नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मंगलवार देर रात चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की अंतिम टीम का ऐलान किया. इस प्रतिष्ठित मेगा इंवेट से पहले भारतीय क्रिकेट फैंस को एक बड़ा झटका लगा क्योंकि दाएं हाथ के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं.
बुमराह बाहर, राणा टीम में शामिल
भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए हैं, जिसकी मेजबानी पाकिस्तान करेगा. हालांकि, भारत अपने सभी मैच दुबई, संयुक्त अरब अमीरात में खेलेगा. पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली 5 सदस्यीय राष्ट्रीय चयन समिति ने इस बड़े इवेंट के लिए बुमराह की जगह दाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को टीम में शामिल किया है.
🚨 JASPRIT BUMRAH RULED OUT OF 2025 CHAMPIONS TROPHY. 🚨
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 11, 2025
📢 Harshit Rana and Chakravarthy have replaced Bumrah and Jaiswal in the squad.
⚠️ Siraj, Dube and Jaiswal will be in the reserves list. pic.twitter.com/XDLt0rDT7H
बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने मीडिया को दिए बयान में कहा, 'तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ के निचले हिस्से में चोट के कारण आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए हैं. पुरुष चयन समिति ने बुमराह की जगह हर्षित राणा को टीम में शामिल किया है'.
जायसवाल की जगह चक्रवर्ती को मौका
राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने हाल ही में वनडे में डेब्यू करने वाले मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को भी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में शामिल किया है. रिकॉर्ड के लिए, चक्रवर्ती सर फारुख इंजीनियर के बाद वनडे में डेब्यू करने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज भारतीय बन गए हैं.
INDIAN CHAMPIONS TROPHY CHANGES:
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 11, 2025
- Harshit replaces Bumrah.
- Varun replaces Jaiswal. pic.twitter.com/8ncL9Cax8B
घरेलू सर्किट में तमिलनाडु के लिए खेलने वाले चक्रवर्ती ने धमाकेदार ओपनर यशस्वी जायसवाल की जगह ली है, जिन्हें बीसीसीआई द्वारा घोषित चैंपियंस ट्रॉफी की अनंतिम टीम में शामिल किया गया था. इस बात की बहुत संभावना है कि दुबई में पिचों की प्रकृति को देखते हुए, जो स्पिनरों की मदद कर सकती हैं, चक्रवर्ती को टीम में शामिल किया गया हो.
सैकिया ने कहा, 'टीम इंडिया ने वरुण चक्रवर्ती को भी टीम में शामिल किया है. यह स्पिनर युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की जगह लेंगे, जिन्हें शुरू में अनंतिम टीम में शामिल किया गया था'.
शमी संभालेंगे तेज गेंदबाजी की कमान
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में तेज गेंदबाजी की कमान मोहम्मद शमी के हाथों में होगी. जिन्हें अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और हार्दिक पांड्या का साथ मिलेगा.
🚨 NEWS 🚨
— BCCI (@BCCI) February 11, 2025
Fast bowler Jasprit Bumrah has been ruled out of the 2025 ICC Champions Trophy due to a lower back injury. Harshit Rana named replacement.
Other squad updates 🔽 #TeamIndia | #ChampionsTrophy https://t.co/RML5I79gKL
ICC चैंपियंस ट्रॉफी, 2025 के लिए भारत की अंतिम टीम :-
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेट कीपर), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती.
नॉन ट्रैवलिंग सबस्टिट्यूट : यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे. ये तीनों खिलाड़ी टीम के साथ ट्रैवल नहीं करेंगे और जरूरत पड़ने पर दुबई जाएंगे.