लखनऊ: आईपीएल 2025 के 30वें मैच में चिन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपरजायंट्स इकाना स्टेडियम में आमने सामने थीं. इस मैच में चिन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पहली पारी में आयुष बदोनी को स्टंप आउट करके इतिहास रच दिया.
एमएस धोनी ने आईपीएल में रचा इतिहास
43 वर्षीय धोनी आईपीएल इतिहास में विकेट के पीछे 200 शिकार करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए. धोनी ने आयुष बदोनी को रवींद्र जडेजा की गेंद पर स्टंप करके अपना 200वां शिकार पूरा किया. बदोनी ने 17 गेंदों में 22 रन बनाए थे.
No. 7⃣ 🤝 No. 8⃣
— Sportstar (@sportstarweb) April 14, 2025
A special 200 for MS Dhoni who registered his 200th dismissal in the IPL#LSGvCSK | #IPL2025 pic.twitter.com/aHwiw4b7Mc
आईपीएल में धोनी ने 154 कैच और 46 स्टंपिंग किये
बता दें कि धोनी ने अपने आईपीएल करियर में विकेट के पीछे 154 कैच और 46 स्टंपिंग किये है, और वो 200 शिकार करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए. दूसरे नंबर पर दिनेश कार्तिक हैं, जिन्होंने 182 शिकार किए, जबकि तीसरे नंबर पर एबी डिविलियर्स हैं जिनके नाम 126 शिकार है.
With 154 catches and 46 stumpings, 43-year-old MS Dhoni has become the first player to reach 200 dismissals in IPL history.
— All Cricket Records (@Cric_records45) April 14, 2025
Most Dismissals in IPL History
(Wicketkeeper + Fielder)
200* – MS Dhoni 🇮🇳
182 – Dinesh Karthik 🇮🇳
126 – AB de Villiers 🇿🇦
124 – Robin Uthappa 🇮🇳
118… pic.twitter.com/7KDBHUrDQV
LSG vs CSK: आईपीएल 2025 का 30वां मैच
इस मैच की बात करें तो सीएसके ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, और लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरे 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 166 रन बनाए हैं.
कप्तान ऋषभ पंत ने 49 गेंदों पर 63 रनों की पारी खेलकर एंकर की भूमिका निभाई, जो इस सीजन का उनका पहला अर्धशतक है. मिशेल मार्श ने 25 गेंदों पर 30 रन बनाए. इसके बाद बदोनी ने एक कैमियो (17 गेंदों पर 22 रन) किया. जिसकी बदौलत लखनऊ 166 रन बनाने में कामयाब रहा.