नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का मौजूदा 18वां संस्करण अभी तक 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए किसी बुरे सपने जैसा रहा है. एमएस धोनी की कमान वाली सीएसके की टीम ने अब तक कुल 6 मैच खेले हैं. टीम ने शुरुआती मैच जीतने के बाद लगातार 5 मैच गंवाए हैं, प्वाइट्स टेबल में वह फिलहाल सबसे नीचे 10वें स्थान पर है. सीएसके के इस खराब प्रदर्शन को लेकर फैंस जहां निराश हैं वहीं विरोधी लगातार कई सवाल उठा रहे हैं.
KKR ने उड़ाया CSK का मजाक
इस कड़ी में अब कोलकाता नाइट राइडर्स का नाम भी जुड़ गया है. केकेआर ने सीएसके के बल्लेबाजों द्वारा आईपीएल 2025 में खेली गई सर्वाधिक डॉट्स बॉल को लेकर उसका मजाक उड़ाया है. पुराने और धीमे रवैये की वजह से CSK इस सीजन में दूसरी टीमों से पीछे रह गई है और टीम के बल्लेबाज 'पर्यावरण की मदद' करने के लिए मजाक का विषय बन गए हैं.
🚨 CSK LOSE 5 CONSECUTIVE MATCHES FOR THE FIRST TIME IN IPL HISTORY. 🚨
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 11, 2025
- KKR chase down 104 in just 10.1 overs. pic.twitter.com/t6gb3jVMGj
CSK ने खेली हैं सबसे ज्यादा डॉट गेंद
केकेआर ने अपने खिलाड़ियों की एक तस्वीर पोस्ट करते सीएसके का मजाक करते हुए एक्स पर लिखा, '61 डॉट्स फेंके गए, 1098 पेड़ लगाए गए'. दरअसल, BCCI की पहल के अनुसार, IPL 2025 में हर डॉट बॉल के लिए 18 पेड़ लगाए जाएंगे. और 245 डॉट्स के साथ, CSK ने अब तक IPL के इस 18वें सीजन में सबसे ज़्यादा डॉट्स गेंदें खेली हैं.
61 dots bowled, 1098 trees planted 💜 pic.twitter.com/US2pPrl0Ls
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 13, 2025
CSK फैंस को रास नहीं आई ये पोस्ट
इनमें से 61 डॉट इस सप्ताह की शुरुआत में चेपक में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आए थे. इस मैच में सीएसके को हराने के बाद ही अब केकेआर ने अपनी इस सोशल मीडिया पोस्ट से न सिर्फ सीएसके के बल्लेबाजों और फैंस पर अप्रत्यक्ष रूप से कटाक्ष किया है. सीएसके फैंस को भी केकेआर का यह पोस्ट रास नहीं आ रहा है और वह लगातार कमेंट कर रहे हैं.
A STATEMENT MADE BY #KKR 👊
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 11, 2025
5th defeat in a row, 3rd at Chepauk, and their biggest-ever loss in terms of balls remaining - a night to forget for #CSK! 🥵
Next up on #IPLonJioStar 👉 #LSGvGT | SAT, 12th APR, 2:30 PM LIVE on Star Sports 2, Star Sports 2 Hindi & JioHotstar! pic.twitter.com/e3HOpByXGR
इसमें सबसे दिलचस्प बात यह है कि 234 डॉट्स के साथ, केकेआर आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा डॉट्स खेलने की लिस्ट में दूसरे स्थान पर है. अब तक 6 मैच खेलने वाली टीमों में, गुजरात टाइटन्स (197) ने सबसे कम डॉट्स गेंदें खेली हैं.