लखनऊ: आईपीएल 2025 का 30वां मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अब से कुछ घंटों बाद खेला जाने वाला है. यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. उससे पहले फैंस के लिए एक निराशाजनक खबर सामने आई है, जो मैच का मजा किरकिरा कर सकती है.
लखनऊ-चेन्नई मैच पर बारिश का साया
इस मैच से शुरू होने से पहले एक वीडियो सामने आया है, यह वीडियो चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में मैदान पर कवर्स लगाते हुए कर्मचारियों को देखा जा सकता है. इसके साथ ही मैदान पर तेज हवाएं चलती हुई वीडियो में दिखाई दे रही हैं. वीडियो में आंधी-तूफानी आता हुआ नजर आ रहा है. ऐसे में अगर लखनऊ में बारिश होती है तो इसका सीधा असर मैच पर पड़ेगा.
All in readiness! 🦁💪#LSGvCSK #WhistlePodu #Yellove 🦁💛 pic.twitter.com/qJUqpLVx9o
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 14, 2025
फैंस को हाथ लग सकती है निराशा
लखनऊ और चेन्नई के इस मैच में बारिश आती है तो फैंस की उम्मीदों के करारा झटका लगेगा, क्योंकि वह मैदान पर मैच देखने के लिए आएंगे और अगर उन्हें मैच देखने के लिए नहीं मिला तो उनके हाथ काफी निराशा लगेगी. इसके साथ ही लखनऊ की टीम जीत का सिलसिला जारी रखना चाहेगी तो वहीं, चेन्नई की टीम भी हार के सिलसिले को तोड़ना चाहेगी. उसके लिए मैच का पूरा होना जरूरी है.
One team in search of a 4⃣th win on the trot 🔝
— IndianPremierLeague (@IPL) April 14, 2025
The other aiming for a strong comeback 👊
Who will emerge victorious? 🤔#TATAIPL | #LSGvCSK | @LucknowIPL | @ChennaiIPL pic.twitter.com/o7m2n0gqBw
LSG vs CSK की संभावित प्लेइंग-11
लखनऊ - मिशेल मार्श, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बदोनी, डेविड मिलर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, प्रिंस यादव
इंपैक्ट प्लेयर: दिग्वेश राठी
चेन्नई - रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे, राहुल त्रिपाठी, शिवम दुबे, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), आर अश्विन, नूर अहमद, मथीशा पथिराना, खलील अहमद.
इंपैक्ट प्लेयर: मुकेश चौधरी/अंशुल काम्बोज