ETV Bharat / sports

MI vs SRH: ट्रेविस हेड IPL में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने, पहले नंबर पर कौन? - TRAVIS HEAD RUNS IN IPL

Travis Head in IPL: ट्रेविस हेड आईपीएल इतिहास में 1000 रन पूरे करने वाले दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज बन गए हैं.

ट्रेविस हेड
ट्रेविस हेड (IANS PHOTO)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : April 17, 2025 at 10:32 PM IST

2 Min Read

मुंबई: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड गुरुवार, 17 अप्रैल को मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में टूर्नामेंट के इतिहास में अपनी सबसे धीमी पारी खेली. उन्होंने 29 गेंदों पर 28 रन बनाए, जिसमें केवल 3 चौके शामिल थे. अपनी धीमी पारी के बावजूद हेड आईपीएल इतिहास में 1000 रन पूरे करने वाले दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज बन गए हैं. हेड ने सिर्फ 575 गेंदों में 1000 रन पूरे किए.

सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले खिलाड़ी
आंद्रे रसेल 545 गेंदों में यह मुकाम हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी हैं. इस लिस्ट में हेनरिक क्लासेन तीसरे स्थान पर हैं, उन्होंने 594 गेंदों में यह उपलब्धि हासिल की, जबकि भारत के दिग्गज वीरेंद्र सहवाग 604 गेंदों में 1000 रन बनाने के साथ चौथे स्थान पर हैं, जबकि ग्लेन मैक्सवेल 610 गेंदों में 1000 रन बनाने वाले 5वें नंबर पर हैं.

ट्रेविस हेड जीवनदान का फायदा उठाने में रहे नाकाम
हार्दिक पांड्या की नो-बॉल पर बाउंड्री के पास कैच आउट हुए ट्रेविस हेड उस मौके का फायदा उठाने में नाकाम रहे, और 29 गेंदों पर 28 रन बनाकर विल जैक्स की गेंद पर मिशेल सेंटनर के हाथों कैच आउट हो गए. हैदराबाद मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर केवल 162 रन ही बना सकी.

IPL में ट्रेविस हेड का प्रदर्शन
हेड आईपीएल इतिहास में 1000 या उससे अधिक रन बनाने वाले 99वें बल्लेबाज हैं. अब उनके नाम 32 आईपीएल मैचों में 37.25 की औसत और 174.06 की स्ट्राइक रेट से 1006 रन हैं, और आईपीएल में अब तक एक शतक और पांच अर्धशतक बनाए हैं.

IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में विराट कोहली सबसे आगे हैं, जिन्होंने अब तक 258 मैचों में 8252 रन बनाए हैं. शिखर धवन 6769 के साथ दूसरे और रोहित शर्मा 262 मैचों में 6684 रन के साथ तीसरे स्थान पर हैं.

ये भी पढ़ें

MI vs SRH: उन्हें देखकर... मैच से पहले ट्रेविस हेड ने रोहित शर्मा को लेकर बोली बड़ी बात

मुंबई: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड गुरुवार, 17 अप्रैल को मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में टूर्नामेंट के इतिहास में अपनी सबसे धीमी पारी खेली. उन्होंने 29 गेंदों पर 28 रन बनाए, जिसमें केवल 3 चौके शामिल थे. अपनी धीमी पारी के बावजूद हेड आईपीएल इतिहास में 1000 रन पूरे करने वाले दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज बन गए हैं. हेड ने सिर्फ 575 गेंदों में 1000 रन पूरे किए.

सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले खिलाड़ी
आंद्रे रसेल 545 गेंदों में यह मुकाम हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी हैं. इस लिस्ट में हेनरिक क्लासेन तीसरे स्थान पर हैं, उन्होंने 594 गेंदों में यह उपलब्धि हासिल की, जबकि भारत के दिग्गज वीरेंद्र सहवाग 604 गेंदों में 1000 रन बनाने के साथ चौथे स्थान पर हैं, जबकि ग्लेन मैक्सवेल 610 गेंदों में 1000 रन बनाने वाले 5वें नंबर पर हैं.

ट्रेविस हेड जीवनदान का फायदा उठाने में रहे नाकाम
हार्दिक पांड्या की नो-बॉल पर बाउंड्री के पास कैच आउट हुए ट्रेविस हेड उस मौके का फायदा उठाने में नाकाम रहे, और 29 गेंदों पर 28 रन बनाकर विल जैक्स की गेंद पर मिशेल सेंटनर के हाथों कैच आउट हो गए. हैदराबाद मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर केवल 162 रन ही बना सकी.

IPL में ट्रेविस हेड का प्रदर्शन
हेड आईपीएल इतिहास में 1000 या उससे अधिक रन बनाने वाले 99वें बल्लेबाज हैं. अब उनके नाम 32 आईपीएल मैचों में 37.25 की औसत और 174.06 की स्ट्राइक रेट से 1006 रन हैं, और आईपीएल में अब तक एक शतक और पांच अर्धशतक बनाए हैं.

IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में विराट कोहली सबसे आगे हैं, जिन्होंने अब तक 258 मैचों में 8252 रन बनाए हैं. शिखर धवन 6769 के साथ दूसरे और रोहित शर्मा 262 मैचों में 6684 रन के साथ तीसरे स्थान पर हैं.

ये भी पढ़ें

MI vs SRH: उन्हें देखकर... मैच से पहले ट्रेविस हेड ने रोहित शर्मा को लेकर बोली बड़ी बात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.