नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 60वें मैच में रविवार को दिल्ली कैपिटल्स को होम ग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम में गुजरात टाइटन्स से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बावजूद कैपिटल्स के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल ने इतिहास रच दिया. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने टी20 क्रिकेट में विराट कोहली का ऐतिहासिक रिकॉर्ड तोड़कर एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम दर्ज की.
केएल राहुल ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड
गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मैच के दौरान राहुल ने नाबाद शतक ठोककर टी20 क्रिकेट में 8000 रन बनाने के साथ ही अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज की. 33 वर्षीय राहुल सबसे तेज 8000 टी20 रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में 8000 रन बनाने के लिए केवल 224 पारियां खेलीं, जबकि कोहली ने 243 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था.
KL’s calm but he’s also fastttt 💨 pic.twitter.com/qJuosWEZnO
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) May 18, 2025
साथ ही केएल राहुल वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर क्रिस गेल (213 पारी) और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम (218 पारी) के बाद इस मुकाम तक पहुंचने वाले दुनिया के तीसरे सबसे तेज बल्लेबाज बन गए हैं.
टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 8000 रन बनाने वाले बल्लेबाज :-
- क्रिस गेल: 213 पारी
- बाबर आजम: 218 पारी
- केएल राहुल: 224 पारी
- विराट कोहली: 243 पारी
- मोहम्मद रिजवान: 244 पारी
केएल राहुल ने जड़ा तूफानी शतक
बता दें कि, जीटी के खिलाफ इस मैच से पहले केएल राहुल को 8000 रन बनाने के लिए सिर्फ 33 रन की जरूरत थी. हालांकि, इस मैच में केएल राहुल ने नाबाद शतक जड़ा. राहुल ने 65 गेंदों में 112 रनों की तूफानी शतकीय पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 14 चौके और 4 छक्के ठोंके.
💯 reasons why KL Rahul is a big match player 🫡
— IndianPremierLeague (@IPL) May 18, 2025
His majestic ton keeps the momentum running for #DC 💪
Updates ▶ https://t.co/4flJtatmxc #TATAIPL | #DCvGT | @DelhiCapitals | @klrahul pic.twitter.com/VnbvyTZ2Dw
कैसा रहा DC vs GT मैच का हाल?
केएल राहुल की ताबड़तोड़ शतकीय पारी की मदद से दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए (199/3) का विशाल स्कोर बनाया. डीसी द्वारा दिए गए 200 रन के लक्ष्य के जवाब में गुजरात टाइटन्स ने 19 ओवर में 205 रन बनाकर 10 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की. जीटी के कप्तान शुभमन गिल (93) रन बनाकर नॉटआउट रहे. वहीं, सलामी बल्लेबाज साईं सुदर्शन ने 61 गेंद में 108 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेलकर जीत के साथ अपनी टीम को प्लेऑफ का टिकट दिला दिया.
An exhibition of class and supremacy 😍
— IndianPremierLeague (@IPL) May 18, 2025
For his scintillating unbeaten 𝙏𝙊𝙉, Sai Sudharsan is the Player of the Match 🔥
Relive his impactful performance ▶️ https://t.co/NKTW0zjiMh #TATAIPL | #DCvGT | @gujarat_titans | @sais_1509 pic.twitter.com/G4k2JUbjOe