लखनऊ: आईपीएल 2025 का 26 वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) और गुजरात टाइटन्स (जीटी) के बीच 12 अप्रैल को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया. इस मैच को लखनऊ की टीम ने गुजरात की टीम को 6 विकेट से हरा दिया. 181 रनों के लक्ष्य को एलएसजी ने तीन गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया.
ऋषभ पंत का खराब प्रदर्शन जारी
इस मैच में एक अनोखी चीज ये देखी गई कि कप्तान ऋषभ पंत एडेन मार्करम के साथ पारी की शुरुआत करने उतरे, क्योंकि मिशेल मार्श अपनी बेटी की तबीयत खराब होने के कारण मैच के लिए उपलब्ध नहीं थे. लेकिन वो एक बार फिर सस्ते में आउट हो गए, और 18 गेंदों में 21 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. पंत आईपीएल 2025 में सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं हैं, उन्होंने चार पारियों में सिर्फ 19 रन बनाए थे.
ऋषभ पंत ने 9 साल बाद पारी की शुरुआत की
बता दें कि ये पंत की आईपीएल करियर में पांचवीं बार ओपनिंग थी, आखिरी बार उन्होंने 2016 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ दिल्ली के लिए ओपनिंग की थी. पंत ने क्रीज पर रहते हुए चार चौके भी लगाए, हालांकि, वे एक बार भी क्रीज पर सहज नहीं दिखे और प्रसिद्ध कृष्णा के खिलाफ बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में कैच आउट हो गए.
Rishabh Pant dismissed for 21 in 18 balls. pic.twitter.com/fu6MMiZXyA
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 12, 2025
लखनऊ ने गुजरात को 6 विकेट से हराया
ऋषभ पंत के खराब फॉर्म जारी रहने के बावजूद लखनऊ, गुजरात को 6 विकेट से हराने में कामयाब रहा. 181 रनों के लक्ष्य को एडेन मार्कराम (31 गेंदों पर 58 रन) और निकोलस पूरन (34 गेंद में 61 रन) की बदौलत आसानी से चेज कर लिया.
इससे पहले, टॉस हारने का बाद साई सुदर्शन (37 गेंदों पर 56 रन) और सुभमन गिल (38 गेंदों पर 60 रन) ने पहली पारी में गुजरात को शानदार शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 121 गेंदों पर 120 रन जोड़े, हालांकि, अच्छी शुरुआत के बावजूद, वे 20 ओवर में 180/6 रन ही बना पाए.