हैदराबाद : इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन 22 मार्च से शुरू हो रहा है, जिसमें दुनिया के बेहतरीन टी20 खिलाड़ी भारत के प्रतिष्ठित स्टेडियमों में दो महीने तक एक्शन में नजर आएंगे. इस सीजन में दस टीमें आईपीएल ट्रॉफी के लिए संघर्ष कर रही हैं. दिल्ली, बंगलुरू और पंजाब को छोड़कर हर टीम आईपीएल ट्रॉफी जीत चुकी है.
पिछले साल बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने ट्रॉफी उठाई थी. इस सीजन के तमाम मैचों के फिक्सचर, तारीख, स्थान और समय देखने के लिए ईटीवी भारत ने आपके लिए पूरा शेड्यूल तैयार किया है, जिसे आप एक क्लिक में देख सकते हैं.