लखनऊ: सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के 64वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 42 रनों से हरा दिया है. इस मैच में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर हैदराबाद ने 231 रन बनाए. बेंगलुरु की टीम 19.5 ओवर में 189 रनों पर ढेर हो गई और 42 रनों से मैच गंवा बैठी.
साल्ट और विराट की पारी गई बेकार
हैदराबाद से जीत के लिए मिले 232 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए आरसीबी की ओर से विराट कोहली और फिट साल्ट आए. कोहली ने 25 बॉल पर 7 चौके और 1 छक्के के साथ 43 रनों की पारी खेली. तो वहीं साल्ट ने 32 बॉल पर 4 चौके और 5 छक्कों की मदद से 62 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. इन दोनों के अलावा बाकी कोई अन्य बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया और टीम को हार का सामना करना पड़ गया. हैदराबाद के लिए पैट कमिंस ने 3 और ईशान मलिंगा ने 2 विकेट चटकाए.
5️⃣0️⃣* partnership for Ink Boys 2.0. 😤 https://t.co/wjvMy1e94y
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) May 23, 2025
ईशान किशन ने खेली तूफानी पारी
इससे पहले हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टार बल्लेबाज ईशान किशन तूफानी पारी के चलते विशाल स्कोर खड़ा किया. ईशान ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए धमाल मचा दिया. वो अपना अर्धशतक पूरा करने से सिर्फ 6 रनों से रह गए. उन्होंने आरसीबी के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए 48 बॉल में 94 रनों की नाबाद पारी खेली और 7 चौके और 5 छक्के लगाए.
𝗢𝗿𝗮𝗻𝗴𝗲 𝗮𝗹𝗲𝗿𝘁 in Lucknow! 🧡@SunRisers secure back-to-back wins with a convincing all-round show against #RCB 👏
— IndianPremierLeague (@IPL) May 23, 2025
Updates ▶ https://t.co/sJ6dOP9ung#TATAIPL | #RCBvSRH pic.twitter.com/J5YLwtUvo3
ईशान के अलावा अभिषेक शर्मा ने 34, ट्रेविस हेड ने 17, हेनरिक क्लासेन ने 24 और अनिकेत वर्मा ने 26 रनों का योगदान दिया. आरसीबी की ओर से रोमारियो शेफर्ड ने 2 विकेट लिए जबकि भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा, क्रुणाल पांड्या और लुंगी एनगिडी को 1-1 विकेट मिला.
Victory, wrapped in effort 🧡
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) May 23, 2025
Ishan Kishan | Pat Cummins | #PlayWithFire | #RCBvSRH | #TATAIPL2025 pic.twitter.com/FyXaKeEW5G
This one feels special 🫶#PlayWithFire | #RCBvSRH | #TATAIPL2025 pic.twitter.com/VXbyOPXnPT
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) May 23, 2025