ETV Bharat / sports

CSK और RR को आईपीएल शुरू होने से पहले लगा तगड़ा झटका, जानिए पूरा मामला - IPL 2025

IPL 2025 के बाकी बचे हुए मैचों से पहले ही चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमों को बड़ा झटका लगा है.

CSK AND RR
चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी (IANS)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : May 14, 2025 at 11:26 PM IST

2 Min Read

नई दिल्ली: आईपीएल 2025 की 17 मई से फिर से शुरुआत होने वाली है. उससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका लगा है. दरअसल 9 मई को जब आईपीएल को भारत-पाकिस्तान तनाव के बाद एक हफ्ते के लिए स्थगित किया गया तो विदेशी खिलाड़ी अपने-अपने देश लौट गए. इसके बाद जब आईपीएल फिर से शुरू होने वाला है तो कुछ खिलाड़ी वापस नहीं आ रहे हैं.

इन खिलाड़ियों में चेन्नई सुपर किंग्स के 2 खिलाड़ी और राजस्थान रॉयल्स के 1 मैच विनर खिलाड़ी शामिल हैं. इन खिलाड़ियों का भारत वापस न लौटना और आईपीएल के बाकी मैचों में हिस्सा न लेना राजस्थान और चेन्नई की टीमों के लिए बड़ा झटका है. क्रिकबज की रिपोर्ट की मानें तो चेन्नई सुपर किंग्स के सैम कुरेन और जेमी ओवरटन वापस नहीं आने वाले हैं. वहीं राजस्थान के जोफ्रा आर्चर भी वापस नहीं आने वाले हैं.

दरअसल, ये तीन खिलाड़ी इंग्लैंड के हैं और इंग्लैंड क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज के साथ 29 मई से 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. ऐसे में इन खिलाड़ियों का आना संभव नहीं है. बता दें कि पहले आईपीएल 2025 का समापन 25 मार्च को होने वाला था जिससे ये खिलाड़ी इस सीरीज के लिए और नेशनल ड्यूटी के लिए पूरी तरह फ्री होते लेकिन अब जब आईपीएल का समापन 3 जून को होगा तो ये खिलाड़ी अपने नेशनल ड्यूटी को पहले चुन रहे हैं.

गुजरात टाइटंस के स्टार बैटर जोस बटलर भी 25 मई तक ही मौजूद रहेंगे. इसके अलावा इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के वह सभी खिलाड़ी 25 मई के बाद वापस लौट जाएंगे और प्लेऑफ का हिस्सा नहीं बन पाएंगे जो इस सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे. बात करें सैम कुरेन, जेमी ओवरटन और जोफ्रा आर्चर की तो उनकी टीमें पहले ही प्लेऑफ से बाहर हो चुकी हैं.

ये खबर भी पढ़ें : भारत पाक युद्ध के कारण IPL 2025 के नियम में किया गया बड़ा बदलाव, टीम मालिकों की टेंशन होगी खत्म

नई दिल्ली: आईपीएल 2025 की 17 मई से फिर से शुरुआत होने वाली है. उससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका लगा है. दरअसल 9 मई को जब आईपीएल को भारत-पाकिस्तान तनाव के बाद एक हफ्ते के लिए स्थगित किया गया तो विदेशी खिलाड़ी अपने-अपने देश लौट गए. इसके बाद जब आईपीएल फिर से शुरू होने वाला है तो कुछ खिलाड़ी वापस नहीं आ रहे हैं.

इन खिलाड़ियों में चेन्नई सुपर किंग्स के 2 खिलाड़ी और राजस्थान रॉयल्स के 1 मैच विनर खिलाड़ी शामिल हैं. इन खिलाड़ियों का भारत वापस न लौटना और आईपीएल के बाकी मैचों में हिस्सा न लेना राजस्थान और चेन्नई की टीमों के लिए बड़ा झटका है. क्रिकबज की रिपोर्ट की मानें तो चेन्नई सुपर किंग्स के सैम कुरेन और जेमी ओवरटन वापस नहीं आने वाले हैं. वहीं राजस्थान के जोफ्रा आर्चर भी वापस नहीं आने वाले हैं.

दरअसल, ये तीन खिलाड़ी इंग्लैंड के हैं और इंग्लैंड क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज के साथ 29 मई से 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. ऐसे में इन खिलाड़ियों का आना संभव नहीं है. बता दें कि पहले आईपीएल 2025 का समापन 25 मार्च को होने वाला था जिससे ये खिलाड़ी इस सीरीज के लिए और नेशनल ड्यूटी के लिए पूरी तरह फ्री होते लेकिन अब जब आईपीएल का समापन 3 जून को होगा तो ये खिलाड़ी अपने नेशनल ड्यूटी को पहले चुन रहे हैं.

गुजरात टाइटंस के स्टार बैटर जोस बटलर भी 25 मई तक ही मौजूद रहेंगे. इसके अलावा इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के वह सभी खिलाड़ी 25 मई के बाद वापस लौट जाएंगे और प्लेऑफ का हिस्सा नहीं बन पाएंगे जो इस सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे. बात करें सैम कुरेन, जेमी ओवरटन और जोफ्रा आर्चर की तो उनकी टीमें पहले ही प्लेऑफ से बाहर हो चुकी हैं.

ये खबर भी पढ़ें : भारत पाक युद्ध के कारण IPL 2025 के नियम में किया गया बड़ा बदलाव, टीम मालिकों की टेंशन होगी खत्म
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.