नई दिल्ली: अरुण जेटली स्टेडियम, नई दिल्ली में रविवार को दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2025 के मुकाबले में मैदान पर एक तीखी नोकझोंक देखने को मिली. इस मैच के दौरान मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और दिल्ली कैपिटल्स के स्टार बल्लेबाज करुण नायर बीच मैदान पर तीखी बहस हुई, लेकिन जिस बात ने फैंस का सबसे ज्यादा ध्यान खींचा, वह था पूर्व MI कप्तान रोहित शर्मा का इस घटना पर रिएक्शन.
बुमराह-नायर के बीच हुई तीखी बहस
मैच के दौरान, 22 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा करने के लिए बुमराह की गेंद पर 2 छक्के और 1 चौका लगाने के बाद, नायर डबल रन लेते समय गेंदबाज से टकरा गए. इस घटना के बाद दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हुई, जिसमें बुमराह काफी गुस्से में दिखे.
The average Delhi vs Mumbai debate in comments section 🫣
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 13, 2025
Don't miss @ImRo45 's reaction at the end 😁
Watch the LIVE action ➡ https://t.co/QAuja88phU#IPLonJioStar 👉 #DCvMI | LIVE NOW on Star Sports Network & JioHotstar! pic.twitter.com/FPt0XeYaqS
नायर द्वारा अपनी बात समझाने के बाद तनाव कम हुआ और बाद में उन्हें MI के कप्तान हार्दिक पांड्या से बात करते हुए देखा गया. इस ड्रामे के बीच, रोहित का फनी रिएक्शन का वीडियो वायरल हो गया, जिसने इस घटना को और भी मजेदार बना दिया.
रोहित शर्मा ने लिए लड़ाई के मजे
रोहित को इस घटना को देखते हुए कुछ कहते हुए देखा गया, इस दौरान वह एक शरारती मुस्कान दे रहे थे और अपना सिर हिला रहे थे. जैसे ही इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, नेटिजन्स ने रोहित के इस मजेदार रिएक्शन को लेकर कमेंट करने शुरू कर दिए.
THE REACTION OF ROHIT SHARMA DURING THIS WAS ICONIC. 🤣pic.twitter.com/L7G2fPWwAW
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 13, 2025
फैंस ने किए मजेदार कमेंट
रोहित के इस रिएक्शन पर- एक यूजर ने लिखा, 'रोहित शर्मा अपनी प्रतिक्रियाओं से कभी निराश नहीं करते'. एक अन्य ने टिप्पणी की, 'क्या पागलपन भरा रिएक्शन है. वहीं, एक प्रशंसक ने लिखा, 'रोहित शर्मा रोहित शर्मा हैं'. एक अन्य फैन ने रोहित के रिएक्शन को विराट कोहली के अर्धशतक से भी बेहतर बताया, जबकि एक अन्य ने कहा, 'वह मैदान पर अपने समय का आनंद ले रहे हैं'.
Making an IMPACT with INTENT 👊
— IndianPremierLeague (@IPL) April 13, 2025
Karun Nair takes on Jasprit Bumrah to reach his #TATAIPL FIFTY after 7⃣ years 💙
Updates ▶ https://t.co/sp4ar866UD#DCvMI | @DelhiCapitals pic.twitter.com/C7a59EkjxD
कैसा रहा DC vs MI मैच का हाल ?
मैच की बात करें तो, मुंबई इंडियंस ने रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 12 रनों हराकर उसे विजयी अभियान को 4 लगातार जीत के बाद रोक दिया. सीजन का अपना पहला IPL मैच खेल रहे नायर ने कैपिटल्स के सर्वाधिक 89 रनों की शानदार पारी खेली.
A FIGHTBACK FOR THE AGES! 💙
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 13, 2025
Delhi Capitals lost 5 wickets for just 33 runs after Karun Nair’s 83, as Mumbai Indians return to winning ways by ending DC’s unbeaten run! 👏
Next up on #IPLonJioStar 👉 #LSGvCSK | MON, 14th APR, 6:30 PM LIVE on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi &… pic.twitter.com/o4haVw6nu8
आशुतोष शर्मा और विप्रज निगम ने आखिरी ओवरों में निराश किया और मुंबई इंडियंस की बेहतरीन फील्डिंग और गेंदबाजी के साथ-साथ 13वें ओवर के बाद बॉल चेंज ने मेजबान टीम को 19 ओवर में 193 रन पर ऑल आउट कर सीजन की अपनी दूसरी जीत दर्ज की.