नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. राहुल को भारतीय क्रिकेट टीम के लिए टी20 फॉर्मेट में वापसी हो सकती है. उन्हें आईपीएल 2025 में बल्ले के साथ धमाकेदार प्रदर्शन करने का इनाम मिल सकता है. केएल राहुल आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने रविवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलते हुए शतक ठोका था.
राहुल ने पारी की शुरुआत करते हुए 65 गेंदों में 14 चौकों और 4 छक्कों के साथ 112 रनों की नाबाद पारी खेली. उनके इस धमाकेदार प्रदर्शन के बाद कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि राहुल की भारत की टी20 टीम में वापसी हो सकती है. यह खबर तब आई है जब भारत और श्रीलंका की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2026 खेला जाना है.
KL 2.0 is here and he is ours 💙❤️pic.twitter.com/7JqraxkEGp
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) May 18, 2025
केएल राहुल ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल के बाद भारत की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है. इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से हारने के बाद केएल राहुल, विराट कोहली और रोहित शर्मा की उस समय टी20 क्रिकेट से छुट्टी कर दी गई थी. इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए रोहित और विराट की टीम में वापसी हुई लेकिन राहुल को मौका नहीं मिला.
अब 2026 टी20 वर्ल्ड कप से पहले केएल राहुल को टीम इंडिया में टी20 फॉर्मेट के लिए शामिल करने की खबरें सामने आईं हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद केएल राहुल की बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में वापसी की संभावना है.
🚨 KL RAHUL IN INDIAN T20 TEAM 🚨
— Tanuj (@ImTanujSingh) May 19, 2025
- KL Rahul is likely to comeback in Team India for the T20I series against Bangladesh series after his terrific performance in this IPL. (Gaurav Gupta/TOI). pic.twitter.com/6v9EAvYmKA
केएल राहुल ने भारत के लिए टी-20 फॉर्मेट में 72 मैचों की 68 पारियों में 2 शतक और 22 अर्धशतकों की मदद से 2265 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 199 चौके और 99 छक्के निकले हैं. इसके साथ ही उन्होंने आईपीएल 143 मैचों में 134 पारियों 5 शतक और 40 अर्धशतकों के साथ 5176 रन बनाए हैं.