लखनऊ: आईपीएल 2025 के 26 वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने इकाना स्टेडियम में गुजरात टाइटंस को छह विकेट से हरा दिया है. उन्होंने तीन गेंद शेष रहते 181 रनों के लक्ष्य को 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. निकोलस पूरन के 61 और एडेन मार्करम के 58 रनों की बदौलत एलएसजी ने टूर्नामेंट में अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज की है. जिसके साथ वो अंक तालिका में चार जीत के साथ वो 8 अंक लेकर तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि गुजरात उतने ही अंक के साथ दूसरे नंबर पर है.
निकोलस पूरन और मार्करम की तूफानी बल्लेबाजी
निकोलस पूरने अपने तेजतर्रार अर्धशतकीय पारी में 34 गेंदों में 7 छक्के और एक चौका लगाया. ये उनकी इस टूर्नामेंट में 6 पारियों में चौथा अर्धशतक था. इस से पहले वो 75 (30 गेंद), 70(26), 44(30), 12(6) और 87*(36) रनों की पारी खेल चुके हैं. इस मैच में एडेन मार्करम ने भी शानदार पारी खेली और पूरन-पंत दोनों के साथ 50 रन की साझेदारी करके लखनऊ की जीत को आसान बना दिया, मार्करम ने 31 गेंद में 58 रन बनाए जिसमें 9 चौके और एक छक्का शामिल था. जिसकी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी दिया गया.
THE NICHOLAS POORAN IMPACT IN IPL 2025 NEEDS BIGGER APPRECIATION. 👏pic.twitter.com/c67ZgmP5Ix
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 12, 2025
लखनऊ का घरेलू मैदान पर सबसे बड़ा सफल रन-चेज़
लखनऊ का अपने घरेलू मैदान पर ये सबसे बड़ा सफल रन-चेज़ था. इस के अलावा इस स्टेडियम में टी-20 मैचों में ये दूसरा सबसे बड़ा सफल रन-चेज़ है, पहला सबसे बड़ा सफल रन चेज रॉजस्थान के नाम हैं, जिन्हों ने पिछले साल मेजबान टीम के खिलाफ 197 रन बनाए थे.
ऋषभ पंत ने की ओपनिंग
मिचेल मार्श व्यक्तिगत कारणों से खेल के लिए उपलब्ध नहीं थे, इसलिए ऋषभ पंत ने एडेन मार्करम के साथ पारी की शुरुआत की. पंत को रन बनाने में कठिनाई हो रही थी, जिसकी वजह से वो सिर्फ 18 गेंदों पर 21 रन ही बना सके.
Into the 🔝 4 with a 💥 pic.twitter.com/i0DBazPpjh
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) April 12, 2025
गुजरात टाइटंस की शानदार ओपनिंग साझेदारी
इससे पहले गुजरात टाइटंस ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की और साई सुदर्शन (56 रन, 37 गेंद, 7 चौके, 1 छक्का) और कप्तान शुभमन गिल (60 रन, 38 गेंद, 6 चौके, 1 छक्का) द्वारा दी गई शतकीय साझेदारी की बदौलत लखनऊ सुपर जॉयंट्स के सामने जीत के लिए 181 रनों का लक्ष्य रखा. इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका, नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे, जिस की वजह से गुजरात 20 ओवरों में 6 विकेट पर 180 ही रन बना सका. लखनऊ के लिए शार्दूल ठाकुर और रवि बिश्नोई ने दो-दो, तो दिग्वेश सिंह राठी और आवेश खान ने एक-एक विकेट लिया.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
गुजरात टाइटंस प्लेइंग इलेवन: साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज.
लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेइंग इलेवन: एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), हिम्मत सिंह, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, दिग्वेश सिंह राठी, अवेश खान, रवि बिश्नोई.