ETV Bharat / sports

IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ RCB पहनेगी ग्रीन जर्सी, क्या है इसके पीछे की वजह? - RCB GREEN JERSEY

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 13 अप्रैल को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ ग्रीन जर्सी में मैदान में उतरे गी.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (IANS PHOTO)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : April 12, 2025 at 6:34 PM IST

2 Min Read

बेंगलुरु: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का अगला मैच रविवार 13 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स से है. ये मैच दोपहर 3:30 बजे से जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाऐगा. इस मैच में आरसीबी एक बार फिर अपनी प्रतिष्ठित हरी जर्सी पहनकर मैदान में उतरेगी.

RCB के ग्रीन जर्सी पहनने का उद्देश्य
ये कोई पहली बार नहीं है जब आरसीबी ग्रीन जर्सी पहनेगी, वो हर साल एक मैच में इस जर्सी को पहनते हैं, जो फ्रैंचाइजी की व्यापक स्थिरता पहलों को उजागर करती है, जिसका उद्देश्य पर्यावरण की रक्षा की आवश्यकता और ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने के बारे में जागरूकता पैदा करना है. बता दें कि आरसीबी की ये जर्सी रिसाइकिल किए जाने वाले सामान से बनी होती है.

इस मैच में आरसीबी का कप्तान देगा गिफ्ट
इस मैच में गो ग्रीन डे पहल के तहत आरसीबी के कप्तान टॉस के समय एक पौधा लेकर आता है, जिसे वह दूसरी टीम के कप्तान को एक मेमोंटो के तौर पर गिफ्ट करता है. जिसका मकसद पेड़ लगाने और ग्लोबल वार्मिंग के प्रभाव को कम करना होता है.

आरसीबी ने ग्रीन जर्सी पहनना कबसे शुरू किया ?
आरसीबी की टीम ने ग्रीन जर्सी पहनने की शुरुआत साल 2011 से की थी. इसके बाद से आरसीबी हर एक आईपीएल सीजन में ग्रीन जर्सी पहनकर एक मैच खेलती है.

IPL 2025 मे आरसीबी का प्रदर्शन
IPL के 18वें सीजन में आरसीबी अबतक 5 मैच खेल चुकी है, जिसमें उसे तीन जीत और दो में हार मिली है. 6 अंकों के साथ वो अंक तालिका में चौथे स्थान पर है. उनकी सभी जीत उनके घरेलू मैचों के बाहर हुई है. वहीं राजस्थान 5 मैचों में सिर्फ दो जीत के साथ अंक तालिका में 7वें अस्थान पर है.

ये भी पढे़ं

IPL 2025: 25 मैचों के बाद प्वाइंट्स टेबल में कौन-सी टीम नंबर-1, ऑरेंज कैप और पर्पल कैप पर किन खिलाड़ियों का कब्जा?

Virat Kohli ने रचा इतिहास, IPL में ये कारनामा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने

बेंगलुरु: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का अगला मैच रविवार 13 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स से है. ये मैच दोपहर 3:30 बजे से जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाऐगा. इस मैच में आरसीबी एक बार फिर अपनी प्रतिष्ठित हरी जर्सी पहनकर मैदान में उतरेगी.

RCB के ग्रीन जर्सी पहनने का उद्देश्य
ये कोई पहली बार नहीं है जब आरसीबी ग्रीन जर्सी पहनेगी, वो हर साल एक मैच में इस जर्सी को पहनते हैं, जो फ्रैंचाइजी की व्यापक स्थिरता पहलों को उजागर करती है, जिसका उद्देश्य पर्यावरण की रक्षा की आवश्यकता और ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने के बारे में जागरूकता पैदा करना है. बता दें कि आरसीबी की ये जर्सी रिसाइकिल किए जाने वाले सामान से बनी होती है.

इस मैच में आरसीबी का कप्तान देगा गिफ्ट
इस मैच में गो ग्रीन डे पहल के तहत आरसीबी के कप्तान टॉस के समय एक पौधा लेकर आता है, जिसे वह दूसरी टीम के कप्तान को एक मेमोंटो के तौर पर गिफ्ट करता है. जिसका मकसद पेड़ लगाने और ग्लोबल वार्मिंग के प्रभाव को कम करना होता है.

आरसीबी ने ग्रीन जर्सी पहनना कबसे शुरू किया ?
आरसीबी की टीम ने ग्रीन जर्सी पहनने की शुरुआत साल 2011 से की थी. इसके बाद से आरसीबी हर एक आईपीएल सीजन में ग्रीन जर्सी पहनकर एक मैच खेलती है.

IPL 2025 मे आरसीबी का प्रदर्शन
IPL के 18वें सीजन में आरसीबी अबतक 5 मैच खेल चुकी है, जिसमें उसे तीन जीत और दो में हार मिली है. 6 अंकों के साथ वो अंक तालिका में चौथे स्थान पर है. उनकी सभी जीत उनके घरेलू मैचों के बाहर हुई है. वहीं राजस्थान 5 मैचों में सिर्फ दो जीत के साथ अंक तालिका में 7वें अस्थान पर है.

ये भी पढे़ं

IPL 2025: 25 मैचों के बाद प्वाइंट्स टेबल में कौन-सी टीम नंबर-1, ऑरेंज कैप और पर्पल कैप पर किन खिलाड़ियों का कब्जा?

Virat Kohli ने रचा इतिहास, IPL में ये कारनामा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.