नई दिल्ली: दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 के अपने मैच में रोमांचक जीत दर्ज कर अपने फैंस का दिल जीत लिया. इस जीत के बाद दिल्ली की पूरी टीम मस्ती के मूड में नजर आई. दिल्ली कैपिटल्स के सह मालिक और अध्यक्ष के किरण कुमार गांधी ने टीम के खिलाड़ियों, कोच और पूरे स्टाफ के लिए एक इवेंट का आयोजन किया, जिसमें खिलाड़ियों ने रैंप पर वॉक किया और स्पीच दी.
आशुतोष-पोरेल का दिखा ब्रोमांस
इस इवेंट का नाम टीम डिनर रखा गया है. वीडियो की शुरुआत में टीम के सभी खिलाड़ी आते हुए नजर आ रहे हैं. इसके बाद करण कुमार गांधी केविन पीटरसन एक दूसरे से मिलते हुए नजर आ रहे हैं. इवेंट में कप्तान अक्षर पटेल को स्टेज पर बुलाया जाता है, जहां वह स्पीच देते हैं और अभिषेक पोरेल को बुलाकर उन्हें 10 सेकेंड के लिए किसी खिलाड़ी को गले लगाने के लिए बुलाते हैं. पोरेल पिछले मैच में जीत के हीरो आशुतोष शर्मा को बुलाते हैं और उन्हें गले लगाते हैं.

राहुल ने रैंप वॉक कर लगाई आग
इसके बाद केएल राहुल रैंप वॉक करते हुए स्टेज पर आते हैं. इस दौरान राहुल केविन पीटरसन की नकल करते हुए भी दिखाई देते हैं. राहुल ने ब्लैक कलर की शर्ट पहनी हुई है, जिसमें वो काफी शानदार दिख रहे हैं. स्टेज पर ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी पेसर मिचेल स्टार्क को भी वॉक करते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान कई खिलाड़ियों को कई अलग-अलग तरह की एक्टिविटी करते हुए देखा जा सकता है, जहां जेक फ्रेजर-मैकगर्क मुनाफ पटेल की नकल करते हुए नजर आए.
From ramp walks to inspirational speeches 🤩
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) March 26, 2025
Our first team dinner had everything 💙❤️ pic.twitter.com/1OeliUtsXO
पीटरसन ने खिलाड़ियों को किया मोटिवेट
इस वीडियो के अंत में किरण कुमार गांधी भी स्पीच देते हुए दिखाई देते हैं. उन्होंने टीम को कहा, अपना बेस्ट देना है और नंबर 1 बनना है. मैं चाहता हूं आप सभी लोग मैदान पर और मैदान के बाहर काफी फन करो. मैं आप सभी को आने वाले समय के लिए बधाई देना चाहता हूं. इसके बाद वीडियो में कोच केविन पीटरसन टीम के सभी खिलाड़ियों को तारीफ करते हैं. इसके साथ ही वह सभी खिलाड़ियों को धन्यवाद भी कहते हैं.
आईपीएल 2025 के चौथे मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 1 विकेट से हरा दिया था. दिल्ली की इस जीत के हीरो इंपैक्ट प्लेयर आशुतोष शर्मा रहे, जिन्होंने 31 गेंद में 5 छक्के और इतने ही चौके की मदद से 66 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली और अपनी टीम को आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी जीत दिलाई.