नई दिल्ली: आईपीएल 2025 की फिर से शुरुआत कल यानी 17 मई (शनिवार) से होने वाली है. इस दौरान पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाला है. इस मैच में विराट कोहली के पास एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा.
विराट कोहली खास रिकॉर्ड करेंगे अपने नाम
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ विराट कोहली के पास एक खास कीर्तिमान अपने नाम करने का मौका होगा. इस खास रिकॉर्ड को हासिल करते ही विराट रोहित शर्मा और डेविड वॉर्नर का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. इस मैच में विराट कोहली के पास केकेआर के खिलाफ आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने का मौका होगा.
इस समय विराट कोहली कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में तीसरे स्थान पर हैं. कोहली ने केकेआर के खिलाफ अब तक 1021 रन बनाए हैं. केकेआर के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के नाम है जिन्होंने 1093 रन बनाए हैं.
केकेआर के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज रोहित शर्मा है. रोहित ने केकेआर के खिलाफ 1083 रन बनाए हैं. विराट कोहली 1021 रनों के साथ तीसरे स्थान पर हैं. उन्हें पहले नंबर पर कब्जा करने के लिए 73 रनों की जरूरत है. इस मैच में 73 रन बनाते ही विराट वॉर्नर को पीछे छोड़कर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.
KKR के खिलाफ IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर
- डेविड वॉर्नर – 1093 रन
- रोहित शर्मा – 1083 रन
- विराट कोहली – 1021 रन
- शिखर धवन – 907 रन