ETV Bharat / sports

SRH vs RCB: हैदराबाद ने बेंगलुरू को 42 रनों से हराया, ईशान ने खेली तूफानी पारी, कमिंस ने चटकाए 3 विकेट - IPL 2025

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को सनराइजर्स हैदराबाद ने 42 रनों से हरा दिया है. जीत के हीरो ईशान किशन रहे जो प्लेयर ऑफ द मैच बने.

SRH vs RCB
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को सनराइजर्स हैदराबाद ने 42 रनों से हराया (IANS)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : May 24, 2025 at 12:04 AM IST

2 Min Read

लखनऊ: सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के 64वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 42 रनों से हरा दिया है. इस मैच में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर हैदराबाद ने 231 रन बनाए. बेंगलुरु की टीम 19.5 ओवर में 189 रनों पर ढेर हो गई और 42 रनों से मैच गंवा बैठी.

साल्ट और विराट की पारी गई बेकार
हैदराबाद से जीत के लिए मिले 232 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए आरसीबी की ओर से विराट कोहली और फिट साल्ट आए. कोहली ने 25 बॉल पर 7 चौके और 1 छक्के के साथ 43 रनों की पारी खेली. तो वहीं साल्ट ने 32 बॉल पर 4 चौके और 5 छक्कों की मदद से 62 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. इन दोनों के अलावा बाकी कोई अन्य बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया और टीम को हार का सामना करना पड़ गया. हैदराबाद के लिए पैट कमिंस ने 3 और ईशान मलिंगा ने 2 विकेट चटकाए.

ईशान किशन ने खेली तूफानी पारी
इससे पहले हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टार बल्लेबाज ईशान किशन तूफानी पारी के चलते विशाल स्कोर खड़ा किया. ईशान ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए धमाल मचा दिया. वो अपना अर्धशतक पूरा करने से सिर्फ 6 रनों से रह गए. उन्होंने आरसीबी के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए 48 बॉल में 94 रनों की नाबाद पारी खेली और 7 चौके और 5 छक्के लगाए.

ईशान के अलावा अभिषेक शर्मा ने 34, ट्रेविस हेड ने 17, हेनरिक क्लासेन ने 24 और अनिकेत वर्मा ने 26 रनों का योगदान दिया. आरसीबी की ओर से रोमारियो शेफर्ड ने 2 विकेट लिए जबकि भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा, क्रुणाल पांड्या और लुंगी एनगिडी को 1-1 विकेट मिला.

ये खबर भी पढ़ें : धो डाला ना! ईशान किशन ने मचाई बल्ले से तबाही, RCB के गेंदबाजों की जमकर की धुलाई

लखनऊ: सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के 64वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 42 रनों से हरा दिया है. इस मैच में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर हैदराबाद ने 231 रन बनाए. बेंगलुरु की टीम 19.5 ओवर में 189 रनों पर ढेर हो गई और 42 रनों से मैच गंवा बैठी.

साल्ट और विराट की पारी गई बेकार
हैदराबाद से जीत के लिए मिले 232 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए आरसीबी की ओर से विराट कोहली और फिट साल्ट आए. कोहली ने 25 बॉल पर 7 चौके और 1 छक्के के साथ 43 रनों की पारी खेली. तो वहीं साल्ट ने 32 बॉल पर 4 चौके और 5 छक्कों की मदद से 62 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. इन दोनों के अलावा बाकी कोई अन्य बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया और टीम को हार का सामना करना पड़ गया. हैदराबाद के लिए पैट कमिंस ने 3 और ईशान मलिंगा ने 2 विकेट चटकाए.

ईशान किशन ने खेली तूफानी पारी
इससे पहले हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टार बल्लेबाज ईशान किशन तूफानी पारी के चलते विशाल स्कोर खड़ा किया. ईशान ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए धमाल मचा दिया. वो अपना अर्धशतक पूरा करने से सिर्फ 6 रनों से रह गए. उन्होंने आरसीबी के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए 48 बॉल में 94 रनों की नाबाद पारी खेली और 7 चौके और 5 छक्के लगाए.

ईशान के अलावा अभिषेक शर्मा ने 34, ट्रेविस हेड ने 17, हेनरिक क्लासेन ने 24 और अनिकेत वर्मा ने 26 रनों का योगदान दिया. आरसीबी की ओर से रोमारियो शेफर्ड ने 2 विकेट लिए जबकि भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा, क्रुणाल पांड्या और लुंगी एनगिडी को 1-1 विकेट मिला.

ये खबर भी पढ़ें : धो डाला ना! ईशान किशन ने मचाई बल्ले से तबाही, RCB के गेंदबाजों की जमकर की धुलाई
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.