हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 18 साजन 22 मार्च से शुरू हो चुका है. कुछ खिलाड़ी हर सीजन आईपीएल में डेब्यू करते हैं और कुछ रिटायर हो जाते हैं. लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो शुरुआती सीजन से ही खेल रहे हैं. वे अब अपनी अपनी टीमों के सुपरस्टार बने हुए हैं. हालांकि, ऐसी खबरें हैं कि कुछ बड़े खिलाड़ी के लिए मौजूदा आईपीएल आखिरी हो सकता है और वो खिलाड़ी इस सीजन के पूरा होते ही संन्यास की घोषणा करे देंगे. अब इस लिस्ट में शामिल खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं.
एमएस धोनी (CSK): धोनी 2008 से चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेल रहे हैं. अब उनकी उम्र 43 साल हो गई, लेकिन अभी भी वो सीएसके के लिए खेल रहे हैं. वो लंबे समय तक सीएसके के कप्तान भी रहे. उन्होंने अकेले अपनी टीम को पांच खिताब भी दिलाए. 2024 सीजन से उन्होंने पहले कप्तानी छोड़ दी. अब तक उन्होंने 229 मैचों में 39.13 की औसत और 137.54 की स्ट्राइक रेट से 5,200 से ज्यादा रन बनाए हैं. कई बार ऐसी अफवाहें उड़ीं कि धोनी आईपीएल छोड़ रहे हैं. लेकिन, 2025 में भी वो खेल रहे हैं. हालांकि, इस बात की अटकलें बढ़ती जा रही हैं कि यह सीजन उनका आखिरी सीजन होगा.
The Climax Cameo! 🦁🔥 #CSKvMI #WhistlePodu #Yellove🦁💛 pic.twitter.com/HbmYCbvdTZ
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 23, 2025
मोईन अली (KKR): पिछले साल मोईन अली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी. और उनकी उम्र 38 साल हो गई है, इस सीजन में वे कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के लिए में खेल रहे हैं. हाल ही में मोईन टी20 फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. इसलिए, हो सकता है कि फ्रेंचाइजी आगामी नीलामी में उन्हें खरीदने में दिलचस्पी न लें. इस वजह से मोईन के लिए यह आखिरी आईपीएल होने की उम्मीद है.
रविचंद्रन अश्विन (CSK): सीएसके ने मेगा नीलामी में अश्विन को 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा. उनकी उम्र 38 साल हो गई है. अश्विन 2024 के सीजन में प्रभावित करने में विफल रहे थे, 14 मैचों में उन्होंने 51.89 की औसत से केवल नौ विकेट लिए थे. अगर अश्विन इस सीजन में भी प्रभावित करने में विफल रहते हैं, तो यह उनका आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है.
ग्लेन मैक्सवेल (PBKS): 36 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल पिछले सीजन में बुरी तरह विफल रहे. उन्होंने केवल 52 रन बनाए. फिटनेस की समस्या से परेशान हैं. अगर उन्हें आईपीएल में बने रहना है तो इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन करना होगा. अगर इस बार भी वो प्रभावित नहीं कर पाए तो फिर आगे के सीजन में उनको मौका मिलना मुश्किल होगा.
फाफ डुप्लेसिस (DC): फाफ डुप्लेसिस की उम्र 40 हो गई है और वो आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. आईपीएल में उन्होंने 35.99 की औसत और 136.37 स्ट्राइक रेट से कुल 4,521 रन बनाए, हालांकि, पिछले सीजन में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए. पिछली 10 पारियों में उन्होंने 28.6 की औसत से रन बनाए हैं. इस बार वे दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे हैं, अगर उन्हें आईपीएल में अपना करियर जारी रखना है तो दमदार प्रदर्शन करना होगा.
इस सूची में शामिल अन्य खिलाड़ियों में स्पिनर करण शर्मा, तेज गेंदबाज इशांत शर्मा भी शामिल हैं. ये सीनियर खिलाड़ी कई सालों से आईपीएल में ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाए हैं. इस बार करण शर्मा मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे हैं और इशांत शर्मा गुजरात टाइटन्स के लिए खेल रहे हैं. क्रिकेट पंडितों का कहना है कि अगर ये दोनों इस सीजन में दमदार प्रदर्शन नहीं करते हैं तो इन्हें शायद ही दोबारा मौका मिले.