Shreyas lyer Century: आईपीएल 2025 के अपने पहले मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने गुजरात जॉइंट्स के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की, लेकिन वो मात्र 3 रन से अपने पहले आईपीएल शतक से चूक गए. उन्होंने 42 गेंदों पर नाबाद 97 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 9 छक्के भी लगाए. हालांकि, वो 17वें ओवर में ही 90 के पार पहुंच गए थे, लेकिन हैरानी की बात यह है कि वो शतक नहीं बना पाए.
अय्यर 17वें ओवर में 90 रन पर थे
16 ओवर की समाप्ति पर अय्यर 66 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे. पसुराह द्वारा फेंके गए अगले ओवर में उनका गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने उस ओवर में क्रमशः 6, 4, 6, 6, 2, के साथ कुल 24 रन बटोर लिए. इसके साथ ही अय्यर 90 रन पर पहुंच गए. अभी 3 ओवर बाकी थे और अय्यर शतक बनाने की ओर अग्रसर दिख रहे थे, लेकिन दूसरे छोर पर शशांक सिंह ने रनों की सुनामी ला दी.
𝙏𝙝𝙖𝙩'𝙨 𝙝𝙤𝙬 𝙮𝙤𝙪 𝙡𝙚𝙖𝙙 𝙛𝙧𝙤𝙢 𝙩𝙝𝙚 𝙛𝙧𝙤𝙣𝙩 🫡
— IndianPremierLeague (@IPL) March 25, 2025
A perfect start as #PBKS skipper for Shreyas Iyer to guide his team to a splendid win! ❤️
Scorecard ▶ https://t.co/PYWUriwSzY#TATAIPL | #GTvPBKS | @PunjabKingsIPL | @ShreyasIyer15 pic.twitter.com/LdjeEOOAfb
अय्यर आईपीएल में अपना पहला शतक बनाने का मौका चूक गए
जिसका नतीजा यह रहा कि अय्यर को ज्यादा स्ट्राइक नहीं मिली और अय्यर ने आखिरी दो ओवरों में सिर्फ 4 गेंदों का सामना किया, जिसमें वो सिरफ 7 रन बना पाए और 97 के निजी स्कोर पर नाबाद रहे. इस के साथ अय्यर आईपीएल में अपना पहला शतक बनाने का मौका चूक गए. जिसके बाद सोशल मीडिया पर नेटिजेंस कमेंट कर रहे हैं कि अय्यर एक निस्वार्थ खिलाड़ी हैं, भले ही वह शतक से चूक गए हों. उनकी प्रशंसा एक ऐसे खिलाड़ी के रूप में की जा रही है जो केवल टीम के लिए खेलता है, न कि अपने रिकॉर्ड के लिए.
Shashank Singh said, " shreyas iyer told me from ball 1 that 'don't look at my hundred'. just play your shots, i'm happy". pic.twitter.com/uPK2H1Qhxg
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 25, 2025
अय्यर ने कहा था मेरे शतक की चिंता मत करो
हालांकि मैच के बाद उनके साथी खिलाड़ी शशांक सिंह ने श्रेयस के शतक चुकने पर अपनी प्रतिक्रिया दी. 16वें ओवर में मार्कस स्टोइनिस के आउट होने के बाद शशांक क्रीज पर आए और ताबड़तोड़ 16 बॉल पर 44 रन ठोक दिये. क्योंकि अय्यर ने उनसे ऐसा करने को कहा था. शशांक ने कहा, "अय्यर ने मुझसे कहा कि तुम मेरे शतक के बारे में मत सोचो, तुम अपना खेल खेलो, अगर तुम शॉट खेलोगे तो मुझे खुशी होगी."
PBKS vs GT का मैच
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और पंजाब ने पहल बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 243 रन बना दिए, जिसके जवाब में गुजरात 232 रन ही बना सकी और उसे 11 रनों से हार का सामना करना पड़ा.