ETV Bharat / sports

BCCI और चयनकर्ताओं ने जिसे किया दरकिनार, उस बल्लेबाज ने इंग्लैंड में मचा दिया हाहाकार, खेली धमाकेदार पारी - COUNTY CHAMPIONSHIP

भारतीय बल्लेबाज ने नॉटिंघमशायर की ओर से खेलते हुए यॉर्कशायर के खिलाफ डेब्यू मैच में तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया है.

Indian Cricket Team Players
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी (IANS)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : June 23, 2025 at 6:17 PM IST

3 Min Read

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और चयनकर्ताओं द्वारा जिस खिलाड़ी को दरकिनार किया गया. अब उसी ने इंग्लैंड में बल्ले के साथ तूफान मचा दिया है. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन हैं. उन्होंने इंग्लैंड में तूफानी अर्धशतकीय पारी खेलकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.

ईशान किशन ने खेली शानदार अर्धशतकीय पारी

ईशान किशन ने काउंटी चैंपियनशिप (काउंटी क्रिकेट) में नॉटिंघमशायर के लिए डेब्यू किया और अपने डेब्यू मैच में अर्धशतकीय पारी खेली. ईशान ने 98 गेंदों में 12 चौके और 1 छक्के के साथ 87 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. वो शतक लगाने से मात्र 13 रनों से चूक गए. नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेले जा रहे इस 4 दिवसीय मैच में ईशान ने विरोधी टीम के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की और शानदार पारी खेली.

नॉटिंघमशायर और यॉर्कशायर के बीच काउंटी क्रिकेट का मैच खेला जा रहा है. इस में नॉटिंघमशायर की ओर से नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने के लिए आए ईशान किशन ने अपनी टीम को 350 के पार पहुंचाया. इससे पहले उन्होंने 22 जून को अपना काउंटी क्रिकेट डेब्यू किया था. इस मैच में दूसरे दिन लंच तक नॉटिंघमशायर ने 8 विकेट खोकर 453 रन बना लिए हैं.

बीसीसीआई और चयनकर्ताओं ने किया दरकिनार

भारत के लिए ईशान किशन ने अपना अंतिम मैच 2023 में खेला था. उन्हें आखिरी बार नवंबर 2023 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुई टी20 सीरीज में खेलते हुए देखा गया था. टीम इंडिया में जितेश शर्मा को बतौर विकेटकीपर मौका मिला तो ईशान को प्लेइंग-11 से बाहर होना पड़ गया.

इसके बाद वह निजी कारणों से साल के अंत में दक्षिण अफ्रीका दौरे से हट गए थे. उन्होंने मानसिक थकान का हवाला देते हुए टीम से बाहर होकर आराम करने का फैसला किया. इससे पहले उन्हें लगातार भारतीय टीम में तो जगह मिल रही थी लेकिन प्लेइंग-11 में मौका नहीं मिल पा रहा था, जिससे वो परेशान थे. इसके बाद उन्हें भारतीय टीम से ड्रॉप कर दिया गया और उन पर अनुशासनहीनता के आरोप लगे.

बीसीसीआई ने उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए बोला लेकिन उन्होंने घरेलू क्रिकेट नहीं खेला बल्कि वो आईपीएल खेलते हुए नजर आए. इसके बाद उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर कर दिया गया. तब से अब तक ईशान टीम इंडिया के लिए नहीं खेल पाए हैं. उन्हें हाल ही में इंग्लैंड दौरे के लिए अभिमन्यु ईश्वरन की कप्तानी वाली इंडिया ए टीम में शामिल किया गया था.

ये खबर भी पढ़ें : वनडे सीरीज के लिए हुआ टीम का ऐलान, 2 खतरनाक खिलाड़ियों की हुई वापसी, जानिए कौन बना बांग्लादेश का कप्तान

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और चयनकर्ताओं द्वारा जिस खिलाड़ी को दरकिनार किया गया. अब उसी ने इंग्लैंड में बल्ले के साथ तूफान मचा दिया है. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन हैं. उन्होंने इंग्लैंड में तूफानी अर्धशतकीय पारी खेलकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.

ईशान किशन ने खेली शानदार अर्धशतकीय पारी

ईशान किशन ने काउंटी चैंपियनशिप (काउंटी क्रिकेट) में नॉटिंघमशायर के लिए डेब्यू किया और अपने डेब्यू मैच में अर्धशतकीय पारी खेली. ईशान ने 98 गेंदों में 12 चौके और 1 छक्के के साथ 87 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. वो शतक लगाने से मात्र 13 रनों से चूक गए. नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेले जा रहे इस 4 दिवसीय मैच में ईशान ने विरोधी टीम के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की और शानदार पारी खेली.

नॉटिंघमशायर और यॉर्कशायर के बीच काउंटी क्रिकेट का मैच खेला जा रहा है. इस में नॉटिंघमशायर की ओर से नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने के लिए आए ईशान किशन ने अपनी टीम को 350 के पार पहुंचाया. इससे पहले उन्होंने 22 जून को अपना काउंटी क्रिकेट डेब्यू किया था. इस मैच में दूसरे दिन लंच तक नॉटिंघमशायर ने 8 विकेट खोकर 453 रन बना लिए हैं.

बीसीसीआई और चयनकर्ताओं ने किया दरकिनार

भारत के लिए ईशान किशन ने अपना अंतिम मैच 2023 में खेला था. उन्हें आखिरी बार नवंबर 2023 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुई टी20 सीरीज में खेलते हुए देखा गया था. टीम इंडिया में जितेश शर्मा को बतौर विकेटकीपर मौका मिला तो ईशान को प्लेइंग-11 से बाहर होना पड़ गया.

इसके बाद वह निजी कारणों से साल के अंत में दक्षिण अफ्रीका दौरे से हट गए थे. उन्होंने मानसिक थकान का हवाला देते हुए टीम से बाहर होकर आराम करने का फैसला किया. इससे पहले उन्हें लगातार भारतीय टीम में तो जगह मिल रही थी लेकिन प्लेइंग-11 में मौका नहीं मिल पा रहा था, जिससे वो परेशान थे. इसके बाद उन्हें भारतीय टीम से ड्रॉप कर दिया गया और उन पर अनुशासनहीनता के आरोप लगे.

बीसीसीआई ने उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए बोला लेकिन उन्होंने घरेलू क्रिकेट नहीं खेला बल्कि वो आईपीएल खेलते हुए नजर आए. इसके बाद उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर कर दिया गया. तब से अब तक ईशान टीम इंडिया के लिए नहीं खेल पाए हैं. उन्हें हाल ही में इंग्लैंड दौरे के लिए अभिमन्यु ईश्वरन की कप्तानी वाली इंडिया ए टीम में शामिल किया गया था.

ये खबर भी पढ़ें : वनडे सीरीज के लिए हुआ टीम का ऐलान, 2 खतरनाक खिलाड़ियों की हुई वापसी, जानिए कौन बना बांग्लादेश का कप्तान
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.