मुंबई : भारत के दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इन दिनों चल रही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेल रहे हैं. वह आईपीएल फ्रैंचाइजी मुंबई इंडियंस (MI) का हिस्सा हैं. आईपीएल 2025 में मुंबई के पहले मैच में उन्होंने कप्तानी की थी. इस बीच एक खबर सामने आई है कि सूर्या ने मुंबई में 21 करोड़ रुपये खर्च कर 2 आलीशान फ्लैट खरीदे हैं.
सूर्या ने 21 करोड़ में खरीदे 2 आलीशान फ्लैट
स्क्वायर यार्ड्स द्वारा महानिरीक्षक पंजीकरण (IGR) की वेबसाइट से समीक्षा किए गए प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन दस्तावेजों के अनुसार, क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव और उनकी वाइफ देविशा यादव ने मुंबई के देवनार इलाके में ₹21.1 करोड़ में दो आलीशान अपार्टमेंट खरीदे हैं.

स्टाम्प ड्यूटी पर खर्च हुए 1 करोड़ से ज्यादा
गोदरेज स्काई टेरेस परियोजना में अपार्टमेंट 21 मार्च, 2025 को रजिस्ट्रेशन किए गए थे. यादव ने लगातार मंजिलों पर दो फ्लैट खरीदे हैं, दोनों को मिलाकर उनका एरिया लगभग 4,222.7 वर्ग फीट और कुल निर्मित एरिया 4,568 वर्ग फीट से अधिक है. डॉक्यूमेंट्स से पता चला कि इस लेन-देन में ₹1.26 करोड़ की स्टाम्प ड्यूटी और ₹30,000 की रजिस्ट्रेशन फीस लगी है.
चेंबूर के पास है गोदरेज स्काई टेरेस परियोजना
बता दें कि, देवनार पूर्वी मुंबई में एक आवासीय इलाका है, जो मुंबई उपनगरीय जिले के भीतर चेंबूर के पास है. यह हार्बर लाइन पर चेंबूर रेलवे स्टेशन, मुंबई मोनोरेल और ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे और सायन-पनवेल एक्सप्रेसवे जैसे प्रमुख सड़कों से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है.
सूर्यकुमार यादव आईपीएल करियर
सूर्यकुमार यादव 2018 से रिलायंस ग्रुप की मालिकाना हक वाली आईपीएल फ्रैंचाइजी मुंबई इंडयिंस का हिस्सा हैं. सूर्या ने 2012 में अपना आईपीएल डेब्यू किया था. उन्होंने अब तक कुल 151 आईपीएल मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 32.35 के औसत और 144.98 के स्ट्राइक रेट से कुल 3623 रन बनाए हैं. सूर्या के नाम आईपीएल में 24 अर्धशतक और 2 शतक दर्ज हैं. उन्हें टी20 स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर जाना जाता है, जो लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए मशहूर हैं.