हैदराबाद : आईपीएल 2025 के 7वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने सबसे मजबूत बल्लेबाजी यूनिट वाली सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को उसके घर में 5 विकेट से धो डाला. लखनऊ की यह 18वें सीजन में पहली जीत है. इस शानदार जीत के हीरो लॉर्ड शार्दुल ठाकुर रहे, जिन्होंने 4 महत्वपूर्ण विकेट लेकर हैदराबाद की टीम की कमर तोड़ दी.
शार्दुल ठाकुर ने लखनऊ को जिताया मैच
शार्दुल की शानदार गेंदबाजी के कारण हैदराबाद की जिस टीम ने अपने पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया था, वह अपने घरेलू मैदान पर 200 के स्कोर तक भी नहीं पहुंच पाई. शार्दुल ने मैच में 4 ओवर में 34 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए.
Doing what he does best 👏 🔝
— IndianPremierLeague (@IPL) March 27, 2025
Shardul Thakur produces a special bowling spell to help #LSG clinch a BIG win and takes home the Player of the Match award 🫡
Updates ▶ https://t.co/X6vyVEvxwz#TATAIPL | #SRHvLSG | @LucknowIPL | @imShard pic.twitter.com/VDtFcq5zlp
पर्पल कैप की अपने नाम
'लॉर्ड' के नाम से मशहूर शार्दुल ठाकुर ने आईपीएल में शानदार वापसी की है. लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए खेलते हुए वे सबसे ज्यादा विकेट लेकर अब पर्पल कैप होल्डर बन गए हैं. लेकिन, आपको याद दिला दें कि, पिछले साल नवंबर में आयोजित हुई आईपीएल की मेगा नीलामी में वह अनसोल्ड रहे थे.
2⃣ Points ✅
— IndianPremierLeague (@IPL) March 27, 2025
🧡 Cap ✅
💜 Cap ✅
What a way to end the day 💙#TATAIPL | #SRHvLSG | @LucknowIPL | @RishabhPant17 | @imShard pic.twitter.com/OXgtLcUDfy
IPL नीलामी में रहे अनसोल्ड
आईपीएल नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिलने के बावजूद शार्दुल ठाकुर ने कड़ी मेहनत जारी रखी और घरेलू क्रिकेट में गेंद और बल्ले से मुंबई के लिए शानदार प्रदर्शन किया. अब हैदराबाद के खिलाफ मैच में प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद शार्दुल ठाकुर ने एलएसजी में शामिल होने और इंग्लैंड जाने का मन बनाने को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं.
- Unsold in the Mega Auction.
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 27, 2025
- Came as replacement for Lucknow.
- Purple Cap in IPL 2025.
- POTM vs SRH in Hyderabad.
THE LORD THAKUR IS BACK 👑 pic.twitter.com/oP0dQrGMON
इंग्लैंड जाने की योजना बना चुके थे शार्दुल
शार्दुल ठाकुर ने कहा, 'अगर मुझे आईपीएल में नहीं चुना गया तो मैंने काउंटी क्रिकेट खेलने की योजना बनाई थी. जहीर खान ने मुझे रणजी ट्रॉफी के दौरान फोन कॉल किया था और उन्होंने मुझसे कहा था कि तुम्हें रिप्लेसमेंट के तौर पर बुलाया जा सकता है, इसलिए खुद को बाहर मत मानो'.
Unsold in auction ❌
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 27, 2025
Joined LSG as replacement ✌
Currently Purple Cap holder 💜
Lord #ShardulThakur's comeback is truly a '𝙔𝙚𝙝 𝙄𝙋𝙇 𝙝𝙖𝙞, 𝙮𝙖𝙝𝙖𝙣 𝙨𝙖𝙗 𝙥𝙤𝙨𝙨𝙞𝙗𝙡𝙚 𝙝𝙖𝙞' story! ✨#IPLonJioStar 👉 #CSKvRCB | FRI, 28th MAR, 6:30 PM only on Star Sports 1, Star… pic.twitter.com/M9YJVkcLBR
जहीर खान की फोन कॉल ने बदली किस्मत
बता दें कि, ठाकुर ने अपनी गर्मियों की छुट्टियां इंग्लैंड जाकर एसेक्स के साथ बिताने और पहली बार काउंटी क्रिकेट खेलने की योजना बनाई थी. लेकिन एलएसजी के तेज गेंदबाज मयंक यादव, आवेश खान, मोहसिन खान और आकाश दीप सभी मुश्किल में दिख रहे थे, इसलिए टीम के मेंटर जहीर खान ने शार्दुल ठाकुर को मोहसिन खान के रिप्लेसमेंट के रूप में उनके बेस प्राइज 2 करोड़ रूपये में टीम में शामिल कराया, और तब से इस ऑलराउंडर ने पीछे मुड़कर नहीं देखा.