ETV Bharat / sports

रोहित के चक्रव्यूह में फंसी दिल्ली कैपिटल्स, जानिए डगआउट से किए गए एक इशारे ने कैसे पलट दी पूरी बाजी - IPL 2025

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस को जीत दिलाने में रोहित शर्मा ने डगआउट से एक अहम सलाह दी, जिससे मैच पूरी तरह पटल गया.

Rohit Sharma
रोहित शर्मा (IANS)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : April 14, 2025 at 1:31 PM IST

3 Min Read

नई दिल्ली: आईपीएल 2025 में बीते रविवार को दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच खेला गया. इस मैच में मुंबई ने दिल्ली को 12 रनों से हरा दिया. मुंबई के लिए इस जीत में पूर्व कप्तान रोहित शर्मा भले ही बल्ले से कमाल नहीं दिखा पाए हों लेकिन उनकी सूझबूझ और चतुराई ने मुंबई को ऐसे मोड़ पर मदद की जहां से दिल्ली आसानी से मैच अपने नाम कर सकती थी.

रोहित के चक्रव्यूह में फंसी दिल्ली
दरअसल, मुंबई इंडियंस ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 205 रन बनाए. रोहित शर्मा मात्र 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. लेकिन दिल्ली की टीम 206 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 10 ओवर में 1 विकेट खोकर 113 रन बना लिए थे. यहां से दिल्ली को जीत के लिए 64 रनों की जरूरत थी और दिल्ली की जीत आसन दिख रही थी, लेकिन तभी रोहित ने अपनी चतुराई के साथ मैच का रुख मोड़ दिया.

रोहित के एक इशारे ने बदली कहानी
रोहित शर्मा डगआउट में बैठे हुए थे. 10 ओवर के बाद उन्होंने इशारा किया कि स्पिनर्स से गेंदबाजी कराओ, पिच स्पिनरों को मदद कर रही है. रोहित ने करण शर्मा को गेंदबाजी कराने के लिए कहा. यह इस लिए खास था क्योंकि करण शर्मा तब तक प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं थे. वह इम्पैक्ट प्लेयर की लिस्ट में मौजूद थे और रोहित कर्ण को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में इस्तेमाल करने को बोल रहे थे, जिसके बाद जसप्रीत बुमराह ने हार्दिक पांड्या को जाकर रोहित का संदेश दिया और लेग स्पिनर कर्ण शर्मा गेंदबाजी करने के लिए बतौर इम्पैक्ट प्लेयर आए.

कर्ण शर्मा ने मुंबई के लिए पलटी बाजी
इसके बाद कर्ण शर्मा ने 4 ओवर में 36 रन देकर 3 विकेट लिए और मुंबई को मैच में वापस ला दिया. कर्ण ने पहले अभिषेक पोरेल 33, केएल राहुल 15 और ट्रिस्टन स्टब्स 1 को पवेलियन की राह दिखाई और अपनी टीम को मैच में वापस ला दिया. दिल्ली कैपिटल्स 19 ओवर में 10 विकेट खोकर 193 रन बना पाई और 12 रनों से मैच हार गई.

रोहित का यह इशारा टीम की जीत में काफी मददगार रहा. वह भारतीय टीम के कप्तान हैं और मुंबई इंडियन के लिए विनिंग कप्तान रह चुके हैं. ऐसे में उन्हें गेम की समझ है और उनका अनुभव मैदान के बाहर से भी इस मैच में मुंबई इंडियंस के काम आया. यह मुंबई की 6 मैचों में दूसरी जीत है, जबकि उसे 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.

ये खबर भी पढ़ें : अक्षर पटेल को लगा दोहरा झटका, मुंबई से हार के बाद BCCI ने इस गलती के लिए ठोका लाखों का जुर्माना

नई दिल्ली: आईपीएल 2025 में बीते रविवार को दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच खेला गया. इस मैच में मुंबई ने दिल्ली को 12 रनों से हरा दिया. मुंबई के लिए इस जीत में पूर्व कप्तान रोहित शर्मा भले ही बल्ले से कमाल नहीं दिखा पाए हों लेकिन उनकी सूझबूझ और चतुराई ने मुंबई को ऐसे मोड़ पर मदद की जहां से दिल्ली आसानी से मैच अपने नाम कर सकती थी.

रोहित के चक्रव्यूह में फंसी दिल्ली
दरअसल, मुंबई इंडियंस ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 205 रन बनाए. रोहित शर्मा मात्र 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. लेकिन दिल्ली की टीम 206 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 10 ओवर में 1 विकेट खोकर 113 रन बना लिए थे. यहां से दिल्ली को जीत के लिए 64 रनों की जरूरत थी और दिल्ली की जीत आसन दिख रही थी, लेकिन तभी रोहित ने अपनी चतुराई के साथ मैच का रुख मोड़ दिया.

रोहित के एक इशारे ने बदली कहानी
रोहित शर्मा डगआउट में बैठे हुए थे. 10 ओवर के बाद उन्होंने इशारा किया कि स्पिनर्स से गेंदबाजी कराओ, पिच स्पिनरों को मदद कर रही है. रोहित ने करण शर्मा को गेंदबाजी कराने के लिए कहा. यह इस लिए खास था क्योंकि करण शर्मा तब तक प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं थे. वह इम्पैक्ट प्लेयर की लिस्ट में मौजूद थे और रोहित कर्ण को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में इस्तेमाल करने को बोल रहे थे, जिसके बाद जसप्रीत बुमराह ने हार्दिक पांड्या को जाकर रोहित का संदेश दिया और लेग स्पिनर कर्ण शर्मा गेंदबाजी करने के लिए बतौर इम्पैक्ट प्लेयर आए.

कर्ण शर्मा ने मुंबई के लिए पलटी बाजी
इसके बाद कर्ण शर्मा ने 4 ओवर में 36 रन देकर 3 विकेट लिए और मुंबई को मैच में वापस ला दिया. कर्ण ने पहले अभिषेक पोरेल 33, केएल राहुल 15 और ट्रिस्टन स्टब्स 1 को पवेलियन की राह दिखाई और अपनी टीम को मैच में वापस ला दिया. दिल्ली कैपिटल्स 19 ओवर में 10 विकेट खोकर 193 रन बना पाई और 12 रनों से मैच हार गई.

रोहित का यह इशारा टीम की जीत में काफी मददगार रहा. वह भारतीय टीम के कप्तान हैं और मुंबई इंडियन के लिए विनिंग कप्तान रह चुके हैं. ऐसे में उन्हें गेम की समझ है और उनका अनुभव मैदान के बाहर से भी इस मैच में मुंबई इंडियंस के काम आया. यह मुंबई की 6 मैचों में दूसरी जीत है, जबकि उसे 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.

ये खबर भी पढ़ें : अक्षर पटेल को लगा दोहरा झटका, मुंबई से हार के बाद BCCI ने इस गलती के लिए ठोका लाखों का जुर्माना
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.