रांचीः आईपीएल 2025 के समापन के बाद महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों अपने घर रांची में सुकून के पल बिता रहे हैं. रांची के धुर्वा स्थित झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (JSCA) स्टेडियम में वे नियमित रूप से पहुंचते हैं, जहां वे जिम में वर्कआउट करते हैं और प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे खिलाड़ियों से मुलाकात करते हैं. धोनी का यह सिलसिला उनके क्रिकेट के प्रति प्रेम और खिलाड़ियों के प्रति मार्गदर्शन की भावना को दर्शाता है.
जेएससीए के अध्यक्ष अजयनाथ शाहदेव से मुलाकात
धोनी ने JSCA के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव से मुलाकात की और उन्हें शुभकामनाएं दीं. दोनों के बीच काफी देर बातचीत हुई, जिससे स्टेडियम का माहौल और भी जीवंत हो गया. खास बात यह है कि धोनी अक्सर खुद अपनी कार या बाइक चलाकर स्टेडियम पहुंचते हैं, जो उनकी सादगी और आम जिंदगी जीने की आदत को स्पष्ट करता है.
इसके अलावा धोनी अपने फार्म हाउस में भी समय बिता रहे हैं, जो रांची के सिमलिया में स्थित है. इस फार्म हाउस में दूध उत्पादन, मछली पालन, बागवानी और साग-सब्जी की खेती की जाती है. धोनी जब भी समय निकाल पाते हैं, वे खुद अपने फार्म की देखभाल करते हैं, जो उनके पर्यावरण और प्रकृति प्रेम को दर्शाता है.
महेंद्र सिंह धोनी का यह सादगीपूर्ण जीवन उनके प्रशंसकों के लिए एक प्रेरणा है. वह क्रिकेट से दूर रहते हुए भी अपनी जड़ों से जुड़े रहते हैं और युवाओं को सही दिशा में मार्गदर्शन देने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं.
महेंद्र सिंह धोनी के एक प्रशंसक कुशमाही ने बताया कि वह लगभग नियमित ही स्टेडियम पहुंच रहे हैं. मंगलवार को भी वह स्टेडियम पहुंचे थे और JSCA के प्रेसिडेंट अजयनाथ शाहदेव के साथ मुलाकात भी की है.
ये भी पढ़ेंः
कैप्टन कूल का नया अंदाज : आईपीएल के बाद अब मछली पकड़ते दिखे धोनी