गुवाहाटी: आईपीएल 2025 का छठा मैच आज यानी बुधवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच शाम 7:30 बजे से खेला जाने वाला है. यह मैच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच रियान पराग राजस्थान की कप्तानी करेंगे, जबकि कोलकाता की कप्तानी अजिंक्य रहाणे करते हुए नजर आएंगे. तो आइए इस मैच से पहले हम आपको उन रिकॉर्ड्स के बारे में बताने वाले हैं, जो इस मैच में टूट सकते हैं.
संजू सैमसन के नाम दर्ज होगी खास उपलब्धि
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन इस मैच में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं. सैमसन 15 रन बनाते ही 4500 आईपीएल पर पूरे कर लेंगे. इस समय वह 169 आईपीएल में मैचों में 3 शतक और 26 अर्धशतकों को साथ 4485 रन बना चुके हैं. अब इस मैच में उनके पास ये मुकाम हासिल करने का मौका होगा.
आंद्रे रसेल भी हासिल करेंगे बड़ा मुकाम
कोलकाता नाइट राइडर्स के तूफानी ऑलराउंडर आंद्रे रसेल के पास भी एक बड़ा मुकाम हासिल करने का मौका होगा. रसेल 5 रन बनाते ही कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए 2500 रन पूरे कर लेंगे. वह अब तक केकेआर के लिए 91 मैचों में 17 अर्धशतकों की मदद से 2445 रन बना चुके हैं. गौतम गंभीर (3345) और रॉबिन उथप्पा (2649) के बाद तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.

रिंकू सिंह हासिल करेंगे बड़ी उपलब्धि
भारत के बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू सिंह को केकेआर से इस साल रिटेन किया था. कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेले रहे रिंकू के पास राजस्थान के खिलाफ मैच में एक बड़ा मुकाम हासिल करने का मौका होगा. रिंकू आईपीएल में अपने 50 छक्के पूरे करने से सिर्फ 4 छक्के दूर है. अगर वो इस मैच में 4 छक्के लगा देते हैं तो वो आईपीएल में अपने 50 छक्के पूरे कर लेंगे.
शिमरोन हेटमायर रचेंगे इतिहास
राजस्थान रॉयल्स के फिनिशर बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर के पास भी बड़ा मौका होगा. उनके पास 5000 टी20 रन पूरे करने का मौका होगा. ऐसा करने के लिए उन्हें सिर्फ 53 रनों की जरूरत हैं. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट के अलावा दुनिया भर की टी20 लीग में अब तक 4947 रन बनाए हैं.