नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 29वें मैच में आज दिल्ली कैपिटल्स (DC) और मुंबई इंडियंस (MI) की टीमें एक दूसरे से भिड़ेंगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में खेला जाएगा. आईपीएल 2025 में अभी तक अजेय दिल्ली की टीम आज अपने होम ग्राउंड पर एक और जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी. वहीं, 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस सीजन की अपनी दूसरी जीत दर्ज करना चाहेगी. प्वाइंट्स टेबल में दिल्ली कैपिटल्स शीर्ष पर है जबकि मुंबई इंडियंस 9वें स्थान पर है.
IPL में आज दिल्ली बनाम मुंबई मुकाबला
अक्षर पटेल की कमान वाली दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन में अब तक सबसे शानदार खेल दिखाया है. अपने सभी 4 मैचों को जीतकर दिल्ली की टीम अपराजित है. इस टीम ने खेल के सभी विभागों में शानदार प्रदर्शन किया है. आज एमआई के खिलाफ मैच में भी वह अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी. आईपीएल के 18वें सीजन में डीसी ने अब तक लखनऊ सुपर जायंट्स, सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेजर्स जैसी मजबूत टीमों को हराया है.
An age-old rivalry lights up #IPLRivalryWeek! 🔥🌆⚔🌊
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 12, 2025
Can Delhi Capitals defend their turf, or will Mumbai Indians silence the capital crowd once again?
It's Delhi vs Mumbai – where pride, passion, and points are all on the line! 💥
Don't miss this iconic #IPLRivalryWeek clash… pic.twitter.com/VOht1COQZv
वहीं, मुंबई इंडियंस ने इस सीजन में अभी तक अपने फैंस को निराश किया है. हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली इस टीम को अपनी एकमात्र जीत होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मिली है. इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात टाइटन्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ 4 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. एमआई की नजरें आज मैच जीतकर अमूल्य 2 अंक हासिल कर प्वाइंट्स टेबल में अपनी स्थिति को बेहतर करने पर होगी.
DC vs MI हेड टू हेड रिकॉर्ड्स
दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड्स पर आज नजर डालेंगे तो पाएंगे दोनो टीमों के बीच की लड़ाई कितनी रोमांचक रही हैं. दोनों टीमों अब तक 35 आईपीएल मैचों में एक-दूसरे से भिड़ी है. इस दौरान 19 मैचों में मुंबई इंडियंस को जीत मिली है. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स ने 16 मैच जीते हैं. दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले 12 मैचों में से 7 मैच दिल्ली ने जीते हैं जबकि 5 बार मुंबई को जीत हासिल हुई है. दोनों टीमों के बीच आज भी एक कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है.
Undefeated Delhi Capitals v Determined Mumbai Indians 💪
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 13, 2025
Expect fireworks in this thrilling clash 😍
Who will come out on top?#IPLonJioStar 👉 #DCvMI | SUN, 13th APR, 6:30 PM on Star Sports Network & JioHotstar! pic.twitter.com/MM1Yr8um4x
अरुण जेटली स्टेडियम पिच रिपोर्ट
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां पर बल्लेबाजों का दबदबा देखने के लिए मिलता है. इस पिच पर बल्लेबाज एक बार सेट हो गए तो आसानी से बड़े शॉट लगा सकते हैं. इस मैदान की बाउंड्री छोटी हैं और आउटफील्ड काफी तेज है. ऐसे में बल्लेबाज आसानी से शॉट लगा सकते हैं. इस पिच पर नई गेंद के साथ तेज गेंदबाजों की भी थोड़ी मदद मिलती है. तो वहीं स्पिन गेंदबाज भी पुरानी गेंद के साथ बल्लेबाजों का शिकार करते हुए दिखाई देते हैं. इस पिच पर अधिकतर बार आसानी से 200 प्लस का स्कोर देखने को मिलता है, ऐसे में आज भी दोनों टीमों के बीच एक हाई-स्कोरिंग मैच होने की उम्मीद है.
Aaj ki mehfil, apne ghar mein 💙❤️ pic.twitter.com/iUhspzzBA7
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) April 13, 2025
DC vs MI दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 :-
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग-11
जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार.
इम्पैक्ट प्लेयर: मोहित शर्मा
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग-11
रोहित शर्मा, रयान रिकलेटन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह.
इम्पैक्ट प्लेयर: विग्नेश पुथुर