नई दिल्ली: आईपीएल 2025 का 29वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच कुछ ही घंटों बाद खेला जाएगा. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के लिए पिछली जीत के हीरो रहे केएल राहुल के पास एक खास मौका होगा. इस मैच में राहुल दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम एक खास उपलब्धि हासिल कर कीर्तिमान रच दिया है.
केएल राहुल हासिल करेंगे खास उपलब्धि
इस मैच में केएल राहुल के पास इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में 200 छक्के पूरे करने का मौका होगा. राहुल इस उपलब्धि को हासिल करने से सिर्फ 3 छक्के दूर हैं. इस समय उनके नाम 197 छक्के मौजूद हैं. इस मैच में 3 छक्के लगाते ही वह आईपीएल में अपने 200 छक्के पूरे कर लेंगे. ऐसा करते ही वह आईपीएल में 200 छक्के पूरे करने वाले 11वें खिलाड़ी बन जाएंगे.

राहुल ने पिछले मैच में खेली थी तूफानी पारी
केएल राहुल ने दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले गए आईपीएल 2025 के 24वें मैच में शानदार पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी. उन्होंने 53 बॉल में 7 चौके और 6 छक्के की मदद से नाबाद 93 रनों की पारी खेली थी. इस मैच में दिल्ली ने 164 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी को 6 विकेट से हराया था.
🗓 𝐆𝐀𝐌𝐄 𝐓𝐈𝐌𝐄 𝐈𝐍 𝐓𝐇𝐄 𝐂𝐀𝐏𝐈𝐓𝐀𝐋 ⚔
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 13, 2025
Get ready for #DCvMI by reading our Graphical Preview 👉 https://t.co/Zz1ZTlMygh#MumbaiIndians #PlayLikeMumbai #TATAIPL
आईपीएल 2025 में राहुल ने अब तक 3 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतकों की मदद से 185 रन बनाए हैं. वह इस सीजन में अब तक 15 चौके और 17 छक्के लगा चुके हैं. केएल राहुल 135 आईपीएल मैचों की 126 पारियों में 4 शतक और 39 अर्धशतकों के साथ 4868 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 415 चौके और 197 छक्के लगाए हैं.