ETV Bharat / sports

GT vs LSG: आईपीएल में आज गुजरात और लखनऊ का मुकाबला, पिच रिपोर्ट के साथ जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 - GT VS LSG MATCH PREVIEW

IPL 2025: आज गुजरात टाइटन्स (GT) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच खेले जाने वाले आईपीएल मुकाबले से पहले जानें सब कुछ.

Shubman Gill and Rishabh Pant
शुभमन गिल और ऋषभ पंत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : May 22, 2025 at 7:34 AM IST

4 Min Read

अहमदाबाद: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 64वें मैच में आज गुजरात टाइटन्स (GT) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीमें एक-दूसरे से भिड़ेंगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा. गुजरात की टीम पहले ही आईपीएल 2025 प्लेऑफ में पहुंच चुकी है. वहीं, लखनऊ की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. हालांकि, गुजरात टाइटन्स प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष 2 में बने रहने के लिए आज के मैच में जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.

IPL में आज गुजरात बनाम लखनऊ मुकाबला
ऋषभ पंत की अगुवाई वाली और तेज गेंदबाजों की चोटों से प्रभावित रही लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम का प्रदर्शन आईपीएल 2025 में फीका रहा. 12 मैचों में सिर्फ 5 मैच जीतकर 10 प्वाइंट्स हासिल करने वाली एलएसजी शीर्ष-4 में जगह बनाने से चूक गई है. आज गुजरात के खिलाफ मैच में लखनऊ की टीम जीत दर्ज कर अपने फैंस को खुश होने का मौका देना चाहेगी. लखनऊ के लिए खोने के लिए कुछ नहीं है ऐसे में सभी खिलाड़ी बिना किसी दबाव के अपने स्वाभाविक खेल दिखा सकते हैं.

वहीं, गुजरात टाइटन्स की टीम आज अपने होम ग्राउंड पर मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष-2 में बने रहना चाहेगी. बता दें कि, अंक तालिका में शीर्ष-2 स्थानों वाली टीमों को फाइनल में पहुंचने के लिए 2 मौके मिलेंगे. स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल की कमान वाली गुजरात की टीम पहले ही प्लेऑफ में जगह बना चुकी है. जीटी फिलहाल 12 मैचों में सर्वाधिक 18 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर बनी हुई है.

GT vs LSG हेड टू हेड रिकॉर्ड्स
गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड्स की बात करें तो इसमें गुजरात का पलड़ा भारी है. दोनों टीमें अभी तक 6 आईपीएल मैचों में एक-दूसरे से भिड़ी हैं. इस दौरान गुजरात ने 4 मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं, लखनऊ की टीम 2 मैच जीतने में कामयाब हुई है. हालांकि, लखनऊ ने हाल ही में दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले 2 मैच जीते हैं, ऐसे में लखनऊ को हल्के में लेना गुजरात को महंगा पड़ा सकता है. दोनों टीमों के बीच आज एक कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है.

नरेंद्र मोदी स्टेडियम पिच रिपोर्ट
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच की बात करें तो यह बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है. इस मैदान पर ज्यादातर हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं, जहां पर बल्लेबाज सेट होने के बाद आसानी से बड़े शॉट्स लगा सकते हैं. इस मैदान पर दो तरह की पिच मौजूद हैं, जिसमें लाल मिट्टी और काली मिट्टी वाली पिच शामिल हैं. लाल मिट्टी वाली पिच स्पिनर गेंदबाजों के लिए मददगार रहती है. वहीं, काली मट्टी वाली पिच तेज गेंदबाजों को अधिक मदद करती है क्योंकि यह उन्हें उछाल प्रदान करती है. अधिकतर बार कप्तान टॉस जीतकर यहां पहले गेंदबाजी करना पसंद करते हैं.

GT vs LSG दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग 11
शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कगिसो रबाडा, अरशद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
इम्पैक्ट प्लेयर: साई सुदर्शन

लखनऊ सुपर जाइंट्स की संभावित प्लेइंग 11
मिशेल मार्श, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बदोनी, अब्दुल समद, आकाश दीप, आवेश खान, रवि बिश्नोई, मणिमारन सिद्धार्थ, विलियम ओ'रूर्के
इम्पैक्ट प्लेयर: शार्दुल ठाकुर

ये भी पढे़ं :-

अहमदाबाद: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 64वें मैच में आज गुजरात टाइटन्स (GT) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीमें एक-दूसरे से भिड़ेंगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा. गुजरात की टीम पहले ही आईपीएल 2025 प्लेऑफ में पहुंच चुकी है. वहीं, लखनऊ की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. हालांकि, गुजरात टाइटन्स प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष 2 में बने रहने के लिए आज के मैच में जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.

IPL में आज गुजरात बनाम लखनऊ मुकाबला
ऋषभ पंत की अगुवाई वाली और तेज गेंदबाजों की चोटों से प्रभावित रही लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम का प्रदर्शन आईपीएल 2025 में फीका रहा. 12 मैचों में सिर्फ 5 मैच जीतकर 10 प्वाइंट्स हासिल करने वाली एलएसजी शीर्ष-4 में जगह बनाने से चूक गई है. आज गुजरात के खिलाफ मैच में लखनऊ की टीम जीत दर्ज कर अपने फैंस को खुश होने का मौका देना चाहेगी. लखनऊ के लिए खोने के लिए कुछ नहीं है ऐसे में सभी खिलाड़ी बिना किसी दबाव के अपने स्वाभाविक खेल दिखा सकते हैं.

वहीं, गुजरात टाइटन्स की टीम आज अपने होम ग्राउंड पर मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष-2 में बने रहना चाहेगी. बता दें कि, अंक तालिका में शीर्ष-2 स्थानों वाली टीमों को फाइनल में पहुंचने के लिए 2 मौके मिलेंगे. स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल की कमान वाली गुजरात की टीम पहले ही प्लेऑफ में जगह बना चुकी है. जीटी फिलहाल 12 मैचों में सर्वाधिक 18 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर बनी हुई है.

GT vs LSG हेड टू हेड रिकॉर्ड्स
गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड्स की बात करें तो इसमें गुजरात का पलड़ा भारी है. दोनों टीमें अभी तक 6 आईपीएल मैचों में एक-दूसरे से भिड़ी हैं. इस दौरान गुजरात ने 4 मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं, लखनऊ की टीम 2 मैच जीतने में कामयाब हुई है. हालांकि, लखनऊ ने हाल ही में दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले 2 मैच जीते हैं, ऐसे में लखनऊ को हल्के में लेना गुजरात को महंगा पड़ा सकता है. दोनों टीमों के बीच आज एक कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है.

नरेंद्र मोदी स्टेडियम पिच रिपोर्ट
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच की बात करें तो यह बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है. इस मैदान पर ज्यादातर हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं, जहां पर बल्लेबाज सेट होने के बाद आसानी से बड़े शॉट्स लगा सकते हैं. इस मैदान पर दो तरह की पिच मौजूद हैं, जिसमें लाल मिट्टी और काली मिट्टी वाली पिच शामिल हैं. लाल मिट्टी वाली पिच स्पिनर गेंदबाजों के लिए मददगार रहती है. वहीं, काली मट्टी वाली पिच तेज गेंदबाजों को अधिक मदद करती है क्योंकि यह उन्हें उछाल प्रदान करती है. अधिकतर बार कप्तान टॉस जीतकर यहां पहले गेंदबाजी करना पसंद करते हैं.

GT vs LSG दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग 11
शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कगिसो रबाडा, अरशद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
इम्पैक्ट प्लेयर: साई सुदर्शन

लखनऊ सुपर जाइंट्स की संभावित प्लेइंग 11
मिशेल मार्श, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बदोनी, अब्दुल समद, आकाश दीप, आवेश खान, रवि बिश्नोई, मणिमारन सिद्धार्थ, विलियम ओ'रूर्के
इम्पैक्ट प्लेयर: शार्दुल ठाकुर

ये भी पढे़ं :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.