ETV Bharat / sports

विराट कोहली का नाम पीढ़ियों तक याद रखा जाएगा, दिग्गज भारतीय क्रिकेटर ने 'किंग' की तारीफ में पढे़ कसीदे - VIRAT KOHLI

IPL 2025 में CSK के खिलाफ RCB के मुकाबले से पहले स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की दिग्ग्ज भारतीय क्रिकेटर ने बड़ा बयान दिया है.

Virat Kohli
विराट कोहली (AFP Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : March 26, 2025 at 5:14 PM IST

2 Min Read

नई दिल्ली : भारत के दाएं हाथ के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने अपने क्रिकेट करियर में अब तक कई महान उपलब्धियां हासिल की हैं. रन मशीन के नाम से मशहूर इस बल्लेबाज में खूब रन कूटकर और कई खास रिकॉर्ड्स बनाकर लाखों-करोड़ों फैंस बनाए हैं. कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स भी कोहली की तारीफ करते नहीं थकते हैं. इस कड़ी में अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू का नाम भी जुड़ गया है.

नवजोत सिंह ने की विराट कोहली की तारीफ
नवजोत सिंह सिद्धू ने चल रही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन के दौरान ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स पर पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के तारीफों में कसीदे पढे़ं हैं और कोहली को लेकर कहा है कि विराट ने अपने करिश्मे और आकर्षण से सभी को प्रभावित किया है.

नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, 'विराट कोहली एक संस्था हैं, उनका नाम पीढ़ियों तक याद रखा जाएगा- अपने करिश्मे और आकर्षण से उन्होंने पूरी दुनिया को प्रभावित किया है- वे एक महान रोल मॉडल हैं- सड़कों पर घूमने वाले बच्चे विराट कोहली बनना चाहते हैं, यही उनका प्रभाव है'.

IPL 2025 में पहले मैच में जड़ा अर्धशतक
बता दें कि, विराट कोहली फिलहाल आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेल रहे हैं. आरसीबी ने आईपीएल के 18वें सीजन के अपने पहले मुकाबले में गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) पर 7 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की थी.

विराट कोहली ने इस मुकाबले में 36 गेंद में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 59 रनों की पारी खेली थी. दाएं हाथ का यह स्टार बल्लेबाज फिलहाल शानदार फॉर्म में चल रहा है, जिससे आरसीबी फैंस की पहला आईपीएल खिताब जीतने की उम्मीदें बढ़ गईं हैं.

ये भी पढ़ें :-

नई दिल्ली : भारत के दाएं हाथ के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने अपने क्रिकेट करियर में अब तक कई महान उपलब्धियां हासिल की हैं. रन मशीन के नाम से मशहूर इस बल्लेबाज में खूब रन कूटकर और कई खास रिकॉर्ड्स बनाकर लाखों-करोड़ों फैंस बनाए हैं. कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स भी कोहली की तारीफ करते नहीं थकते हैं. इस कड़ी में अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू का नाम भी जुड़ गया है.

नवजोत सिंह ने की विराट कोहली की तारीफ
नवजोत सिंह सिद्धू ने चल रही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन के दौरान ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स पर पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के तारीफों में कसीदे पढे़ं हैं और कोहली को लेकर कहा है कि विराट ने अपने करिश्मे और आकर्षण से सभी को प्रभावित किया है.

नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, 'विराट कोहली एक संस्था हैं, उनका नाम पीढ़ियों तक याद रखा जाएगा- अपने करिश्मे और आकर्षण से उन्होंने पूरी दुनिया को प्रभावित किया है- वे एक महान रोल मॉडल हैं- सड़कों पर घूमने वाले बच्चे विराट कोहली बनना चाहते हैं, यही उनका प्रभाव है'.

IPL 2025 में पहले मैच में जड़ा अर्धशतक
बता दें कि, विराट कोहली फिलहाल आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेल रहे हैं. आरसीबी ने आईपीएल के 18वें सीजन के अपने पहले मुकाबले में गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) पर 7 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की थी.

विराट कोहली ने इस मुकाबले में 36 गेंद में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 59 रनों की पारी खेली थी. दाएं हाथ का यह स्टार बल्लेबाज फिलहाल शानदार फॉर्म में चल रहा है, जिससे आरसीबी फैंस की पहला आईपीएल खिताब जीतने की उम्मीदें बढ़ गईं हैं.

ये भी पढ़ें :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.