ETV Bharat / sports

RCB फैंस के लिए गुड न्यूज, दो धाकड़ विदेशी खिलाड़ी भारत लौटकर दोबारा टीम में हुए शामिल - ROYAL CHALLENGERS BENGALURU

IPL 2025: केकेआर से 17 मई को अहम मुकाबले से पहले आरसीबी के दो स्टार विदेशी खिलाड़ी भारत लौटकर टीम से जुड़ गए हैं.

Royal Challengers Bengaluru Team
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम (ANI Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : May 15, 2025 at 9:16 AM IST

2 Min Read

बेंगलुरु : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का आखिरी चरण शुरू होने से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के डाई हार्ड फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आई है. आरसीबी के प्रमुख विदेशी खिलाड़ी रोमारियो शेफर्ड और लियाम लिविंगस्टोन भारत लौटकर दोबारा टीम से जुड़ गए हैं.

रोमारियो शेफर्ड आरसीबी से जुड़े
आरसीबी के स्टार ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड वेस्टइंडीज के अन्य खिलाड़ी और आईपीएल में केकेआर की ओर से खेलने वाले आंद्रे रसेल और सुनील नरेन के साथ भारत पहुंचे. इस दौरान केकेआर टीम के मेंटर ड्वेन ब्रावो भी इन तीनों खिलाड़ियों के साथ देखे गए. इस ग्रुप के भारत लौटने की एक वीडियो को ब्रावो ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया, जिससे फैंस को कैरेबियाई सितारों की आईपीएल 2025 में वापसी का पता चला.

Dwayne Bravo and Romario Shepherd
ड्वेन ब्रावो और रोमारियो शेफर्ड (Dwayne Bravo instagram screengrab)

इस सीजन में धाकड़ ऑलराउंडर शेफर्ड ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ सिर्फ 14 गेंदों पर 53 रनों की धमाकेदार पारी खेली - जो आईपीएल इतिहास में किसी आरसीबी खिलाड़ी द्वारा बनाया गया सबसे तेज अर्धशतक है. इस तूफानी पारी में उन्होंने 4 चौके और 6 गगनचुम्बी छक्के जड़े थे.

लियाम लिविंगस्टोन भी पहुंचे बेंगलुरु
इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन भी आरसीबी टीम से जुड़ गए हैं. अपनी विस्फोटक हिटिंग और पार्ट टाइम स्पिन के लिए जाने जाने वाले इंग्लिश ऑलराउंडर को वेस्टइंडीज सीरीज के लिए इंग्लैंड की व्हाइट-बॉल टीम से बाहर रखा गया था, जिससे वह आईपीएल 2025 के अंतिम चरण के लिए आरसीबी की टीम में शामिल हो गए.

इन दोनों के अलावा इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज जैकब बेथेल, जो पहले ही आरसीबी टीम में शामिल हो चुके हैं, लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ तीसरे मैच से पहले इंग्लैंड वापस जाने से पहले केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दो और मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे.

17 मई को KKR से मुकाबला
बता दें कि, आरसीबी ने आईपीएल 2025 में शानादार प्रदर्शन किया है. वह फिलहाल प्वाइंटस टेबल में 11 मैचों में 16 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर काबिज है और प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अच्छी स्थिति में है. आरसीबी को अपना अगला आईपीएल मुकाबला 17 मई को होम ग्राउंड चिन्नास्वामी स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ खेलना है.

ये भी पढ़ें :-

बेंगलुरु : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का आखिरी चरण शुरू होने से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के डाई हार्ड फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आई है. आरसीबी के प्रमुख विदेशी खिलाड़ी रोमारियो शेफर्ड और लियाम लिविंगस्टोन भारत लौटकर दोबारा टीम से जुड़ गए हैं.

रोमारियो शेफर्ड आरसीबी से जुड़े
आरसीबी के स्टार ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड वेस्टइंडीज के अन्य खिलाड़ी और आईपीएल में केकेआर की ओर से खेलने वाले आंद्रे रसेल और सुनील नरेन के साथ भारत पहुंचे. इस दौरान केकेआर टीम के मेंटर ड्वेन ब्रावो भी इन तीनों खिलाड़ियों के साथ देखे गए. इस ग्रुप के भारत लौटने की एक वीडियो को ब्रावो ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया, जिससे फैंस को कैरेबियाई सितारों की आईपीएल 2025 में वापसी का पता चला.

Dwayne Bravo and Romario Shepherd
ड्वेन ब्रावो और रोमारियो शेफर्ड (Dwayne Bravo instagram screengrab)

इस सीजन में धाकड़ ऑलराउंडर शेफर्ड ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ सिर्फ 14 गेंदों पर 53 रनों की धमाकेदार पारी खेली - जो आईपीएल इतिहास में किसी आरसीबी खिलाड़ी द्वारा बनाया गया सबसे तेज अर्धशतक है. इस तूफानी पारी में उन्होंने 4 चौके और 6 गगनचुम्बी छक्के जड़े थे.

लियाम लिविंगस्टोन भी पहुंचे बेंगलुरु
इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन भी आरसीबी टीम से जुड़ गए हैं. अपनी विस्फोटक हिटिंग और पार्ट टाइम स्पिन के लिए जाने जाने वाले इंग्लिश ऑलराउंडर को वेस्टइंडीज सीरीज के लिए इंग्लैंड की व्हाइट-बॉल टीम से बाहर रखा गया था, जिससे वह आईपीएल 2025 के अंतिम चरण के लिए आरसीबी की टीम में शामिल हो गए.

इन दोनों के अलावा इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज जैकब बेथेल, जो पहले ही आरसीबी टीम में शामिल हो चुके हैं, लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ तीसरे मैच से पहले इंग्लैंड वापस जाने से पहले केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दो और मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे.

17 मई को KKR से मुकाबला
बता दें कि, आरसीबी ने आईपीएल 2025 में शानादार प्रदर्शन किया है. वह फिलहाल प्वाइंटस टेबल में 11 मैचों में 16 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर काबिज है और प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अच्छी स्थिति में है. आरसीबी को अपना अगला आईपीएल मुकाबला 17 मई को होम ग्राउंड चिन्नास्वामी स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ खेलना है.

ये भी पढ़ें :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.