नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 15वें संस्करण में विदेशी खिलाड़ी धमाल मचा रहे हैं. इस टूर्नामेंट में जहां कुछ खिलाड़ी बल्ले के साथ धमाल मचाकर फैंस को एंटरटेन कर रहे हैं तो वहीं, कुछ खिलाड़ी अपनी मजेदार छवि और मस्ती से फैंस का दिल जीत रहे हैं. लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार प्लेयर निकोलस पूरन एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो बल्ले के साथ-साथ अपनी मजेदार छवि से भी फैंस को एंटरटेन कर रहे हैं.
निकोलस पर छाया बॉलीवुड का जादू
निकोलस पूरन को हिंदी बोलने और बॉलीवुड सॉन्ग सुनने में काफी मजा आता है. पूरन को कई बार बॉलीवुड एक्टर की एक्टिंग करते हुए भी देखा गया है. अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो हिंदी में गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं. पूरन अक्षय कुमार और इलियाना डिक्रूज स्टारर मूवी रुस्तम मूवी का 'ओ तेरे संग यारा, खुशरंग बहारा, तू रात दीवानी मैं जर्द सितारा' सॉन्ग गाते हुए नजर आ रहे हैं. इस सॉन्ग को आतिफ असलम ने गाया है.
Someone get him a Bollywood contract please 😂🎙️ pic.twitter.com/1p8Sv6A7zq
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) April 13, 2025
जब निकोलस पूरन गाना गा रहे हैं. उस समय वहां उनकी टीम के कप्तान ऋषभ पंत और बाकी सभी खिलाड़ी नजर आ रहे हैं. यह सभी पूरन का गाना गाने में साथ दे रहे हैं. इस दौरान पूरन माइक पर शानदार आवाज में गाना गा रहे हैं. वह किसी हिंदुस्तान व्यक्ति, जो हिंदी बोलना जानता है, उसकी तरह गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं. इस सॉन्ग एलएसजी की पार्टी के दौरान का है.
Bade muqable ki ghadi aa gayi hai 🕰️ pic.twitter.com/2WjOcF2Fvg
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) April 14, 2025
IPL 2025 में पूरन ने बनाए सबसे ज्यादा रन
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम आज इकाना स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेलती हुई नजर आने वाली है. इस मैच में पूरन बल्ले के साथ धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. निकोलस पूरन लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए इस सीजन और आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने हुए हैं. उन्होंने 6 मैचों की 6 पारियों में 4 अर्धशतकों के साथ 349 रन बनाए हैं. अब उनकी टीम और उनके फैंस को आज के मैच में उनसे एक बार फिर तूफानी पारी खेलने की उम्मीद होगी.
Leading the pack 💪
— IndianPremierLeague (@IPL) April 13, 2025
Nicholas Pooran continues to top the Orange Cap charts with the competition heating up 👀#TATAIPL pic.twitter.com/iN5btKS34N