बेंगलुरु : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण एक सप्ताह के निलंबन के बाद आज यानि शनिवार,17 मई को दोबारा से शुरू होने वाला है. आईपीएल 2025 के आखिरी चरण के शुरुआती मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीमें बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. हालांकि, इस मैच पर संकट के काले बादल छा गए हैं क्योंकि मैच के दौरान बेंगलुरु में बारिश की संभावना जताई जा रही है.
RCB vs KKR मौसम पूर्वानुमान
बेंगलुरू में शनिवार के लिए मौसम का पूर्वानुमान है कि दोपहर में कुछ बारिश और गरज के साथ काले बादल छाए रहेंगे. एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार शाम को तेज आंधी का अनुमान है, जिसमें मैच के दौरान लगभग 8 मिमी बारिश होने की उम्मीद है. शाम को 5 बजे के बाद लगभग दो घंटे की बारिश का अनुमान है, जो आरसीबी और केकेआर के बीच इस अहम मुकाबले का मजा किरकिरा कर सकती है.
RCB vs KKR weather report of Bengaluru-
— Satish Mishra 🇮🇳 (@SATISHMISH78) May 16, 2025
There are 65% chances of rain during the RCB vs KKR match in Bengaluru.
Not good news for RCB fans.🥹 pic.twitter.com/vqS479snkx
मैच रद्द होने पर किस टीम को होगा नुकसान ?
शनिवार को आरसीबी के खिलाफ मैच में केकेआर को हर हाल में जीत दर्ज करना जरूरी है. अगर बारिश के कारण मैच रद्द भी होता है तो गत चैंपियन टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा. वहीं, आरसीबी की बात करें तो वह 11 मैचों के बाद 16 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर काबिज है. बारिश से उसे ज्यादा नुकसान नहीं होगा, लेकिन आरसीबी जल्द से जल्द शीर्ष दो में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी.
Inching closer to action ⏳
— IndianPremierLeague (@IPL) May 16, 2025
1️⃣ day until we get going again 👊 #RCBvKKR on the horizon 🤜🤛#TATAIPL | @RCBTweets | @KKRiders pic.twitter.com/K8VJcxjnBO
क्या हो KKR vs RCB पाएगा मुकाबला?
बता दें कि, बारिश की संभावना के बावजूद बेंगलुरु में आरसीबी और केकेआर के बीच एक रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीदें काफी ज्यादा हैं, क्योंकि चिन्नास्वामी स्टेडियम में ड्रेनेज सिस्टम दुनिया में सबसे बेहतरीन में से एक है. हालांकि, बारिश ने रुकने की स्थिति में वह भी मैदान को खेलने लायक नहीं बना पाएगा. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, अभी तक चीजें निराशाजनक दिख रही हैं क्योंकि शुक्रवार से रविवार तक बेंगलुरु में बारिश की संभावना जताई गई है.