IPL 2025 new Schedule: बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के बचे हुए 17 मैचों के लिए नए शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. जिसके तहत 17 मई से लीग मैच शुरू होगा और फाइनल मैच 3 जून को खेला जाएगा. इससे पहले फाइनल मैच 25 मई को खेला जाना था. लेकिन भारत पाकिस्तान तनाव के कारण आईपीएल को एक हफ्ते के लिए स्थगित करना पड़ा था.
IPL 2025 के बचे मैच इन 6 शहरों में खेले जाएंगे
आईपीएल 2025 के नए शेड्यूल के तहत अब सिर्फ 6 शहरों - बेंगलुरु, जयपुर, दिल्ली, लखनऊ, मुंबई और अहमदाबाद के स्टेडियम में ही आईपीएल के मैच खेले जाएंगे. इससे पहले 13 शहरों- बेंगलुरु, जयपुर, दिल्ली, लखनऊ,चेन्नई, धर्मशाला, कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई, अहमदाबाद, मुल्लानपुर, विशाखापत्तनम और गुवाहाटी में मैच होते हुए देखे गए.
5 शहरों में IPL 2025 के मैच बैन क्यों?
अब सवाल ये है कि बीसीसीआई ने इन 5 शहरों- धर्मशाला, चेन्नई, मुल्लानपुर, कोलकाता और हैदराबाद में आईपीएल के मैच न कराने का फैसला क्यों लिया. जिसका जवाब ये है कि ये शहर बॉर्डर के पास हैं. जबकि नए शेड्यूल में उन्हीं 6 शहरों को चुना गया है, जो भारत के अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर से काफी दूर हैं और जो किसी भी पड़ोसी देश की सीमा से सटे नहीं है.

बता दें कि चेन्नई, मुल्लानपुर, कोलकाता भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमा से सटे शहर हैं. इसके अलावा चेन्नई और हैदराबाद में मैच न कराने की एक वजह यह भी हो सकती है कि यहां की टीमें IPL 2025 के प्लेऑफ से बाहर हो गई है. हैदराबाद के 11 मैच के बाद केवल 7 पॉइंट्स हैं जबकि चेन्नई के 12 मैचों में सिर्फ 6 अंक ही हैं.
रही विशाखापत्तनम और गुवाहाटी स्टेडियम की बात तो ये वैसे भी ज्यादा महत्व नहीं रखते हैं, क्योंकि यहां ज्यादा मैच नहीं हुए. धर्मशाला भी भारत के अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर से ज्यादा दूर नहीं, जिसके चलते BCCI ने यहां आगे मुकाबले नहीं कराने का फैसला किया. लेकिन ये मुल्लानपुर के बाद पंजाब किंग्स का दूसरा होम ग्राउंड है और ये वही स्टेडियम है जहां भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते आनन-फानन में पंजाब और दिल्ली के मैच को रद्द कर दिया गया था.
आईपीएल 2025 प्लेऑफ मैच
- क्वालिफायर 1 - 29 मई
- एलिमिनेटर - 30 मई
- क्वालिफायर 2 - 1 जून
- फाइनल - 3 जून