ETV Bharat / sports

IPL 2025: दिल्ली ने लखनऊ के जबड़े से छीना मैच, आशुतोष शर्मा ने ठोका तूफानी अर्धशतक, आखिरी ओवर में छक्का मारकर जिताया - DC VS LSG

दिल्ली कैपिटल्स के इंपैक्ट प्लेयर आशुतोष शर्मा ने 31 गेंद में नाबाद 66 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर अपनी टीम को सबसे बड़ी जीत दिलाई.

DC VS LSG
दिल्ली कैपिटल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स (AP Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : March 24, 2025 at 11:48 PM IST

5 Min Read

विशाखापत्तनम : आईपीएल 2025 के चौथे मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 1 विकेट से हराकर जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया है. दिल्ली की इस जीत के हीरो इंपैक्ट प्लेयर आशुतोष शर्मा रहे, जिन्होंने 31 गेंद में 5 छक्के और इतने ही चौके की मदद से 66 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली और अपनी टीम को आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी जीत दिलाई.

दिल्ली ने लखनऊ को 1 विकेट से हराया
दिल्ली कैपिटल्स ने कांटे के इस मुकाबले में लखनऊ को 1 विकेट से हराया. एक समय पर दिल्ली का स्कोर 12.3 ओवर में (113/6) था. लेकिन इसके बाद 7वें विकेट के लिए आशुतोष और विपराज निगम ने 22 गेंद में 55 रनों की साझेदारी कर अपनी टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचाया. विपराज 15 गेंद में 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 39 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद आशुतोष ने आखिरी ओवर में विनिंग छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी.

आशुतोष शर्मा रहे जीत के हीरो
दिल्ली कैपिटल्स की इस शानदार जीत के हीरो दाएं हाथ के युवा बल्लेबाज आशुतोष शर्मा रहे. जिन्होंने 31 गेंद में 5 छक्के और इतने ही चौके की मदद से 66 रनों की तूफानी नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. दूसरी छोर से विकेट गिर रहे थे. लेकिन आशुतोष ने अपना नेचुरल गेम जारी रखा और अपनी टीम को जीत दिला दी. इस शानदार पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार से नवाजा गया.

विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीता और लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. लखनऊ ने निर्धारित 20 ओवर में (209/8) का स्कोर बनाया.

दिल्ली का टॉप ऑर्डर पूरी तरह हुआ फेल
लखनऊ से जीत के लिए मिले 210 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए दिल्ली की ओर से पारी की शुरुआत जेक फ्रेजर-मैकगर्क और फाफ डु प्लेसिस ने की. लेकिन दिल्ली की शुरुआत किसी बुरे सपने की तरह रही और उन्होंने शार्दुल ठाकुर के पहले ही ओवर में दो विकेट गंवा दिए. शार्दुल ने पहले जेक फ्रेजर-मैकगर्क को 1 और फिर अभिषेक पोरेल को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया. इसके बाद समीर रिजवी को 4 रन के निजी स्कोर पर मणिमारन सिद्धार्थ ने पवेलियन भेज दिया.

दिल्ली की टीम एक समय पर 1.4 ओवर में 7 रन पर 3 विकेट गंवा चुकी थी. इसके बाद कप्तान अक्षर पटेल ने फाफ डु प्लेसिस के साथ मिलकर टीम का स्कोर 50 तक पहुंचा. लेकिन अक्षर दिग्वेश राठी की गेंद पर पूरन को कैच थमा बैठे. अक्षर ने 11 बॉल में 3 चौके और 1 छक्के के साथ 22 रन बनाए. अक्षर के बाद डु प्लेसिस भी 18 बॉल में 3 चौके और 2 छक्कों के साथ 29 रन बनाकर रवि बिश्नोई की गेंद पर मिलर को कैच थमा बैठे. इसके बाद दिल्ली के लिए बतौर इम्पैक्ट प्लेयर क्रीज पर आशुतोष शर्मा आए.

ट्रिस्टन स्टब्स ने आशुतोष शर्मा के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया लेकिन वह 22 बॉल में 1 चौके और 3 छक्के के साथ 34 रन बनाकर मणिमारन सिद्धार्थ की बॉल पर 13वें ओवर की तीसरी बॉल बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखा दी. इसके बाद विप्रज निगम ने बल्ले के साथ तूफानी पारी खेली और दिल्ली को मैच में वापस ला दिया. उन्होंने 15 बॉल में 5 चौके और 2 छक्कों के साथ 39 रन बनाए.

लखनऊ के लिए मार्श और पूरन ने लगाए तूफानी अर्धशतक
इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए पारी की शुरुआत एडेन मार्कराम और मिशेल मार्श ने की और इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 46 रन जोड़े. लखनऊ को पहला झटका मार्कराम के रूप में लगा, जब वह 15 रन के निजी स्कोर पर विप्रज निगम का शिकार बने. इसके बाद मार्श के साथ मिलकर निकोलस पूरन ने टीम का स्कोर 133 रन तक पहुंचा दिया. लखनऊ के लिए दोनों बल्लेबाजों ने तूफानी पारी खेलीं और अर्धशतक लगाए.

लखनऊ के लिए मिशेल मार्श ने 36 बॉल में 6 तूफानी चौके और 6 गगनचुंबी छक्कों के साथ 72 रनों की पारी खेली. तो वहीं निकोलस पूरन ने भी बल्ले से तूफान मचा दिया. उन्होंने 30 बॉल में 6 धमाकेदार चौके और 7 आतिशी छक्के लगाए.

इन दोनों के अलावा लखनऊ के लिए डेविड मिलर ने 27, आयुष बदोनी ने 4, शाहबाज अहमद ने 9 रन बनाए, जबकि ऋषभ पंत, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, दिग्वेश राठी खाता भी नहीं खोल पाए. दिल्ली के लिए मिचेल स्टार्क ने 4 ओवर में 42 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए. कुलदीप यादव ने 2 और मुकेश कुमार व विप्रज निगम ने 1-1 विकेट हासिल किया.

ये खबर भी पढ़ें : GT vs PBKS: पंजाब के खिलाफ मैच से पहले शुभमन गिल को सताया डर, मोहम्मद शमी की आई याद

विशाखापत्तनम : आईपीएल 2025 के चौथे मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 1 विकेट से हराकर जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया है. दिल्ली की इस जीत के हीरो इंपैक्ट प्लेयर आशुतोष शर्मा रहे, जिन्होंने 31 गेंद में 5 छक्के और इतने ही चौके की मदद से 66 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली और अपनी टीम को आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी जीत दिलाई.

दिल्ली ने लखनऊ को 1 विकेट से हराया
दिल्ली कैपिटल्स ने कांटे के इस मुकाबले में लखनऊ को 1 विकेट से हराया. एक समय पर दिल्ली का स्कोर 12.3 ओवर में (113/6) था. लेकिन इसके बाद 7वें विकेट के लिए आशुतोष और विपराज निगम ने 22 गेंद में 55 रनों की साझेदारी कर अपनी टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचाया. विपराज 15 गेंद में 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 39 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद आशुतोष ने आखिरी ओवर में विनिंग छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी.

आशुतोष शर्मा रहे जीत के हीरो
दिल्ली कैपिटल्स की इस शानदार जीत के हीरो दाएं हाथ के युवा बल्लेबाज आशुतोष शर्मा रहे. जिन्होंने 31 गेंद में 5 छक्के और इतने ही चौके की मदद से 66 रनों की तूफानी नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. दूसरी छोर से विकेट गिर रहे थे. लेकिन आशुतोष ने अपना नेचुरल गेम जारी रखा और अपनी टीम को जीत दिला दी. इस शानदार पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार से नवाजा गया.

विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीता और लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. लखनऊ ने निर्धारित 20 ओवर में (209/8) का स्कोर बनाया.

दिल्ली का टॉप ऑर्डर पूरी तरह हुआ फेल
लखनऊ से जीत के लिए मिले 210 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए दिल्ली की ओर से पारी की शुरुआत जेक फ्रेजर-मैकगर्क और फाफ डु प्लेसिस ने की. लेकिन दिल्ली की शुरुआत किसी बुरे सपने की तरह रही और उन्होंने शार्दुल ठाकुर के पहले ही ओवर में दो विकेट गंवा दिए. शार्दुल ने पहले जेक फ्रेजर-मैकगर्क को 1 और फिर अभिषेक पोरेल को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया. इसके बाद समीर रिजवी को 4 रन के निजी स्कोर पर मणिमारन सिद्धार्थ ने पवेलियन भेज दिया.

दिल्ली की टीम एक समय पर 1.4 ओवर में 7 रन पर 3 विकेट गंवा चुकी थी. इसके बाद कप्तान अक्षर पटेल ने फाफ डु प्लेसिस के साथ मिलकर टीम का स्कोर 50 तक पहुंचा. लेकिन अक्षर दिग्वेश राठी की गेंद पर पूरन को कैच थमा बैठे. अक्षर ने 11 बॉल में 3 चौके और 1 छक्के के साथ 22 रन बनाए. अक्षर के बाद डु प्लेसिस भी 18 बॉल में 3 चौके और 2 छक्कों के साथ 29 रन बनाकर रवि बिश्नोई की गेंद पर मिलर को कैच थमा बैठे. इसके बाद दिल्ली के लिए बतौर इम्पैक्ट प्लेयर क्रीज पर आशुतोष शर्मा आए.

ट्रिस्टन स्टब्स ने आशुतोष शर्मा के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया लेकिन वह 22 बॉल में 1 चौके और 3 छक्के के साथ 34 रन बनाकर मणिमारन सिद्धार्थ की बॉल पर 13वें ओवर की तीसरी बॉल बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखा दी. इसके बाद विप्रज निगम ने बल्ले के साथ तूफानी पारी खेली और दिल्ली को मैच में वापस ला दिया. उन्होंने 15 बॉल में 5 चौके और 2 छक्कों के साथ 39 रन बनाए.

लखनऊ के लिए मार्श और पूरन ने लगाए तूफानी अर्धशतक
इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए पारी की शुरुआत एडेन मार्कराम और मिशेल मार्श ने की और इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 46 रन जोड़े. लखनऊ को पहला झटका मार्कराम के रूप में लगा, जब वह 15 रन के निजी स्कोर पर विप्रज निगम का शिकार बने. इसके बाद मार्श के साथ मिलकर निकोलस पूरन ने टीम का स्कोर 133 रन तक पहुंचा दिया. लखनऊ के लिए दोनों बल्लेबाजों ने तूफानी पारी खेलीं और अर्धशतक लगाए.

लखनऊ के लिए मिशेल मार्श ने 36 बॉल में 6 तूफानी चौके और 6 गगनचुंबी छक्कों के साथ 72 रनों की पारी खेली. तो वहीं निकोलस पूरन ने भी बल्ले से तूफान मचा दिया. उन्होंने 30 बॉल में 6 धमाकेदार चौके और 7 आतिशी छक्के लगाए.

इन दोनों के अलावा लखनऊ के लिए डेविड मिलर ने 27, आयुष बदोनी ने 4, शाहबाज अहमद ने 9 रन बनाए, जबकि ऋषभ पंत, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, दिग्वेश राठी खाता भी नहीं खोल पाए. दिल्ली के लिए मिचेल स्टार्क ने 4 ओवर में 42 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए. कुलदीप यादव ने 2 और मुकेश कुमार व विप्रज निगम ने 1-1 विकेट हासिल किया.

ये खबर भी पढ़ें : GT vs PBKS: पंजाब के खिलाफ मैच से पहले शुभमन गिल को सताया डर, मोहम्मद शमी की आई याद
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.