नई दिल्ली : भारत के दाएं हाथ के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने अपने क्रिकेट करियर में अब तक कई महान उपलब्धियां हासिल की हैं. रन मशीन के नाम से मशहूर इस बल्लेबाज में खूब रन कूटकर और कई खास रिकॉर्ड्स बनाकर लाखों-करोड़ों फैंस बनाए हैं. कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स भी कोहली की तारीफ करते नहीं थकते हैं. इस कड़ी में अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू का नाम भी जुड़ गया है.
नवजोत सिंह ने की विराट कोहली की तारीफ
नवजोत सिंह सिद्धू ने चल रही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन के दौरान ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स पर पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के तारीफों में कसीदे पढे़ं हैं और कोहली को लेकर कहा है कि विराट ने अपने करिश्मे और आकर्षण से सभी को प्रभावित किया है.
Navjot Singh Sidhu said " virat kohli is an institution, his name will stay for generations - someone with his charisma & magnetism has eclipsed across the globe - he is a great role model - the kids in the streets want to be virat kohli, that is the kind of impact". [star sports] pic.twitter.com/EIifl2jsfE
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 26, 2025
नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, 'विराट कोहली एक संस्था हैं, उनका नाम पीढ़ियों तक याद रखा जाएगा- अपने करिश्मे और आकर्षण से उन्होंने पूरी दुनिया को प्रभावित किया है- वे एक महान रोल मॉडल हैं- सड़कों पर घूमने वाले बच्चे विराट कोहली बनना चाहते हैं, यही उनका प्रभाव है'.
IPL 2025 में पहले मैच में जड़ा अर्धशतक
बता दें कि, विराट कोहली फिलहाल आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेल रहे हैं. आरसीबी ने आईपीएल के 18वें सीजन के अपने पहले मुकाबले में गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) पर 7 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की थी.
The chase master at work 🫡
— IndianPremierLeague (@IPL) March 22, 2025
FIFTY 🆙 for Virat Kohli as he continues to entertain Kolkata with his batting masterclass ✨
Updates ▶ https://t.co/C9xIFpQDTn#TATAIPL | #KKRvRCB | @imVkohli pic.twitter.com/Icfo35EvJs
विराट कोहली ने इस मुकाबले में 36 गेंद में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 59 रनों की पारी खेली थी. दाएं हाथ का यह स्टार बल्लेबाज फिलहाल शानदार फॉर्म में चल रहा है, जिससे आरसीबी फैंस की पहला आईपीएल खिताब जीतने की उम्मीदें बढ़ गईं हैं.