ETV Bharat / sports

शेख रशीद ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, आईपीएल इतिहास में CSK के बने सबसे छोटे ओपनर - WHO IS SHAIK RASHEED

CSK Youngest Opener: आंध्र प्रदेश के 20 वर्षीय शेख रशीद आईपीएल में डेब्यू करते ही बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है.

शेख रशीद
शेख रशीद (IANS PHOTO)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : April 15, 2025 at 8:31 PM IST

2 Min Read

हैदराबाद: लगातार पांच मैच हारने के बाद चिन्नई सुपर किंग्स ने 14 अप्रैल को इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स को 5 विकेट से हराकर सीजन की दूसरी जीत दर्ज की. 167 रनों के लक्ष्य को धोनी की टीम ने 19.3 ओवर में ही हासिल कर लिया.

मैच में धोनी ने 11 गेंद 26 रन और शिवम दुबे 37 गेंद में 43 रनों के अलावा आईपीएल में अपना पहला मैच खेलने वाले शेख रशीद ने भी शानदार बल्लेबाजी की और 19 गेंदों में 27 रनों की पारी खेलकर पहले विकेट के लिए राचिन के साथ 52 रनों की साझेदारी की. जिसके बाद शेख रशीद के चर्चे होने शुरु हो गए.

कौन हैं शेख रशीद?
चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ के खिलाफ बड़ा बदलाव करते हुए युवा शेख रशीद को डेवोन कॉनवे की जगह टीम में शामिल किया गया. उनकी उम्र 20 वर्ष है और वो आंध्र के गुंटूर से हैं. हाल के दिनों में वो घरेलू सर्किट में आंध्र के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी रहे हैं. रशीद ने 17 टी20 मैच भी खेले हैं, जिसमें उन्होंने 29.33 की औसत और 127.07 की स्ट्राइक रेट से 352 रन बनाए हैं.

शेख रशीज U-19 टी20 विश्व कप 2022 का खिताब जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे. रशीद ने टूर्नामेंट में 4 मैचों में 201 रन बनाए और टीम के लिए तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. तब से वह लगातार बेहतर होते गए हैं और 19 मैचों में 46.04 की औसत से 1204 प्रथम श्रेणी रन बनाए हैं.

शेख रशीद आईपीएल इतिहास में CSK के बने सबसे छोटे ओपनर

शेख रशीद ने अपने टी20 करियर में पहली बार ओपनिंग करके बड़ी उप्लब्धि हासिल की है. वो आईपीएल में सीएसके के लिए ओपनिंग करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए है. इससे पहले ये रिकार्ड इंग्लैंड के खिलाड़ी सैम करन के नाम था जब उन्होंने 22 साल की उम्न में सीएसके के लिए ओपनिंग की.

आईपीएल में सीएसके के लिए ओपनिंग करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी

  • 20 वर्ष 202 दिन – शेख रशीद
  • 22 वर्ष 132 दिन – सैम करन
  • 23 वर्ष 041 दिन – पार्थिव पटेल

शेख रशीद को CSK ने कितने रुपये में खरीदा?
शेख रशीद 2023 से CSK के साथ हैं और उन्हें IPL 2025 की मेगा नीलामी के दौरान CSK ने 30 लाख रुपये में खरीदा था.

ये भी पढ़ें

LSG vs CSK: चेन्नई ने रोमांचक मुकाबले में लखनऊ को 5 विकेट से हराया, धोनी ने खेली मैच जिताऊ पारी

हैदराबाद: लगातार पांच मैच हारने के बाद चिन्नई सुपर किंग्स ने 14 अप्रैल को इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स को 5 विकेट से हराकर सीजन की दूसरी जीत दर्ज की. 167 रनों के लक्ष्य को धोनी की टीम ने 19.3 ओवर में ही हासिल कर लिया.

मैच में धोनी ने 11 गेंद 26 रन और शिवम दुबे 37 गेंद में 43 रनों के अलावा आईपीएल में अपना पहला मैच खेलने वाले शेख रशीद ने भी शानदार बल्लेबाजी की और 19 गेंदों में 27 रनों की पारी खेलकर पहले विकेट के लिए राचिन के साथ 52 रनों की साझेदारी की. जिसके बाद शेख रशीद के चर्चे होने शुरु हो गए.

कौन हैं शेख रशीद?
चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ के खिलाफ बड़ा बदलाव करते हुए युवा शेख रशीद को डेवोन कॉनवे की जगह टीम में शामिल किया गया. उनकी उम्र 20 वर्ष है और वो आंध्र के गुंटूर से हैं. हाल के दिनों में वो घरेलू सर्किट में आंध्र के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी रहे हैं. रशीद ने 17 टी20 मैच भी खेले हैं, जिसमें उन्होंने 29.33 की औसत और 127.07 की स्ट्राइक रेट से 352 रन बनाए हैं.

शेख रशीज U-19 टी20 विश्व कप 2022 का खिताब जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे. रशीद ने टूर्नामेंट में 4 मैचों में 201 रन बनाए और टीम के लिए तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. तब से वह लगातार बेहतर होते गए हैं और 19 मैचों में 46.04 की औसत से 1204 प्रथम श्रेणी रन बनाए हैं.

शेख रशीद आईपीएल इतिहास में CSK के बने सबसे छोटे ओपनर

शेख रशीद ने अपने टी20 करियर में पहली बार ओपनिंग करके बड़ी उप्लब्धि हासिल की है. वो आईपीएल में सीएसके के लिए ओपनिंग करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए है. इससे पहले ये रिकार्ड इंग्लैंड के खिलाड़ी सैम करन के नाम था जब उन्होंने 22 साल की उम्न में सीएसके के लिए ओपनिंग की.

आईपीएल में सीएसके के लिए ओपनिंग करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी

  • 20 वर्ष 202 दिन – शेख रशीद
  • 22 वर्ष 132 दिन – सैम करन
  • 23 वर्ष 041 दिन – पार्थिव पटेल

शेख रशीद को CSK ने कितने रुपये में खरीदा?
शेख रशीद 2023 से CSK के साथ हैं और उन्हें IPL 2025 की मेगा नीलामी के दौरान CSK ने 30 लाख रुपये में खरीदा था.

ये भी पढ़ें

LSG vs CSK: चेन्नई ने रोमांचक मुकाबले में लखनऊ को 5 विकेट से हराया, धोनी ने खेली मैच जिताऊ पारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.