ETV Bharat / sports

RCB vs KKR मैच में क्या बारिश डालेगी खलल? जानें बेंगलुरु में आज कैसा रहेगा मौसम का हाल - RCB VS KKR WEATHER FORECAST

IPL 2025: क्या बारिश रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अहम मुकाबले का मजा किरकिरा कर सकती है? पढे़ं पूरी खबर.

Chinnaswamy Stadium Weather Report
चिन्नास्वामी स्टेडियम वेदर रिपोर्ट (AFP Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : May 16, 2025 at 3:41 PM IST

Updated : May 17, 2025 at 9:14 AM IST

2 Min Read

बेंगलुरु : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण एक सप्ताह के निलंबन के बाद आज यानि शनिवार,17 मई को दोबारा से शुरू होने वाला है. आईपीएल 2025 के आखिरी चरण के शुरुआती मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीमें बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. हालांकि, इस मैच पर संकट के काले बादल छा गए हैं क्योंकि मैच के दौरान बेंगलुरु में बारिश की संभावना जताई जा रही है.

RCB vs KKR मौसम पूर्वानुमान
बेंगलुरू में शनिवार के लिए मौसम का पूर्वानुमान है कि दोपहर में कुछ बारिश और गरज के साथ काले बादल छाए रहेंगे. एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार शाम को तेज आंधी का अनुमान है, जिसमें मैच के दौरान लगभग 8 मिमी बारिश होने की उम्मीद है. शाम को 5 बजे के बाद लगभग दो घंटे की बारिश का अनुमान है, जो आरसीबी और केकेआर के बीच इस अहम मुकाबले का मजा किरकिरा कर सकती है.

मैच रद्द होने पर किस टीम को होगा नुकसान ?
शनिवार को आरसीबी के खिलाफ मैच में केकेआर को हर हाल में जीत दर्ज करना जरूरी है. अगर बारिश के कारण मैच रद्द भी होता है तो गत चैंपियन टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा. वहीं, आरसीबी की बात करें तो वह 11 मैचों के बाद 16 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर काबिज है. बारिश से उसे ज्यादा नुकसान नहीं होगा, लेकिन आरसीबी जल्द से जल्द शीर्ष दो में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी.

क्या हो KKR vs RCB पाएगा मुकाबला?
बता दें कि, बारिश की संभावना के बावजूद बेंगलुरु में आरसीबी और केकेआर के बीच एक रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीदें काफी ज्यादा हैं, क्योंकि चिन्नास्वामी स्टेडियम में ड्रेनेज सिस्टम दुनिया में सबसे बेहतरीन में से एक है. हालांकि, बारिश ने रुकने की स्थिति में वह भी मैदान को खेलने लायक नहीं बना पाएगा. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, अभी तक चीजें निराशाजनक दिख रही हैं क्योंकि शुक्रवार से रविवार तक बेंगलुरु में बारिश की संभावना जताई गई है.

ये भी पढे़ं :-

बेंगलुरु : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण एक सप्ताह के निलंबन के बाद आज यानि शनिवार,17 मई को दोबारा से शुरू होने वाला है. आईपीएल 2025 के आखिरी चरण के शुरुआती मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीमें बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. हालांकि, इस मैच पर संकट के काले बादल छा गए हैं क्योंकि मैच के दौरान बेंगलुरु में बारिश की संभावना जताई जा रही है.

RCB vs KKR मौसम पूर्वानुमान
बेंगलुरू में शनिवार के लिए मौसम का पूर्वानुमान है कि दोपहर में कुछ बारिश और गरज के साथ काले बादल छाए रहेंगे. एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार शाम को तेज आंधी का अनुमान है, जिसमें मैच के दौरान लगभग 8 मिमी बारिश होने की उम्मीद है. शाम को 5 बजे के बाद लगभग दो घंटे की बारिश का अनुमान है, जो आरसीबी और केकेआर के बीच इस अहम मुकाबले का मजा किरकिरा कर सकती है.

मैच रद्द होने पर किस टीम को होगा नुकसान ?
शनिवार को आरसीबी के खिलाफ मैच में केकेआर को हर हाल में जीत दर्ज करना जरूरी है. अगर बारिश के कारण मैच रद्द भी होता है तो गत चैंपियन टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा. वहीं, आरसीबी की बात करें तो वह 11 मैचों के बाद 16 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर काबिज है. बारिश से उसे ज्यादा नुकसान नहीं होगा, लेकिन आरसीबी जल्द से जल्द शीर्ष दो में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी.

क्या हो KKR vs RCB पाएगा मुकाबला?
बता दें कि, बारिश की संभावना के बावजूद बेंगलुरु में आरसीबी और केकेआर के बीच एक रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीदें काफी ज्यादा हैं, क्योंकि चिन्नास्वामी स्टेडियम में ड्रेनेज सिस्टम दुनिया में सबसे बेहतरीन में से एक है. हालांकि, बारिश ने रुकने की स्थिति में वह भी मैदान को खेलने लायक नहीं बना पाएगा. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, अभी तक चीजें निराशाजनक दिख रही हैं क्योंकि शुक्रवार से रविवार तक बेंगलुरु में बारिश की संभावना जताई गई है.

ये भी पढे़ं :-

Last Updated : May 17, 2025 at 9:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.