ETV Bharat / sports

LSG vs CSK: आईपीएल में आज लखनऊ और चेन्नई का मुकाबला, पिच रिपोर्ट के साथ जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 - LSG VS CSK MATCH PREVIEW

LSG vs CSK: आज लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेले जाने वाले आईपीएल मुकाबले से पहले जानें सब कुछ.

Rishabh Pant and MS Dhoni
ऋषभ पंत और एमएस धोनी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : April 14, 2025 at 10:02 AM IST

4 Min Read

लखनऊ: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 30वें मैच में आज लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीमें एक-दूसरे से भिड़ेंगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में खेला जाएगा. आईपीएल 2025 में जहां, लखनऊ का अब तक मिला-जुला प्रदर्शन रहा है. वहीं, सीएसके ने खराब प्रदर्शन से अपने फैंस को नाराज किया. फिलहाल, अंक तालिका में जहां लखनऊ चौथे स्थान पर काबिज है जबकि सीएसके सबसे नीचे 10वें स्थान पर है.

IPL में आज लखनऊ बनाम चेन्नई मुकाबला
ऋषभ पंत की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम आज अपने होम ग्राउंड पर चेन्नई सुपर किंग्स का सामना करेगी. लखनऊ ने अभी तक मिला-जुला खेल दिखाया है और 6 में से 4 मैच जीते हैं और 2 मैच गंवाए हैं. लखनऊ को इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स से हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद, मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मैच में उसने शानदार जीत दर्ज की है. आज सीएसके के खिलाफ मैच में लखनऊ की नजरें जीत दर्ज कर अमूल्य 2 अंक हासिल करने पर होगी.

वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन में अपने फैंस को खासा निराश किया है. नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की कमान में टीम ने 5 में से सिर्फ 1 मैच जीता और 4 मैच गंवाए. गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद धोनी की कप्तानी में खेले गए एकमात्र मुकाबले में भी उसे हार का सामना करना बड़ा. 5 बार की चैंपियन ने 6 मैचों में सिर्फ 1 में जीत दर्ज की है और लगातार 5 मैच गंवाकर एक शर्मानाक रिकॉर्ड बनाया है. हालांकि, सीएसके के हाई हार्ड फैंस को उम्मीद है कि धोनी की कप्तानी में जल्द ही टीम की किस्मत बदलेगी और वह जीत की पटरी पर लौटेगी. सीएसके के सामने आज लखनऊ को उसे होम ग्राउंड पर हराने की चुनौती होगी.

LSG vs CSK हेड टू हेड रिकॉर्ड्स
लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड्स की बात करें तो इसमें लखनऊ का पलड़ा भारी रहा है. दोनों टीमों अब तक 5 आईपीएल मुकाबलों में एक-दूसरे से भिड़ी हैं. इस दौरान 3 मैचों में लखनऊ ने शानदार जीत दर्ज की है. वहीं, सीएसके ने सिर्फ 1 बार लखनऊ को हराया है. दोनों टीमों के बीच 1 मुकाबला बेनतीजा रहा है. दोनों टीमों के लिए मैच जीतना काफी अहम है, ऐसे में दोनों के बीच आज एक कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है.

इकाना स्टेडियम पिच रिपोर्ट
लखनऊ के इकाना स्टेडियम की पिच को गेंदबाजों के लिए मददगार माना जाता है. टी20 में इस मैदान पर औसत स्कोर 173 है, और इस सतह पर आज भी कुछ ऐसा ही स्कोर बनने की उम्मीद है. यह मैच लाल मिट्टी वाली पिच पर खेला जाएगा और सतह पर काफी घास हो सकती है, जो तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित हो सकती है.

LSG vs CSK दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग-11
मिशेल मार्श, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बदोनी, डेविड मिलर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, प्रिंस यादव
इंपैक्ट प्लेयर: दिग्वेश राठी

चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग-11
रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे, राहुल त्रिपाठी, शिवम दुबे, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), आर अश्विन, नूर अहमद, मथीशा पथिराना, खलील अहमद.
इंपैक्ट प्लेयर: मुकेश चौधरी/अंशुल काम्बोज

ये भी पढे़ं :-

लखनऊ: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 30वें मैच में आज लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीमें एक-दूसरे से भिड़ेंगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में खेला जाएगा. आईपीएल 2025 में जहां, लखनऊ का अब तक मिला-जुला प्रदर्शन रहा है. वहीं, सीएसके ने खराब प्रदर्शन से अपने फैंस को नाराज किया. फिलहाल, अंक तालिका में जहां लखनऊ चौथे स्थान पर काबिज है जबकि सीएसके सबसे नीचे 10वें स्थान पर है.

IPL में आज लखनऊ बनाम चेन्नई मुकाबला
ऋषभ पंत की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम आज अपने होम ग्राउंड पर चेन्नई सुपर किंग्स का सामना करेगी. लखनऊ ने अभी तक मिला-जुला खेल दिखाया है और 6 में से 4 मैच जीते हैं और 2 मैच गंवाए हैं. लखनऊ को इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स से हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद, मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मैच में उसने शानदार जीत दर्ज की है. आज सीएसके के खिलाफ मैच में लखनऊ की नजरें जीत दर्ज कर अमूल्य 2 अंक हासिल करने पर होगी.

वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन में अपने फैंस को खासा निराश किया है. नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की कमान में टीम ने 5 में से सिर्फ 1 मैच जीता और 4 मैच गंवाए. गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद धोनी की कप्तानी में खेले गए एकमात्र मुकाबले में भी उसे हार का सामना करना बड़ा. 5 बार की चैंपियन ने 6 मैचों में सिर्फ 1 में जीत दर्ज की है और लगातार 5 मैच गंवाकर एक शर्मानाक रिकॉर्ड बनाया है. हालांकि, सीएसके के हाई हार्ड फैंस को उम्मीद है कि धोनी की कप्तानी में जल्द ही टीम की किस्मत बदलेगी और वह जीत की पटरी पर लौटेगी. सीएसके के सामने आज लखनऊ को उसे होम ग्राउंड पर हराने की चुनौती होगी.

LSG vs CSK हेड टू हेड रिकॉर्ड्स
लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड्स की बात करें तो इसमें लखनऊ का पलड़ा भारी रहा है. दोनों टीमों अब तक 5 आईपीएल मुकाबलों में एक-दूसरे से भिड़ी हैं. इस दौरान 3 मैचों में लखनऊ ने शानदार जीत दर्ज की है. वहीं, सीएसके ने सिर्फ 1 बार लखनऊ को हराया है. दोनों टीमों के बीच 1 मुकाबला बेनतीजा रहा है. दोनों टीमों के लिए मैच जीतना काफी अहम है, ऐसे में दोनों के बीच आज एक कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है.

इकाना स्टेडियम पिच रिपोर्ट
लखनऊ के इकाना स्टेडियम की पिच को गेंदबाजों के लिए मददगार माना जाता है. टी20 में इस मैदान पर औसत स्कोर 173 है, और इस सतह पर आज भी कुछ ऐसा ही स्कोर बनने की उम्मीद है. यह मैच लाल मिट्टी वाली पिच पर खेला जाएगा और सतह पर काफी घास हो सकती है, जो तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित हो सकती है.

LSG vs CSK दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग-11
मिशेल मार्श, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बदोनी, डेविड मिलर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, प्रिंस यादव
इंपैक्ट प्लेयर: दिग्वेश राठी

चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग-11
रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे, राहुल त्रिपाठी, शिवम दुबे, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), आर अश्विन, नूर अहमद, मथीशा पथिराना, खलील अहमद.
इंपैक्ट प्लेयर: मुकेश चौधरी/अंशुल काम्बोज

ये भी पढे़ं :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.