ETV Bharat / sports

LSG vs CSK: एमएस धोनी के प्यार में डूबा लखनऊ, इकाना बना कैप्टन कूल के दीवानों का नया ठिकाना - MS DHONI FANS AT EKANA

CSK FANS AT EKANA: इकाना स्टेडियम में हर तरफ पीली जर्सी की लहरें और धोनी-धोनी के नारों से गूंज उठा.

एमएस धोनी के प्यार में डूबा लखनऊ, इकाना बना कैप्टन कूल के दीवानों का नया ठिकाना
एमएस धोनी के प्यार में डूबा लखनऊ, इकाना बना कैप्टन कूल के दीवानों का नया ठिकाना (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : April 15, 2025 at 12:54 AM IST

3 Min Read

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ एक बार फिर क्रिकेट के 'कैप्टन कूल' महेंद्र सिंह धोनी के रंग में रंगी नजर आई. जहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के एक रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) को 5 विकेट से हरा दिया. मैच में धोनी ने 11 गेंदों पर 26 रनों की पारी खेलकर सबका दिल जीत लिया.

एम एस धोनी के प्यार में डूबा इकाना स्टेडियम
इकाना स्टेडियम में हर तरफ पीली जर्सी की लहरें, धोनी-धोनी के नारे, और उनके एक झलक पाने की बेताबी ने लखनऊ को उत्सव के माहौल में डुबो दिया है. धोनी की दीवानगी का आलम लखनऊ में धोनी का जादू कोई नई बात नहीं है. हर साल जब सीएसके की टीम इकाना स्टेडियम में उतरती है, तो यह नजारा किसी उत्सव से कम नहीं होता.

एमएस धोनी के प्यार में डूबा लखनऊ, इकाना बना कैप्टन कूल के दीवानों का नया ठिकाना
एमएस धोनी के प्यार में डूबा लखनऊ, इकाना बना कैप्टन कूल के दीवानों का नया ठिकाना (Etv Bharat)

धोनी सिर्फ एक खिलाड़ी नहीं, एक इमोशन हैं
इस बार भी कुछ अलग नहीं है. स्टेडियम के बाहर सुबह से ही प्रशंसकों की भीड़ जमा हो गई थी. टिकटों की कालाबाजारी की खबरें सामने आईं, जहां 10,000 रुपये तक की टिकटें बिक रही थीं. कई फैंस ने तो धोनी की तस्वीरों वाले बैनर और टी-शर्ट्स के साथ स्टेडियम का रुख किया. एक प्रशंसक, अमित यादव, ने कहा, धोनी सिर्फ एक खिलाड़ी नहीं, एक भावना हैं. हम लखनऊ में भले एलएसजी को सपोर्ट करते हों, लेकिन धोनी के लिए दिल में अलग जगह है.

सोशल मीडिया पर भी धोनी की दीवानगी
सोशल मीडिया पर भी धोनी की दीवानगी साफ झलक रही है. एक्स पर एक यूजर ने लिखा, "थाला इकाना पहुंच गए हैं. आज लखनऊ में नीली जर्सी से ज्यादा पीली जर्सी दिखेगी.

एमएस धोनी के प्यार में डूबा लखनऊ, इकाना बना कैप्टन कूल के दीवानों का नया ठिकाना
एमएस धोनी के प्यार में डूबा लखनऊ, इकाना बना कैप्टन कूल के दीवानों का नया ठिकाना (Etv Bharat)

5 मैच के बाद सीएसके की कमान धोनी के हाथ में
नियमित कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद धोनी ने हाल ही में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ कप्तानी संभाली थी, और उनकी रणनीति ने सभी का ध्यान खींचा था.

एमएस धोनी के प्यार में डूबा लखनऊ, इकाना बना कैप्टन कूल के दीवानों का नया ठिकाना
एमएस धोनी के प्यार में डूबा लखनऊ, इकाना बना कैप्टन कूल के दीवानों का नया ठिकाना (Etv Bharat)

धोनी के नाम की जर्सी बिकने में दो मिनट भी नहीं लगते
स्टेडियम के आसपास के ढाबों और रेस्तरां में धोनी की तस्वीरें सजी हैं. कई जगहों पर उनके हेलिकॉप्टर शॉट की मूर्तियां और होर्डिंग्स लगाए गए हैं. स्थानीय दुकानदारों ने भी इस मौके को भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. धोनी की जर्सी, टोपी, और बैनर की बिक्री जोरों पर है. एक दुकानदार ने बताया, "धोनी का नाम ही काफी है. उनकी जर्सी बिकने में दो मिनट भी नहीं लगते.

ये भी पढ़ें

LSG vs CSK: चिन्नई ने रोमांचक मुकाबले में लखनऊ को 5 विकेट से हराया, धोनी ने खेली मैच जिताऊं पारी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ एक बार फिर क्रिकेट के 'कैप्टन कूल' महेंद्र सिंह धोनी के रंग में रंगी नजर आई. जहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के एक रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) को 5 विकेट से हरा दिया. मैच में धोनी ने 11 गेंदों पर 26 रनों की पारी खेलकर सबका दिल जीत लिया.

एम एस धोनी के प्यार में डूबा इकाना स्टेडियम
इकाना स्टेडियम में हर तरफ पीली जर्सी की लहरें, धोनी-धोनी के नारे, और उनके एक झलक पाने की बेताबी ने लखनऊ को उत्सव के माहौल में डुबो दिया है. धोनी की दीवानगी का आलम लखनऊ में धोनी का जादू कोई नई बात नहीं है. हर साल जब सीएसके की टीम इकाना स्टेडियम में उतरती है, तो यह नजारा किसी उत्सव से कम नहीं होता.

एमएस धोनी के प्यार में डूबा लखनऊ, इकाना बना कैप्टन कूल के दीवानों का नया ठिकाना
एमएस धोनी के प्यार में डूबा लखनऊ, इकाना बना कैप्टन कूल के दीवानों का नया ठिकाना (Etv Bharat)

धोनी सिर्फ एक खिलाड़ी नहीं, एक इमोशन हैं
इस बार भी कुछ अलग नहीं है. स्टेडियम के बाहर सुबह से ही प्रशंसकों की भीड़ जमा हो गई थी. टिकटों की कालाबाजारी की खबरें सामने आईं, जहां 10,000 रुपये तक की टिकटें बिक रही थीं. कई फैंस ने तो धोनी की तस्वीरों वाले बैनर और टी-शर्ट्स के साथ स्टेडियम का रुख किया. एक प्रशंसक, अमित यादव, ने कहा, धोनी सिर्फ एक खिलाड़ी नहीं, एक भावना हैं. हम लखनऊ में भले एलएसजी को सपोर्ट करते हों, लेकिन धोनी के लिए दिल में अलग जगह है.

सोशल मीडिया पर भी धोनी की दीवानगी
सोशल मीडिया पर भी धोनी की दीवानगी साफ झलक रही है. एक्स पर एक यूजर ने लिखा, "थाला इकाना पहुंच गए हैं. आज लखनऊ में नीली जर्सी से ज्यादा पीली जर्सी दिखेगी.

एमएस धोनी के प्यार में डूबा लखनऊ, इकाना बना कैप्टन कूल के दीवानों का नया ठिकाना
एमएस धोनी के प्यार में डूबा लखनऊ, इकाना बना कैप्टन कूल के दीवानों का नया ठिकाना (Etv Bharat)

5 मैच के बाद सीएसके की कमान धोनी के हाथ में
नियमित कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद धोनी ने हाल ही में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ कप्तानी संभाली थी, और उनकी रणनीति ने सभी का ध्यान खींचा था.

एमएस धोनी के प्यार में डूबा लखनऊ, इकाना बना कैप्टन कूल के दीवानों का नया ठिकाना
एमएस धोनी के प्यार में डूबा लखनऊ, इकाना बना कैप्टन कूल के दीवानों का नया ठिकाना (Etv Bharat)

धोनी के नाम की जर्सी बिकने में दो मिनट भी नहीं लगते
स्टेडियम के आसपास के ढाबों और रेस्तरां में धोनी की तस्वीरें सजी हैं. कई जगहों पर उनके हेलिकॉप्टर शॉट की मूर्तियां और होर्डिंग्स लगाए गए हैं. स्थानीय दुकानदारों ने भी इस मौके को भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. धोनी की जर्सी, टोपी, और बैनर की बिक्री जोरों पर है. एक दुकानदार ने बताया, "धोनी का नाम ही काफी है. उनकी जर्सी बिकने में दो मिनट भी नहीं लगते.

ये भी पढ़ें

LSG vs CSK: चिन्नई ने रोमांचक मुकाबले में लखनऊ को 5 विकेट से हराया, धोनी ने खेली मैच जिताऊं पारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.