नई दिल्ली: पंजाब किंग्स रविवार को राजस्थान रॉयल्स को 10 रनों से हराकर प्लेऑफ में पहुंच गई है. पंजाब को राजस्थान के खिलाफ जीत दिलाने में बाएं हाथ के बल्लेबाज नेहाल वढेरा ने अहम योगदान दिया. नेहाल ने टीम के लिए मुश्किल वक्त में रन बनाए और अर्धशतकीय पारी खेली. उनकी पारी की बदौलत टीम ने 220 रनों का लक्ष्य राजस्थान को दिया, जिसे वो हासिल करने में असफल रही और मैच हार गई.
इस मैच में जीत दर्ज करने के बाद नेहाल वढेरा ने आईपीएल के स्थगित होने और फिर से शुरू होने के बारे में बात की है. आईपीएल के दोबारा शुरू होने का श्रेय वढेरा ने भारतीय सेना को दिया है. इसके साथ ही इस युवा बल्लेबाज ने इंडियन आर्मी की जमकर तारीफ भी की है जिसका वीडियो पंजाब किंग्स ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है.
Jaipur hai wavy! 😉🔥pic.twitter.com/2AEPZKBL5m
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) May 18, 2025
नेहाल ने भारतीय सेना को समर्पित की अपनी पारी
नेहाल वढेरा ने वीडियो में कहा, 'मेरी जो ये फिफ्टी है वो मैं भारतीय सेना को समर्पित करता हूं क्योंकि उनकी वजह से हम चेन से सो पाए और आराम से अपना काम कर पाए. उनको बहुत श्रेय जाता है हमारी सुरक्षा का और हम जो अपने घरों में सुरक्षित रह पाए हैं. आईपीएल उनकी ही वजह से दोबारा शुरू हुआ है. हमारी भारतीय सेना ने भी बहुत मदद की है इस टूर्नामेंट को वापस शुरू कराने में'.
To our brave Armed Forces, this one's for you! 🇮🇳🫡
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) May 19, 2025
We are forever in your debt and endlessly proud of all that you do. Jai Hind! 🇮🇳 pic.twitter.com/47k8TBza53
इस मैच में नेहाल वढेरा ने 37 बॉल में 5 चौके और 5 छक्कों की मदद से 70 रनों की आतिशी पारी खेली. टीम के लिए शशांक सिंह ने 30 बॉल में 5 चौके और 3 छक्कों के साथ 59 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को 219 तक पहुंचाया. राजस्थान 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 209 रन ही बना पाई. टीम के लिए यशस्वी जायसवाल ने 50, वैभव सूर्यवंशी ने 40 और ध्रुव जुरेल ने 53 रन बनाए लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए. पंजाब के लिए हरप्रीत बरार ने 3 विकेट चटकाए और प्लेयर ऑफ द मैच बने.
𝐇𝐚𝐥𝐥𝐚 𝐁𝐨𝐥 𝐝𝐢𝐲𝐚! 😌 pic.twitter.com/j1LVHV7MIf
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) May 18, 2025
आपको बता दें कि, 22 अप्रैल को पहलगाम में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी समूह भारतीय पर्यटकों पर हमला कर दिया था जिसमें 26 लोग मारे गए थे. इसके जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों ने 7 मई को आधी रात को 'ऑपरेशन सिंदूर' चलया और पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया. इसके बाद दोनों देशों में बढ़ते तनाव के चलते स्थिति बिगड़ गई और इसके असर आईपीएल भी पड़ा और 1 हफ्ते के लिए टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया. इसके बाद भारत-पाकिस्तान ने संघर्ष विराम समझौते कर लिया और आईपीएल 2025 17 मई से दोबारा शुरू हो गया.