अहमदाबाद: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर मिचेल मार्श ने आईपीएल 2025 में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. भले ही उनकी टीम लखनऊ प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है लेकिन उनके बल्ले से रन निकलना बंद नहीं हुआ है.
आईपीएल 2025 के 64 वें मैच में उन्होंने गुजरात के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेलकर आईपीएल में अपना में अपना पहला शतक बनाया और इस 18वें सीजन शतक लगाने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी भी बन गए. वह केएल राहुल, मार्कस स्टोइनिस और क्विंटन डी कॉक के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज भी है.
🚨 SHAUN + MITCHELL -- FIRST BROTHERS TO SCORE HUNDRED IN IPL HISTORY 🚨 pic.twitter.com/dyy9lL74iQ
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 22, 2025
मार्श ने गुरुवार, 22 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 56 गेंदों में शतक जड़ा, जिसमें 6 छक्के और 10 चौके शामिल थे. मार्श इस मैच से पहले 12 मैचों में पांच अर्धशतकों के साथ 443 रन बनाए थे. जिससे पता चलता है कि वो शानदार फॉर्म में चल रहे हैं.
मार्श के आक्रामक खेल की बदौलत लखनऊ ने 200 रन का आंकड़ा पार किया. मार्श ने अफगानिस्तान के स्टार राशिद खान के एक ओवर में दो छक्के और तीन चौके के साथ कुल 25 रन बनाए.
Mitchell Marsh in IPL 2025: 1 Hundred & 5 Fifties in 12 innings.
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 22, 2025
Shaun Marsh in IPL 2008: 1 Hundred & 5 Fifties in 11 innings. pic.twitter.com/ilS9VG3wtR
मार्श को 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर 64 गेंदों पर 117 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उनकी पारी में 10 चौके और 8 छक्के शामिल थे. उन्हें बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अरशद खान ने आउट किया.
इसके अलावा मार्श आईपीएल शतक लगाने वाले 11वें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ बन गए, वो एडम गिलक्रिस्ट, ट्रैविस हेड, स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर जैसे बल्लेबाजों की सूची में शामिल हो गए.
आईपीएल में शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज
- डेविड वार्नर - 4 शतक
- शेन वॉटसन - 4 शतक
- एडम गिलक्रिस्ट - 2 शतक
- मार्कस स्टोइनिस - 1 शतक
- एंड्रयू साइमंड्स - 1 शतक
- माइकल हसी - 1 शतक
- शॉन मार्श - 1 शतक
- ट्रेविस हेड - 1 शतक
- स्टीव स्मिथ - 1 शतक
- कैमरन ग्रीन - 1 शतक
- मिचेल मार्श - 1 शतक