बेंगलुरु: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का अगला मैच रविवार 13 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स से है. ये मैच दोपहर 3:30 बजे से जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाऐगा. इस मैच में आरसीबी एक बार फिर अपनी प्रतिष्ठित हरी जर्सी पहनकर मैदान में उतरेगी.
RCB के ग्रीन जर्सी पहनने का उद्देश्य
ये कोई पहली बार नहीं है जब आरसीबी ग्रीन जर्सी पहनेगी, वो हर साल एक मैच में इस जर्सी को पहनते हैं, जो फ्रैंचाइजी की व्यापक स्थिरता पहलों को उजागर करती है, जिसका उद्देश्य पर्यावरण की रक्षा की आवश्यकता और ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने के बारे में जागरूकता पैदा करना है. बता दें कि आरसीबी की ये जर्सी रिसाइकिल किए जाने वाले सामान से बनी होती है.
𝐓𝐫𝐚𝐯𝐞𝐥 𝐃𝐢𝐚𝐫𝐢𝐞𝐬: 𝐓𝐡𝐞 𝐏𝐢𝐧𝐤 𝐂𝐢𝐭𝐲 𝐠𝐞𝐭𝐬 𝐚 𝐬𝐩𝐥𝐚𝐬𝐡 𝐨𝐟 𝐆𝐫𝐞𝐞𝐧 🩷💚
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) April 12, 2025
Before we go Green against RR on Sunday, the team sported new green travel kit en route Jaipur, sharing a few special messages about RCB’s Go Green initiative over the years. 🪴… pic.twitter.com/1GO1KsNPTa
इस मैच में आरसीबी का कप्तान देगा गिफ्ट
इस मैच में गो ग्रीन डे पहल के तहत आरसीबी के कप्तान टॉस के समय एक पौधा लेकर आता है, जिसे वह दूसरी टीम के कप्तान को एक मेमोंटो के तौर पर गिफ्ट करता है. जिसका मकसद पेड़ लगाने और ग्लोबल वार्मिंग के प्रभाव को कम करना होता है.
आरसीबी ने ग्रीन जर्सी पहनना कबसे शुरू किया ?
आरसीबी की टीम ने ग्रीन जर्सी पहनने की शुरुआत साल 2011 से की थी. इसके बाद से आरसीबी हर एक आईपीएल सीजन में ग्रीन जर्सी पहनकर एक मैच खेलती है.
IPL 2025 मे आरसीबी का प्रदर्शन
IPL के 18वें सीजन में आरसीबी अबतक 5 मैच खेल चुकी है, जिसमें उसे तीन जीत और दो में हार मिली है. 6 अंकों के साथ वो अंक तालिका में चौथे स्थान पर है. उनकी सभी जीत उनके घरेलू मैचों के बाहर हुई है. वहीं राजस्थान 5 मैचों में सिर्फ दो जीत के साथ अंक तालिका में 7वें अस्थान पर है.