लखनऊ: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 61वें मैच में आज लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीमें एक-दूसरे से भिड़ेंगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में खेला जाएगा. हैदराबाद की टीम आईपीएल 2025 प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है. हालांकि, लखनऊ की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें अभी भी बरकरार हैं.
IPL में आज लखनऊ बनाम हैदराबाद मुकाबला
दाएं हाथ के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत की अगुवाई वाली लखनऊ की टीम आज अपने होम ग्राउंड पर हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी. लखनऊ ने अब तक 11 मैचों में से 5 में जीत दर्ज की है. प्वाइंट्स टेबल में 10 अंको के साथ अभी 7वें नंबर पर है. लखनऊ के अभी 3 मुकाबले बचे हैं और अभी वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है. लखनऊ को प्लेऑफ का टिकट पाने के लिए बचे हुए अपने तीनों मैच हर हाल में जीतने होंगे इसके अलावा दूसरी टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा.
Home feels better with you in the stands 💙 pic.twitter.com/wP7VAhm2rH
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) May 18, 2025
वहीं, आईपीएल 2024 की फाइनलिस्ट सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आईपीएल 2025 की प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है. पैट कमिंस की कमान वाली इस टीम ने इस सीजन में खराब प्रदर्शन किया और 11 मैचों में सिर्फ 3 मैचों में ही उसे जीत हासिल हुई. प्वाइंट्स टेबल में फिलहाल वह 7वें नंबर पर है. हालांकि, ऑरेंज आर्मी की नजरें आज मैच जीतकर अपने फैंस को खुश होना का मौका देने के साथ-साथ लखनऊ की पार्टी को भी खराब करना का होगा. दोनों टीमों के बीच आज एक कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है.
LSG vs SRH हेड टू हेड
लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड्स की बात करें तो इसमें लखनऊ का पलड़ा भारी रहा है. दोनों टीमें आईपीएल के इतिहास में अब तक सिर्फ 5 मैचों में एक-दूसरे से भिड़ी हैं. इस दौरान 4 बार लखनऊ की टीम ने जीत दर्ज की है. वहीं, हैदराबाद को सिर्फ 1 मैच में जीत हासिल हुई है. आज के मुकाबले में दोनों टीमों में से कौन-सी टीम बेहतर प्रदर्शन कर जीत का स्वाद चखेगी, यह देखना दिलचस्प होगा.
We’re back. We’re ready. Let’s do this, #OrangeArmy 🧡🔥#PlayWithFire | #LSGvSRH | #TATAIPL2025 pic.twitter.com/5DYt4mJt6R
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) May 18, 2025
इकाना स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
लखनऊ के इकाना स्टेडियम की पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार मानी जाती है. इस पिच पर नई गेंद से तेज गेंदबाज और पुरानी गेंद से स्पिन गेंदबाज हावी होते हैं. वहीं बल्लेबाज को रन बनाने के लिए पहले क्रीज पर सेट होना पड़ता है. एक बार सेट होने के बाद बल्लेबाज भी यहां आसानी से रन बना सकते हैं. टी20 क्रिकेट में इस मैदान पर औसत स्कोर 173 है.
Back. Stronger. Hungrier 💪 pic.twitter.com/Megr7lNm4U
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) May 17, 2025
LSG vs SRH दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
लखनऊ सुपर जाइंट्स की संभावित प्लेइंग 11
एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), अब्दुल समद, आयुष बदोनी, डेविड मिलर, आकाश महाराज सिंह, दिगवेश सिंह राठी, अवेश खान, रवि बिश्नोई, प्रिंस यादव
इम्पैक्ट प्लेयर: मिशेल मार्श
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, सचिन बेबी, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, ईशान मलिंगा.
इम्पैक्ट प्लेयर: ट्रैविस हेड