ETV Bharat / sports

IPL नीलामी में अनसोल्ड रहने के बाद इंग्लैंड जाने वाले थे 'लॉर्ड' शार्दुल ठाकुर, फिर इस दिग्गज की एक फोन कॉल ने बदली किस्मत - SHARDUL THAKUR

IPL 2025: इंग्लैंड जाने का मन बना चुके स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को किसने LSG में शामिल कराया और कैसे उनकी किस्मत एकदम बदल गई?

Shardul Thakur
शार्दुल ठाकुर (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : March 28, 2025 at 11:42 AM IST

3 Min Read

हैदराबाद : आईपीएल 2025 के 7वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने सबसे मजबूत बल्लेबाजी यूनिट वाली सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को उसके घर में 5 विकेट से धो डाला. लखनऊ की यह 18वें सीजन में पहली जीत है. इस शानदार जीत के हीरो लॉर्ड शार्दुल ठाकुर रहे, जिन्होंने 4 महत्वपूर्ण विकेट लेकर हैदराबाद की टीम की कमर तोड़ दी.

शार्दुल ठाकुर ने लखनऊ को जिताया मैच
शार्दुल की शानदार गेंदबाजी के कारण हैदराबाद की जिस टीम ने अपने पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया था, वह अपने घरेलू मैदान पर 200 के स्कोर तक भी नहीं पहुंच पाई. शार्दुल ने मैच में 4 ओवर में 34 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए.

पर्पल कैप की अपने नाम
'लॉर्ड' के नाम से मशहूर शार्दुल ठाकुर ने आईपीएल में शानदार वापसी की है. लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए खेलते हुए वे सबसे ज्यादा विकेट लेकर अब पर्पल कैप होल्डर बन गए हैं. लेकिन, आपको याद दिला दें कि, पिछले साल नवंबर में आयोजित हुई आईपीएल की मेगा नीलामी में वह अनसोल्ड रहे थे.

IPL नीलामी में रहे अनसोल्ड
आईपीएल नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिलने के बावजूद शार्दुल ठाकुर ने कड़ी मेहनत जारी रखी और घरेलू क्रिकेट में गेंद और बल्ले से मुंबई के लिए शानदार प्रदर्शन किया. अब हैदराबाद के खिलाफ मैच में प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद शार्दुल ठाकुर ने एलएसजी में शामिल होने और इंग्लैंड जाने का मन बनाने को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं.

इंग्लैंड जाने की योजना बना चुके थे शार्दुल
शार्दुल ठाकुर ने कहा, 'अगर मुझे आईपीएल में नहीं चुना गया तो मैंने काउंटी क्रिकेट खेलने की योजना बनाई थी. जहीर खान ने मुझे रणजी ट्रॉफी के दौरान फोन कॉल किया था और उन्होंने मुझसे कहा था कि तुम्हें रिप्लेसमेंट के तौर पर बुलाया जा सकता है, इसलिए खुद को बाहर मत मानो'.

जहीर खान की फोन कॉल ने बदली किस्मत
बता दें कि, ठाकुर ने अपनी गर्मियों की छुट्टियां इंग्लैंड जाकर एसेक्स के साथ बिताने और पहली बार काउंटी क्रिकेट खेलने की योजना बनाई थी. लेकिन एलएसजी के तेज गेंदबाज मयंक यादव, आवेश खान, मोहसिन खान और आकाश दीप सभी मुश्किल में दिख रहे थे, इसलिए टीम के मेंटर जहीर खान ने शार्दुल ठाकुर को मोहसिन खान के रिप्लेसमेंट के रूप में उनके बेस प्राइज 2 करोड़ रूपये में टीम में शामिल कराया, और तब से इस ऑलराउंडर ने पीछे मुड़कर नहीं देखा.

ये भी पढे़ं :-

हैदराबाद : आईपीएल 2025 के 7वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने सबसे मजबूत बल्लेबाजी यूनिट वाली सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को उसके घर में 5 विकेट से धो डाला. लखनऊ की यह 18वें सीजन में पहली जीत है. इस शानदार जीत के हीरो लॉर्ड शार्दुल ठाकुर रहे, जिन्होंने 4 महत्वपूर्ण विकेट लेकर हैदराबाद की टीम की कमर तोड़ दी.

शार्दुल ठाकुर ने लखनऊ को जिताया मैच
शार्दुल की शानदार गेंदबाजी के कारण हैदराबाद की जिस टीम ने अपने पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया था, वह अपने घरेलू मैदान पर 200 के स्कोर तक भी नहीं पहुंच पाई. शार्दुल ने मैच में 4 ओवर में 34 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए.

पर्पल कैप की अपने नाम
'लॉर्ड' के नाम से मशहूर शार्दुल ठाकुर ने आईपीएल में शानदार वापसी की है. लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए खेलते हुए वे सबसे ज्यादा विकेट लेकर अब पर्पल कैप होल्डर बन गए हैं. लेकिन, आपको याद दिला दें कि, पिछले साल नवंबर में आयोजित हुई आईपीएल की मेगा नीलामी में वह अनसोल्ड रहे थे.

IPL नीलामी में रहे अनसोल्ड
आईपीएल नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिलने के बावजूद शार्दुल ठाकुर ने कड़ी मेहनत जारी रखी और घरेलू क्रिकेट में गेंद और बल्ले से मुंबई के लिए शानदार प्रदर्शन किया. अब हैदराबाद के खिलाफ मैच में प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद शार्दुल ठाकुर ने एलएसजी में शामिल होने और इंग्लैंड जाने का मन बनाने को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं.

इंग्लैंड जाने की योजना बना चुके थे शार्दुल
शार्दुल ठाकुर ने कहा, 'अगर मुझे आईपीएल में नहीं चुना गया तो मैंने काउंटी क्रिकेट खेलने की योजना बनाई थी. जहीर खान ने मुझे रणजी ट्रॉफी के दौरान फोन कॉल किया था और उन्होंने मुझसे कहा था कि तुम्हें रिप्लेसमेंट के तौर पर बुलाया जा सकता है, इसलिए खुद को बाहर मत मानो'.

जहीर खान की फोन कॉल ने बदली किस्मत
बता दें कि, ठाकुर ने अपनी गर्मियों की छुट्टियां इंग्लैंड जाकर एसेक्स के साथ बिताने और पहली बार काउंटी क्रिकेट खेलने की योजना बनाई थी. लेकिन एलएसजी के तेज गेंदबाज मयंक यादव, आवेश खान, मोहसिन खान और आकाश दीप सभी मुश्किल में दिख रहे थे, इसलिए टीम के मेंटर जहीर खान ने शार्दुल ठाकुर को मोहसिन खान के रिप्लेसमेंट के रूप में उनके बेस प्राइज 2 करोड़ रूपये में टीम में शामिल कराया, और तब से इस ऑलराउंडर ने पीछे मुड़कर नहीं देखा.

ये भी पढे़ं :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.