नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 की शुरुआत 17 मई से होने वाली है. उससे पहले टीमों के झटके पर झटके लग रहे हैं. अब इस कड़ी में लखनऊ सुपर जायंट्स का नाम शामिल हो गया है. टीम के सबसे तेज गेंदबाज एक बार फिर चोटिल होने के कारण आईपीएल 2025 के बाकी 17 मैचों में बाहर हो गए हैं.
ये तेज गेंदबाज कोई और नहीं बल्कि भारत के युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव है. वो कुछ समय पहले ही चोट से उभर कर लखनऊ की टीम के साथ जुड़े थे. अब वो बीच आईपीएल में जब टूर्नामेंट स्थगित होने के चलते रुका हुआ है तब एक बार फिर से चोटिल हो गए हैं. यह टीम के लिए काफी निराशाजनक खबर है.
Fast and Furious! Kiwi pacer Will O’Rourke joins the Super Giants family! 💙
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) May 15, 2025
He replaces Mayank Yadav who is set to miss the rest of the season due to injury. pic.twitter.com/Gq8YKY8oTs
तेज गेंदबाज मयंक यादव पीठ की चोट के कारण शेष सत्र से बाहर हो गए हैं. अब लखनऊ सुपर जायंट्स को उनकी जगह नया खिलाड़ी लेगा. 22 वर्षीय मयंक ने आईपीएल 2024 में अपनी तेज गति और शानदार प्रदर्शन से धमाल मचाया था और कुछ मैच बाद ही चोट के चलते बाहर हो गए थे. इस बार यादव ने केवल दो मैच खेले इससे पहले कि उनका शरीर एक बार फिर से जवाब दे गया.
आईपीएल की ओर से जारी बयान में कहा गया, 'यादव को पीठ में चोट लग गई है और वह शेष सत्र से बाहर हो गए हैं. एलएसजी ने मयंक की जगह न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज विल ओ'रुरके को टीम में शामिल किया है. 22 वर्षीय कीवी खिलाड़ी को ₹3 करोड़ के मूल्य पर अनुबंधित किया गया है'.
🚨 NEWS 🚨
— IndianPremierLeague (@IPL) May 15, 2025
PBKS, GT, and LSG announce replacements.
All the Details 🔽 #TATAIPL | @PunjabKingsIPL | @gujarat_titans | @LucknowIPL https://t.co/MaAFlKgtcO
लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए यह एक बड़ा झटका है. लखनऊ की टीम प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है. उसके प्लेऑफ में जगह बनाने की संभावनाएं खत्म सी हो चुकी है. लखनऊ ने 11 मैचों में 5 जीत और 6 हार के साथ 10 अंक लेकर 7वें स्थान पर बनी हुई है.