ETV Bharat / sports

केएल राहुल को IPL में धमाकेदार प्रदर्शन का मिलेगा इनाम, टीम इंडिया के लिए टी20 फॉर्मेट में होगी वापसी? - IPL 2025

भारत की टी20 टीम में केएल राहुल की वापसी हो सकती है. इसके संकेत आईपीएल 2025 में उनके धमाकेदार प्रदर्शन के बाद मिले हैं.

KL Rahul
केएल राहुल (ANI)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : May 19, 2025 at 8:15 PM IST

2 Min Read

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. राहुल को भारतीय क्रिकेट टीम के लिए टी20 फॉर्मेट में वापसी हो सकती है. उन्हें आईपीएल 2025 में बल्ले के साथ धमाकेदार प्रदर्शन करने का इनाम मिल सकता है. केएल राहुल आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने रविवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलते हुए शतक ठोका था.

राहुल ने पारी की शुरुआत करते हुए 65 गेंदों में 14 चौकों और 4 छक्कों के साथ 112 रनों की नाबाद पारी खेली. उनके इस धमाकेदार प्रदर्शन के बाद कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि राहुल की भारत की टी20 टीम में वापसी हो सकती है. यह खबर तब आई है जब भारत और श्रीलंका की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2026 खेला जाना है.

केएल राहुल ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल के बाद भारत की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है. इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से हारने के बाद केएल राहुल, विराट कोहली और रोहित शर्मा की उस समय टी20 क्रिकेट से छुट्टी कर दी गई थी. इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए रोहित और विराट की टीम में वापसी हुई लेकिन राहुल को मौका नहीं मिला.

अब 2026 टी20 वर्ल्ड कप से पहले केएल राहुल को टीम इंडिया में टी20 फॉर्मेट के लिए शामिल करने की खबरें सामने आईं हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद केएल राहुल की बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में वापसी की संभावना है.

केएल राहुल ने भारत के लिए टी-20 फॉर्मेट में 72 मैचों की 68 पारियों में 2 शतक और 22 अर्धशतकों की मदद से 2265 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 199 चौके और 99 छक्के निकले हैं. इसके साथ ही उन्होंने आईपीएल 143 मैचों में 134 पारियों 5 शतक और 40 अर्धशतकों के साथ 5176 रन बनाए हैं.

ये खबर भी पढ़ें : भारत-पाक तनाव के कारण BCCI के एशिया कप से हटने की खबरें निकलीं गलत, बीसीसीआई सचिव ने स्थिति की साफ

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. राहुल को भारतीय क्रिकेट टीम के लिए टी20 फॉर्मेट में वापसी हो सकती है. उन्हें आईपीएल 2025 में बल्ले के साथ धमाकेदार प्रदर्शन करने का इनाम मिल सकता है. केएल राहुल आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने रविवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलते हुए शतक ठोका था.

राहुल ने पारी की शुरुआत करते हुए 65 गेंदों में 14 चौकों और 4 छक्कों के साथ 112 रनों की नाबाद पारी खेली. उनके इस धमाकेदार प्रदर्शन के बाद कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि राहुल की भारत की टी20 टीम में वापसी हो सकती है. यह खबर तब आई है जब भारत और श्रीलंका की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2026 खेला जाना है.

केएल राहुल ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल के बाद भारत की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है. इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से हारने के बाद केएल राहुल, विराट कोहली और रोहित शर्मा की उस समय टी20 क्रिकेट से छुट्टी कर दी गई थी. इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए रोहित और विराट की टीम में वापसी हुई लेकिन राहुल को मौका नहीं मिला.

अब 2026 टी20 वर्ल्ड कप से पहले केएल राहुल को टीम इंडिया में टी20 फॉर्मेट के लिए शामिल करने की खबरें सामने आईं हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद केएल राहुल की बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में वापसी की संभावना है.

केएल राहुल ने भारत के लिए टी-20 फॉर्मेट में 72 मैचों की 68 पारियों में 2 शतक और 22 अर्धशतकों की मदद से 2265 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 199 चौके और 99 छक्के निकले हैं. इसके साथ ही उन्होंने आईपीएल 143 मैचों में 134 पारियों 5 शतक और 40 अर्धशतकों के साथ 5176 रन बनाए हैं.

ये खबर भी पढ़ें : भारत-पाक तनाव के कारण BCCI के एशिया कप से हटने की खबरें निकलीं गलत, बीसीसीआई सचिव ने स्थिति की साफ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.