लखनऊ: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 30वें मैच में आज लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीमें एक-दूसरे से भिड़ेंगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में खेला जाएगा. आईपीएल 2025 में जहां, लखनऊ का अब तक मिला-जुला प्रदर्शन रहा है. वहीं, सीएसके ने खराब प्रदर्शन से अपने फैंस को नाराज किया. फिलहाल, अंक तालिका में जहां लखनऊ चौथे स्थान पर काबिज है जबकि सीएसके सबसे नीचे 10वें स्थान पर है.
IPL में आज लखनऊ बनाम चेन्नई मुकाबला
ऋषभ पंत की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम आज अपने होम ग्राउंड पर चेन्नई सुपर किंग्स का सामना करेगी. लखनऊ ने अभी तक मिला-जुला खेल दिखाया है और 6 में से 4 मैच जीते हैं और 2 मैच गंवाए हैं. लखनऊ को इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स से हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद, मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मैच में उसने शानदार जीत दर्ज की है. आज सीएसके के खिलाफ मैच में लखनऊ की नजरें जीत दर्ज कर अमूल्य 2 अंक हासिल करने पर होगी.
Two of #TATAIPL's most feared wicket-keeper batters take on each other, in a sure-shot six-fest! 🏏💥#RishabhPant 🩵 or #MSDhoni 💛 Who will have the last laugh? 🧤#IPLonJioStar 👉 #LSGvCSK | MON 14 APR, 6:30 PM on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi & Star Sports 3! pic.twitter.com/yf63nnvScx
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 13, 2025
वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन में अपने फैंस को खासा निराश किया है. नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की कमान में टीम ने 5 में से सिर्फ 1 मैच जीता और 4 मैच गंवाए. गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद धोनी की कप्तानी में खेले गए एकमात्र मुकाबले में भी उसे हार का सामना करना बड़ा. 5 बार की चैंपियन ने 6 मैचों में सिर्फ 1 में जीत दर्ज की है और लगातार 5 मैच गंवाकर एक शर्मानाक रिकॉर्ड बनाया है. हालांकि, सीएसके के हाई हार्ड फैंस को उम्मीद है कि धोनी की कप्तानी में जल्द ही टीम की किस्मत बदलेगी और वह जीत की पटरी पर लौटेगी. सीएसके के सामने आज लखनऊ को उसे होम ग्राउंड पर हराने की चुनौती होगी.
LSG vs CSK हेड टू हेड रिकॉर्ड्स
लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड्स की बात करें तो इसमें लखनऊ का पलड़ा भारी रहा है. दोनों टीमों अब तक 5 आईपीएल मुकाबलों में एक-दूसरे से भिड़ी हैं. इस दौरान 3 मैचों में लखनऊ ने शानदार जीत दर्ज की है. वहीं, सीएसके ने सिर्फ 1 बार लखनऊ को हराया है. दोनों टीमों के बीच 1 मुकाबला बेनतीजा रहा है. दोनों टीमों के लिए मैच जीतना काफी अहम है, ऐसे में दोनों के बीच आज एक कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है.
#LSG may have the wind behind them, but #CSK know how to rise when it matters the most! 💪🏻
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 14, 2025
Who will take home the 2 points tonight? 💙💛
#IPLonJioStar 👉 #LSGvCSK | MON, 14th APR, 6:30 PM LIVE on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi & JioHotstar! pic.twitter.com/RTLkaYN70e
इकाना स्टेडियम पिच रिपोर्ट
लखनऊ के इकाना स्टेडियम की पिच को गेंदबाजों के लिए मददगार माना जाता है. टी20 में इस मैदान पर औसत स्कोर 173 है, और इस सतह पर आज भी कुछ ऐसा ही स्कोर बनने की उम्मीद है. यह मैच लाल मिट्टी वाली पिच पर खेला जाएगा और सतह पर काफी घास हो सकती है, जो तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित हो सकती है.
A power-packed #LSG side host #CSK who are in the hunt for a much-needed victory! 🔵🟡
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 14, 2025
Which side are you backing to bag the win? 💬#IPLonJioStar 👉 #LSGvCSK | MON, 14th APR, 6:30 PM LIVE on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi & JioHotstar! pic.twitter.com/pLo2NlqRW3
LSG vs CSK दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग-11
मिशेल मार्श, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बदोनी, डेविड मिलर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, प्रिंस यादव
इंपैक्ट प्लेयर: दिग्वेश राठी
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग-11
रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे, राहुल त्रिपाठी, शिवम दुबे, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), आर अश्विन, नूर अहमद, मथीशा पथिराना, खलील अहमद.
इंपैक्ट प्लेयर: मुकेश चौधरी/अंशुल काम्बोज