नई दिल्ली: क्रिकेट के मैदान पर खिलाड़ी अक्सर कीर्तिमान रचते हुए नजर आते हैं. आज हम आपको एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने वाले हैं जो कोच भी है और क्रिकेटर भी है, जिसने टी20 क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. उनसे मैदान पर कदम रखते ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर कायरन पोलार्ड है, जो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजी कोच की भूमिका में नजर आते हैं. इसके साथ वो कई अलग-अलग देशों की टी20 क्रिकेट लीग में खेलते हुए नजर आते हैं. इस समय पोलार्ड संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएसए) द्वारा आयोजित मेजर लीग क्रिकेट में खेलते हुए नजर आ रहे हैं.
मेजर लीग क्रिकेट 2025 में कायरन पोलार्ड निकोलस पूरन की कप्तानी वाली एमआई न्यूयॉर्क के लिए खेल रहे हैं. पोलार्ड ने आज यानी 24 जून (मंगलवार) को सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न के खिलाफ मैच में मैदान पर उतरते ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
कायरन पोलार्ड ने रचा टी20 क्रिकेट में इतिहास
कायरन पोलार्ड टी20 क्रिकेट में 700 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं. एमआई न्यूयॉर्क की तरफ से सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न के खिलाफ फील्डिंग करने के लिए मैदान पर उतरने के साथ ही उन्होंने यह कीर्तिमान अपने नाम कर लिया. पोलार्ड टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी भी हैं.
Two ACL injuries, multiple muscle injuries, but nothing ain't stopping the Big Man! 💙🫡
— MI New York (@MINYCricket) June 24, 2025
Kieron Pollard speaks on his milestone T20 match 7️⃣0️⃣0️⃣*. Watch ➡️ https://t.co/G5Qasqc4zR#OneFamily #MINewYork #MLC #MINYvSFU pic.twitter.com/cNu5BZXhwg
पोलार्ड ने 2006 से लेकर 2025 तक 700 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 13668 रन निकले हैं. उन्होंने 1 शतक भी लगाया है. उनका बेस्ट स्कोर 104 रहा है. इसके साथ ही उनके नाम 328 विकेट भी दर्ज हैं. पोलार्ड ने वेस्टइंडीज के लिए 101 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच भी खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1569 रन बनाए हैं और 42 विकेट भी लिए हैं.
पोलार्ड के अलावा ड्वेन ब्रावो ने 557 टी20 मैच खेले हैं और वो दूसरे सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने वाले खिलाड़ी है. उनके बाद सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने वाले खिलाड़ी पाकिस्तान के शोएब मलिक है, जो 557 मैचों के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद हैं. आंद्रे रसेल (556) चौथे और सुनील नरेन (551) पांचवें स्थान पर हैं.
कैसा रहा मैच का हाल
एमआई न्यूयॉर्क और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न के बीच खेले गए मैच में कायरन पोलार्ड ने 16 बॉल में 3 चौके और 2 छक्कों के साथ 34 रनों की पारी खेली. उन्होंने 3 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. इस मैच में यूनिकॉर्न ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 264 रन बनाए. एमआई न्यूयॉर्क लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 199 रन बना पाई और 47 रनों से मैच हार गई.
We will be back stronger. #OneFamily #MINewYork #MLC #MINYvSFU pic.twitter.com/JgX0qCxE2K
— MI New York (@MINYCricket) June 24, 2025