ETV Bharat / sports

मयंक यादव चोट के चलते हुए IPL 2025 से बाहर, न्यूजीलैंड के इस तेज गेंदबाज ने किया रिप्लेस - IPL 2025

लखनऊ सुपर जायंट्स को आईपीएल 2025 के दोबारा शुरू होने से पहले बड़ा झटका लगा है. मयंक यादव चोट के चलते बाहर हो गए हैं.

Mayank Yadav
मयंक यादव (IANS)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : May 15, 2025 at 11:45 PM IST

2 Min Read

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 की शुरुआत 17 मई से होने वाली है. उससे पहले टीमों के झटके पर झटके लग रहे हैं. अब इस कड़ी में लखनऊ सुपर जायंट्स का नाम शामिल हो गया है. टीम के सबसे तेज गेंदबाज एक बार फिर चोटिल होने के कारण आईपीएल 2025 के बाकी 17 मैचों में बाहर हो गए हैं.

ये तेज गेंदबाज कोई और नहीं बल्कि भारत के युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव है. वो कुछ समय पहले ही चोट से उभर कर लखनऊ की टीम के साथ जुड़े थे. अब वो बीच आईपीएल में जब टूर्नामेंट स्थगित होने के चलते रुका हुआ है तब एक बार फिर से चोटिल हो गए हैं. यह टीम के लिए काफी निराशाजनक खबर है.

तेज गेंदबाज मयंक यादव पीठ की चोट के कारण शेष सत्र से बाहर हो गए हैं. अब लखनऊ सुपर जायंट्स को उनकी जगह नया खिलाड़ी लेगा. 22 वर्षीय मयंक ने आईपीएल 2024 में अपनी तेज गति और शानदार प्रदर्शन से धमाल मचाया था और कुछ मैच बाद ही चोट के चलते बाहर हो गए थे. इस बार यादव ने केवल दो मैच खेले इससे पहले कि उनका शरीर एक बार फिर से जवाब दे गया.

आईपीएल की ओर से जारी बयान में कहा गया, 'यादव को पीठ में चोट लग गई है और वह शेष सत्र से बाहर हो गए हैं. एलएसजी ने मयंक की जगह न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज विल ओ'रुरके को टीम में शामिल किया है. 22 वर्षीय कीवी खिलाड़ी को ₹3 करोड़ के मूल्य पर अनुबंधित किया गया है'.

लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए यह एक बड़ा झटका है. लखनऊ की टीम प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है. उसके प्लेऑफ में जगह बनाने की संभावनाएं खत्म सी हो चुकी है. लखनऊ ने 11 मैचों में 5 जीत और 6 हार के साथ 10 अंक लेकर 7वें स्थान पर बनी हुई है.

ये खबर भी पढ़ें : IPL फ्रेंचाइजियों को बीसीसीआई का कड़ा फरमान, 26 मई तक करना होगा ये अहम काम

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 की शुरुआत 17 मई से होने वाली है. उससे पहले टीमों के झटके पर झटके लग रहे हैं. अब इस कड़ी में लखनऊ सुपर जायंट्स का नाम शामिल हो गया है. टीम के सबसे तेज गेंदबाज एक बार फिर चोटिल होने के कारण आईपीएल 2025 के बाकी 17 मैचों में बाहर हो गए हैं.

ये तेज गेंदबाज कोई और नहीं बल्कि भारत के युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव है. वो कुछ समय पहले ही चोट से उभर कर लखनऊ की टीम के साथ जुड़े थे. अब वो बीच आईपीएल में जब टूर्नामेंट स्थगित होने के चलते रुका हुआ है तब एक बार फिर से चोटिल हो गए हैं. यह टीम के लिए काफी निराशाजनक खबर है.

तेज गेंदबाज मयंक यादव पीठ की चोट के कारण शेष सत्र से बाहर हो गए हैं. अब लखनऊ सुपर जायंट्स को उनकी जगह नया खिलाड़ी लेगा. 22 वर्षीय मयंक ने आईपीएल 2024 में अपनी तेज गति और शानदार प्रदर्शन से धमाल मचाया था और कुछ मैच बाद ही चोट के चलते बाहर हो गए थे. इस बार यादव ने केवल दो मैच खेले इससे पहले कि उनका शरीर एक बार फिर से जवाब दे गया.

आईपीएल की ओर से जारी बयान में कहा गया, 'यादव को पीठ में चोट लग गई है और वह शेष सत्र से बाहर हो गए हैं. एलएसजी ने मयंक की जगह न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज विल ओ'रुरके को टीम में शामिल किया है. 22 वर्षीय कीवी खिलाड़ी को ₹3 करोड़ के मूल्य पर अनुबंधित किया गया है'.

लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए यह एक बड़ा झटका है. लखनऊ की टीम प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है. उसके प्लेऑफ में जगह बनाने की संभावनाएं खत्म सी हो चुकी है. लखनऊ ने 11 मैचों में 5 जीत और 6 हार के साथ 10 अंक लेकर 7वें स्थान पर बनी हुई है.

ये खबर भी पढ़ें : IPL फ्रेंचाइजियों को बीसीसीआई का कड़ा फरमान, 26 मई तक करना होगा ये अहम काम
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.