नई दिल्ली: आईपीएल 2025 में बीते रविवार को दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच खेला गया. इस मैच में मुंबई ने दिल्ली को 12 रनों से हरा दिया. मुंबई के लिए इस जीत में पूर्व कप्तान रोहित शर्मा भले ही बल्ले से कमाल नहीं दिखा पाए हों लेकिन उनकी सूझबूझ और चतुराई ने मुंबई को ऐसे मोड़ पर मदद की जहां से दिल्ली आसानी से मैच अपने नाम कर सकती थी.
रोहित के चक्रव्यूह में फंसी दिल्ली
दरअसल, मुंबई इंडियंस ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 205 रन बनाए. रोहित शर्मा मात्र 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. लेकिन दिल्ली की टीम 206 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 10 ओवर में 1 विकेट खोकर 113 रन बना लिए थे. यहां से दिल्ली को जीत के लिए 64 रनों की जरूरत थी और दिल्ली की जीत आसन दिख रही थी, लेकिन तभी रोहित ने अपनी चतुराई के साथ मैच का रुख मोड़ दिया.
SHARMA 🤝 SHARMA
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 13, 2025
How good was #KarnSharma ’s game-changing spell, sending Stubbs and Rahul back to the dugout? 👌#IPLonJioStar 👉 #DCvMI | LIVE NOW on Star Sports Network & JioHotstar! pic.twitter.com/JygXhdZMzR
रोहित के एक इशारे ने बदली कहानी
रोहित शर्मा डगआउट में बैठे हुए थे. 10 ओवर के बाद उन्होंने इशारा किया कि स्पिनर्स से गेंदबाजी कराओ, पिच स्पिनरों को मदद कर रही है. रोहित ने करण शर्मा को गेंदबाजी कराने के लिए कहा. यह इस लिए खास था क्योंकि करण शर्मा तब तक प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं थे. वह इम्पैक्ट प्लेयर की लिस्ट में मौजूद थे और रोहित कर्ण को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में इस्तेमाल करने को बोल रहे थे, जिसके बाद जसप्रीत बुमराह ने हार्दिक पांड्या को जाकर रोहित का संदेश दिया और लेग स्पिनर कर्ण शर्मा गेंदबाजी करने के लिए बतौर इम्पैक्ट प्लेयर आए.
This was the moment where MI turned back the game. Rohit Sharma is their leader.🥶🔥 pic.twitter.com/JaTJ78v9J8
— 𝐇𝐲𝐝𝐫𝐨𝐠𝐞𝐧 𝕏 (@ImHydro45) April 13, 2025
कर्ण शर्मा ने मुंबई के लिए पलटी बाजी
इसके बाद कर्ण शर्मा ने 4 ओवर में 36 रन देकर 3 विकेट लिए और मुंबई को मैच में वापस ला दिया. कर्ण ने पहले अभिषेक पोरेल 33, केएल राहुल 15 और ट्रिस्टन स्टब्स 1 को पवेलियन की राह दिखाई और अपनी टीम को मैच में वापस ला दिया. दिल्ली कैपिटल्स 19 ओवर में 10 विकेट खोकर 193 रन बना पाई और 12 रनों से मैच हार गई.
SHARMA 🤝 SHARMA
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 13, 2025
How good was #KarnSharma ’s game-changing spell, sending Stubbs and Rahul back to the dugout? 👌#IPLonJioStar 👉 #DCvMI | LIVE NOW on Star Sports Network & JioHotstar! pic.twitter.com/JygXhdZMzR
रोहित का यह इशारा टीम की जीत में काफी मददगार रहा. वह भारतीय टीम के कप्तान हैं और मुंबई इंडियन के लिए विनिंग कप्तान रह चुके हैं. ऐसे में उन्हें गेम की समझ है और उनका अनुभव मैदान के बाहर से भी इस मैच में मुंबई इंडियंस के काम आया. यह मुंबई की 6 मैचों में दूसरी जीत है, जबकि उसे 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.