ETV Bharat / sports

Delhi Capitals के साथ हुआ बड़ा खेल, ₹6 करोड़ का रिप्लेसमेंट खिलाड़ी चकमा देकर पहुंचा यूएई - DELHI CAPITALS REPLACEMENT PLAYER

IPL 2025 के दोबारा शुरू होने से पहले दिल्ली कैपिटल्स का रिप्लेसमेंट खिलाड़ी टी20I सीरीज खेलने के लिए यूएई पहुंच गया है.

Delhi Capitals Team
दिल्ली कैपिटल्स टीम (IANS Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : May 15, 2025 at 7:51 AM IST

3 Min Read

नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का आखिरी चरण शुरू होने से पहले दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने बुधवार, 14 मई को अपनी टीम में बड़ा बदलाव किया. डीसी ने रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के तौर पर बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को 6 करोड़ रुपये में साइन करने की घोषणा की. लेकिन, चंद घंटों बाद ही डीसी मैनेजमेंट के साथ एक बड़ा खेल हो गया.

मुस्ताफिजुर रहमान दिल्ली की जगह पहुंचे यूएई
दिल्ली कैपिटल्स ने बुधवार को शाम 4 बजे एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए जेक फ्रेजर-मैकगर्क के रिप्लेसमेंट के तौर पर मुस्ताफिजुर रहमान को साइन करने का ऐलान किया. जेक फ्रेजर-मैकगर्क व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए टूर्नामेंट से बाहर हो गए. लेकिन कुछ ही घंटों में, मामला पूरी तरह से तब बदल गया जब मुस्तफिजुर ने शाम 7:30 बजे के करीब 2 मैचों की टी20I सीरीज के लिए यूएई की यात्रा की अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की, जो आईपीएल के दोबारा शुरू होने के दो दिन बाद 19 मई को समाप्त होगी.

बीसीबी ने नहीं जारी की एनओसी
यह ड्रामा यहीं खत्म नहीं हुआ, क्योंकि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के सीईओ निजामुद्दीन चौधरी ने बताया कि न तो आईपीएल और न ही डीसी प्रबंधन ने एनओसी के लिए उनसे संपर्क किया. उन्होंने आगे कहा कि तेज गेंदबाज ने भी उन्हें आईपीएल 2025 में शामिल किए जाने की सूचना नहीं दी. चौधरी ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा, 'मुस्तफिजुर को शेड्यूल के अनुसार टीम के साथ यूएई जाना है. हमें आईपीएल अधिकारियों से कोई संदेश नहीं मिला है. मुझे मुस्तफिजुर से भी ऐसा कोई आधिकारिक संदेश नहीं मिला है'.

गौरतलब है कि, दिल्ली ने अभी तक इस पूरे घटनाक्रम पर कोई टिप्पणी नहीं की है. माना जा रहा है कि मुस्तफिजुर को रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के तौर पर साइन करने के पीछे का विचार मिशेल स्टार्क की जगह लेना था, जो WTC फाइनल 2025 की तैयारियों के मद्देनजर आईपीएल प्लेऑफ या फिर पूरे आखिरी चरण से बाहर हो सकते हैं.

दिल्ली कैपिटल्स का प्लेऑफ में पहुंचने का गणित
अब ये देखना दिलचस्प होगा कि, मुस्ताफिजुर आईपीएल 2025 के आखिरी चरण में खेलने के लिए दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ेंगे. या फिर 17 और 19 मई को यूएई की खिलाफ 2 टी20I मैचों के बाद दिल्ली पहुंचेंगे. आईपीएल के नए शेड्यूल के अनुसार दिल्ली की टीम 18 मई को अपने होम ग्राउंड पर गुजरात टाइटन्स के खिलाफ अहम मुकाबला खेलना है. प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए डीसी को बचे हुए अपने 3 मैचों में से 2 में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी.

ये भी पढ़ें :-

नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का आखिरी चरण शुरू होने से पहले दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने बुधवार, 14 मई को अपनी टीम में बड़ा बदलाव किया. डीसी ने रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के तौर पर बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को 6 करोड़ रुपये में साइन करने की घोषणा की. लेकिन, चंद घंटों बाद ही डीसी मैनेजमेंट के साथ एक बड़ा खेल हो गया.

मुस्ताफिजुर रहमान दिल्ली की जगह पहुंचे यूएई
दिल्ली कैपिटल्स ने बुधवार को शाम 4 बजे एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए जेक फ्रेजर-मैकगर्क के रिप्लेसमेंट के तौर पर मुस्ताफिजुर रहमान को साइन करने का ऐलान किया. जेक फ्रेजर-मैकगर्क व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए टूर्नामेंट से बाहर हो गए. लेकिन कुछ ही घंटों में, मामला पूरी तरह से तब बदल गया जब मुस्तफिजुर ने शाम 7:30 बजे के करीब 2 मैचों की टी20I सीरीज के लिए यूएई की यात्रा की अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की, जो आईपीएल के दोबारा शुरू होने के दो दिन बाद 19 मई को समाप्त होगी.

बीसीबी ने नहीं जारी की एनओसी
यह ड्रामा यहीं खत्म नहीं हुआ, क्योंकि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के सीईओ निजामुद्दीन चौधरी ने बताया कि न तो आईपीएल और न ही डीसी प्रबंधन ने एनओसी के लिए उनसे संपर्क किया. उन्होंने आगे कहा कि तेज गेंदबाज ने भी उन्हें आईपीएल 2025 में शामिल किए जाने की सूचना नहीं दी. चौधरी ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा, 'मुस्तफिजुर को शेड्यूल के अनुसार टीम के साथ यूएई जाना है. हमें आईपीएल अधिकारियों से कोई संदेश नहीं मिला है. मुझे मुस्तफिजुर से भी ऐसा कोई आधिकारिक संदेश नहीं मिला है'.

गौरतलब है कि, दिल्ली ने अभी तक इस पूरे घटनाक्रम पर कोई टिप्पणी नहीं की है. माना जा रहा है कि मुस्तफिजुर को रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के तौर पर साइन करने के पीछे का विचार मिशेल स्टार्क की जगह लेना था, जो WTC फाइनल 2025 की तैयारियों के मद्देनजर आईपीएल प्लेऑफ या फिर पूरे आखिरी चरण से बाहर हो सकते हैं.

दिल्ली कैपिटल्स का प्लेऑफ में पहुंचने का गणित
अब ये देखना दिलचस्प होगा कि, मुस्ताफिजुर आईपीएल 2025 के आखिरी चरण में खेलने के लिए दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ेंगे. या फिर 17 और 19 मई को यूएई की खिलाफ 2 टी20I मैचों के बाद दिल्ली पहुंचेंगे. आईपीएल के नए शेड्यूल के अनुसार दिल्ली की टीम 18 मई को अपने होम ग्राउंड पर गुजरात टाइटन्स के खिलाफ अहम मुकाबला खेलना है. प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए डीसी को बचे हुए अपने 3 मैचों में से 2 में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी.

ये भी पढ़ें :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.