ETV Bharat / sports

कायरन पोलार्ड ने रचा इतिहास, टी20 क्रिकेट में ये कीर्तिमान रचने वाले बने दुनिया के पहले खिलाड़ी - MLC 2025

कायरन पोलार्ड ने इतिहास रचा दिया है. उन्होंने ऐसा कुछ कर दिखाया है जो टी20 क्रिकेट में आज तक कोई दूसरा खिलाड़ी नहीं कर पाया.

Kieron Pollard
कायरन पोलार्ड (ANI)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : June 24, 2025 at 7:29 PM IST

Updated : June 24, 2025 at 7:36 PM IST

3 Min Read

नई दिल्ली: क्रिकेट के मैदान पर खिलाड़ी अक्सर कीर्तिमान रचते हुए नजर आते हैं. आज हम आपको एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने वाले हैं जो कोच भी है और क्रिकेटर भी है, जिसने टी20 क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. उनसे मैदान पर कदम रखते ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर कायरन पोलार्ड है, जो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजी कोच की भूमिका में नजर आते हैं. इसके साथ वो कई अलग-अलग देशों की टी20 क्रिकेट लीग में खेलते हुए नजर आते हैं. इस समय पोलार्ड संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएसए) द्वारा आयोजित मेजर लीग क्रिकेट में खेलते हुए नजर आ रहे हैं.

मेजर लीग क्रिकेट 2025 में कायरन पोलार्ड निकोलस पूरन की कप्तानी वाली एमआई न्यूयॉर्क के लिए खेल रहे हैं. पोलार्ड ने आज यानी 24 जून (मंगलवार) को सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न के खिलाफ मैच में मैदान पर उतरते ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

कायरन पोलार्ड ने रचा टी20 क्रिकेट में इतिहास

कायरन पोलार्ड टी20 क्रिकेट में 700 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं. एमआई न्यूयॉर्क की तरफ से सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न के खिलाफ फील्डिंग करने के लिए मैदान पर उतरने के साथ ही उन्होंने यह कीर्तिमान अपने नाम कर लिया. पोलार्ड टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी भी हैं.

पोलार्ड ने 2006 से लेकर 2025 तक 700 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 13668 रन निकले हैं. उन्होंने 1 शतक भी लगाया है. उनका बेस्ट स्कोर 104 रहा है. इसके साथ ही उनके नाम 328 विकेट भी दर्ज हैं. पोलार्ड ने वेस्टइंडीज के लिए 101 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच भी खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1569 रन बनाए हैं और 42 विकेट भी लिए हैं.

पोलार्ड के अलावा ड्वेन ब्रावो ने 557 टी20 मैच खेले हैं और वो दूसरे सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने वाले खिलाड़ी है. उनके बाद सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने वाले खिलाड़ी पाकिस्तान के शोएब मलिक है, जो 557 मैचों के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद हैं. आंद्रे रसेल (556) चौथे और सुनील नरेन (551) पांचवें स्थान पर हैं.

कैसा रहा मैच का हाल

एमआई न्यूयॉर्क और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न के बीच खेले गए मैच में कायरन पोलार्ड ने 16 बॉल में 3 चौके और 2 छक्कों के साथ 34 रनों की पारी खेली. उन्होंने 3 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. इस मैच में यूनिकॉर्न ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 264 रन बनाए. एमआई न्यूयॉर्क लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 199 रन बना पाई और 47 रनों से मैच हार गई.

ये खबर भी पढ़ें : भारत के एक और बल्लेबाज ने इंग्लैंड में बिखेरा जलवा, डेब्यू पर शतक लगाकर टीम इंडिया के लिए ठोकी दावेदारी

नई दिल्ली: क्रिकेट के मैदान पर खिलाड़ी अक्सर कीर्तिमान रचते हुए नजर आते हैं. आज हम आपको एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने वाले हैं जो कोच भी है और क्रिकेटर भी है, जिसने टी20 क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. उनसे मैदान पर कदम रखते ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर कायरन पोलार्ड है, जो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजी कोच की भूमिका में नजर आते हैं. इसके साथ वो कई अलग-अलग देशों की टी20 क्रिकेट लीग में खेलते हुए नजर आते हैं. इस समय पोलार्ड संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएसए) द्वारा आयोजित मेजर लीग क्रिकेट में खेलते हुए नजर आ रहे हैं.

मेजर लीग क्रिकेट 2025 में कायरन पोलार्ड निकोलस पूरन की कप्तानी वाली एमआई न्यूयॉर्क के लिए खेल रहे हैं. पोलार्ड ने आज यानी 24 जून (मंगलवार) को सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न के खिलाफ मैच में मैदान पर उतरते ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

कायरन पोलार्ड ने रचा टी20 क्रिकेट में इतिहास

कायरन पोलार्ड टी20 क्रिकेट में 700 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं. एमआई न्यूयॉर्क की तरफ से सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न के खिलाफ फील्डिंग करने के लिए मैदान पर उतरने के साथ ही उन्होंने यह कीर्तिमान अपने नाम कर लिया. पोलार्ड टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी भी हैं.

पोलार्ड ने 2006 से लेकर 2025 तक 700 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 13668 रन निकले हैं. उन्होंने 1 शतक भी लगाया है. उनका बेस्ट स्कोर 104 रहा है. इसके साथ ही उनके नाम 328 विकेट भी दर्ज हैं. पोलार्ड ने वेस्टइंडीज के लिए 101 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच भी खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1569 रन बनाए हैं और 42 विकेट भी लिए हैं.

पोलार्ड के अलावा ड्वेन ब्रावो ने 557 टी20 मैच खेले हैं और वो दूसरे सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने वाले खिलाड़ी है. उनके बाद सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने वाले खिलाड़ी पाकिस्तान के शोएब मलिक है, जो 557 मैचों के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद हैं. आंद्रे रसेल (556) चौथे और सुनील नरेन (551) पांचवें स्थान पर हैं.

कैसा रहा मैच का हाल

एमआई न्यूयॉर्क और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न के बीच खेले गए मैच में कायरन पोलार्ड ने 16 बॉल में 3 चौके और 2 छक्कों के साथ 34 रनों की पारी खेली. उन्होंने 3 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. इस मैच में यूनिकॉर्न ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 264 रन बनाए. एमआई न्यूयॉर्क लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 199 रन बना पाई और 47 रनों से मैच हार गई.

ये खबर भी पढ़ें : भारत के एक और बल्लेबाज ने इंग्लैंड में बिखेरा जलवा, डेब्यू पर शतक लगाकर टीम इंडिया के लिए ठोकी दावेदारी
Last Updated : June 24, 2025 at 7:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.