ETV Bharat / sports

कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से रौंदा, क्विंटन डि कॉक ने खेली तूफानी अर्धशतकीय पारी - IPL 2025

कोलकाता नाइट राइडर्स ने क्विंटन डि कॉक की शानदार अर्धशतकीय पारी के चलते राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हरा दिया है. इस मैच में

RR vs KKR
राजस्थान रॉयल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (AP Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : March 26, 2025 at 11:04 PM IST

2 Min Read

गुवाहाटी : कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2025 के छठवें मैच में राजस्थान रॉयल्स को 4 विकेट से हरा दिया है. इस मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 151 रन बनाए हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीत के लिए मिले 152 रनों के लक्ष्य को 17.3 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाकर हासिल कर लिया और टूर्नामेंट की अपनी पहली जीत दर्ज कर ली. यह राजस्थान की टीम की लगातार दो मैचों में दूसरी हार है.

क्विंटन डी कॉक ने खेली शानदार अर्धशतकीय पारी
राजस्थान से जीत के मिले लक्ष्य का 152 रनों के पीछा करते हुए कोलकाता के लिए क्विंटन डी कॉक ने तूफानी खेली दिखाया और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. डी कॉक ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 36 बॉल में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने 61 बॉल में 8 चौके और 7 छक्कों की मदद से 97 रनों की नाबाद पारी खेली.

क्विंटन डी कॉक के अलावा केकेआर के लिए इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर आए अंगकृष रघुवंशी ने भी अच्छी पारी खेली और टीम को जीत दिलाने में मदद की. रघुवंशी ने 17 बॉल में 2 चौकों की मदद से 22 रन की नाबाद पारी खेली और डि कॉक के साथ मिलकर कोलकाता को जीत दिला दी. केकेआर के लिए कप्तान अजिंक्य रहाणे ने भी 18 रनों का योगदान दिया. राजस्थान के लिए वानिंदु हसरंगा ने 1 विकेट हासिल किया.

राजस्थान के बल्लेबाजों का नहीं चला बल्ला
इससे पहले राजस्थान की टीम सिर्फ 151 रनों का स्कोर खड़ा कर पाई. राजस्थान के लिए ध्रुव जुरेल ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए. उन्होंने 28 बॉल में 5 चौक की मदद से 33 रनों की पारी खेली. उनके अलावा यशस्वी जायसवाल ने 24 बॉल में 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 29 रनों की पारी खेली.

टीम के लिए रियान पराग ने भी 18 बॉल में 3 छक्कों की मदद से 25 रनों का योगदान दिया. इन तीनों के अलावा अन्य कोई बल्लेबाज टीम को लिए बड़े रन नहीं कर पाया. केकेआर के लिए वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, मोईन अली ने 2-2 विकेट हासिल किए, जबकि स्पेंसर जॉनसन को 1 विकेट मिला.

ये खबर भी पढ़ें : RR vs KKR: यशस्वी जायसवाल ने शुभमन गिल को पीछे छोड़कर ये बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम

गुवाहाटी : कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2025 के छठवें मैच में राजस्थान रॉयल्स को 4 विकेट से हरा दिया है. इस मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 151 रन बनाए हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीत के लिए मिले 152 रनों के लक्ष्य को 17.3 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाकर हासिल कर लिया और टूर्नामेंट की अपनी पहली जीत दर्ज कर ली. यह राजस्थान की टीम की लगातार दो मैचों में दूसरी हार है.

क्विंटन डी कॉक ने खेली शानदार अर्धशतकीय पारी
राजस्थान से जीत के मिले लक्ष्य का 152 रनों के पीछा करते हुए कोलकाता के लिए क्विंटन डी कॉक ने तूफानी खेली दिखाया और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. डी कॉक ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 36 बॉल में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने 61 बॉल में 8 चौके और 7 छक्कों की मदद से 97 रनों की नाबाद पारी खेली.

क्विंटन डी कॉक के अलावा केकेआर के लिए इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर आए अंगकृष रघुवंशी ने भी अच्छी पारी खेली और टीम को जीत दिलाने में मदद की. रघुवंशी ने 17 बॉल में 2 चौकों की मदद से 22 रन की नाबाद पारी खेली और डि कॉक के साथ मिलकर कोलकाता को जीत दिला दी. केकेआर के लिए कप्तान अजिंक्य रहाणे ने भी 18 रनों का योगदान दिया. राजस्थान के लिए वानिंदु हसरंगा ने 1 विकेट हासिल किया.

राजस्थान के बल्लेबाजों का नहीं चला बल्ला
इससे पहले राजस्थान की टीम सिर्फ 151 रनों का स्कोर खड़ा कर पाई. राजस्थान के लिए ध्रुव जुरेल ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए. उन्होंने 28 बॉल में 5 चौक की मदद से 33 रनों की पारी खेली. उनके अलावा यशस्वी जायसवाल ने 24 बॉल में 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 29 रनों की पारी खेली.

टीम के लिए रियान पराग ने भी 18 बॉल में 3 छक्कों की मदद से 25 रनों का योगदान दिया. इन तीनों के अलावा अन्य कोई बल्लेबाज टीम को लिए बड़े रन नहीं कर पाया. केकेआर के लिए वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, मोईन अली ने 2-2 विकेट हासिल किए, जबकि स्पेंसर जॉनसन को 1 विकेट मिला.

ये खबर भी पढ़ें : RR vs KKR: यशस्वी जायसवाल ने शुभमन गिल को पीछे छोड़कर ये बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.