ETV Bharat / sports

6,6,6,6,4,6,6,6... कैरेबियाई बल्लेबाज ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, मात्र 16 गेंदों में ठोक डाले 50 रन - IRE VS WI 2ND ODI

वेस्टइंडीज के बल्लेबाज मैथ्यू फोर्ड ने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक बनाने के एबी डिविलियर्स के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.

Matthew Forde
मैथ्यू फोर्ड (AFP)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : May 23, 2025 at 9:38 PM IST

2 Min Read

नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के बल्लेबाज मैथ्यू फोर्ड ने डलबिन के द विलेज ग्राउंड पर आयरलैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच में एकदिवसीय क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सिर्फ 16 गेंदों पर 50 रन बनाए थे. अब मैथ्यू फोर्ड भी इस रिकॉर्ड की बराबरी कर चुके हैं. उन्होंने भी 16 गेंदों में यह कारनामा कर लिया है.

16 गेंदों पर बनाए 50 रन
इस सीरीज का पहला मैच हारने के बाद निर्णायक मुकाबले में उतरी वेस्टइंडीज ने शुरू से ही आक्रामक बल्लेबाजी की. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे केसी कार्टी ने शतक बनाकर टीम को मजबूत शुरुआत दी. शाई होप ने भी 49 रन बनाए. हालांकि आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले मैथ्यू फोर्ड ने पहली ही गेंद से आयरिश गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी करके नया विश्व रिकॉर्ड बनाया.

उन्होंने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 16 गेंदों पर 8 छक्कों और 2 चौकों की मदद से 50 रन बनाए. इसके साथ ही उन्होंने वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने 16 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था. अब वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.

पहले मैच में वेस्टइंडीज की हार
तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में मेजबान आयरलैंड ने वेस्टइंडीज को 140 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. सीरीज को जिंदा रखने के लिए इस करो या मरो वाले मैच में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर खड़ा किया है. केसी कार्टी के अलावा बल्लेबाज शाई होप, रोस्टन चेस और मैथ्यू फोर्ड की उपयोगी पारियों की बदौलत कैरेबियाई टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 352 रन बनाए.

ये खबर भी पढ़ें : गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास पर पहली बार दिया बयान, जानिए क्या कहा

नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के बल्लेबाज मैथ्यू फोर्ड ने डलबिन के द विलेज ग्राउंड पर आयरलैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच में एकदिवसीय क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सिर्फ 16 गेंदों पर 50 रन बनाए थे. अब मैथ्यू फोर्ड भी इस रिकॉर्ड की बराबरी कर चुके हैं. उन्होंने भी 16 गेंदों में यह कारनामा कर लिया है.

16 गेंदों पर बनाए 50 रन
इस सीरीज का पहला मैच हारने के बाद निर्णायक मुकाबले में उतरी वेस्टइंडीज ने शुरू से ही आक्रामक बल्लेबाजी की. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे केसी कार्टी ने शतक बनाकर टीम को मजबूत शुरुआत दी. शाई होप ने भी 49 रन बनाए. हालांकि आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले मैथ्यू फोर्ड ने पहली ही गेंद से आयरिश गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी करके नया विश्व रिकॉर्ड बनाया.

उन्होंने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 16 गेंदों पर 8 छक्कों और 2 चौकों की मदद से 50 रन बनाए. इसके साथ ही उन्होंने वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने 16 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था. अब वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.

पहले मैच में वेस्टइंडीज की हार
तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में मेजबान आयरलैंड ने वेस्टइंडीज को 140 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. सीरीज को जिंदा रखने के लिए इस करो या मरो वाले मैच में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर खड़ा किया है. केसी कार्टी के अलावा बल्लेबाज शाई होप, रोस्टन चेस और मैथ्यू फोर्ड की उपयोगी पारियों की बदौलत कैरेबियाई टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 352 रन बनाए.

ये खबर भी पढ़ें : गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास पर पहली बार दिया बयान, जानिए क्या कहा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.