विशाखापत्तनम : आईपीएल 2025 के चौथे मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 1 विकेट से हराकर जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया है. दिल्ली की इस जीत के हीरो इंपैक्ट प्लेयर आशुतोष शर्मा रहे, जिन्होंने 31 गेंद में 5 छक्के और इतने ही चौके की मदद से 66 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली और अपनी टीम को आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी जीत दिलाई.
दिल्ली ने लखनऊ को 1 विकेट से हराया
दिल्ली कैपिटल्स ने कांटे के इस मुकाबले में लखनऊ को 1 विकेट से हराया. एक समय पर दिल्ली का स्कोर 12.3 ओवर में (113/6) था. लेकिन इसके बाद 7वें विकेट के लिए आशुतोष और विपराज निगम ने 22 गेंद में 55 रनों की साझेदारी कर अपनी टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचाया. विपराज 15 गेंद में 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 39 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद आशुतोष ने आखिरी ओवर में विनिंग छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी.
And he does it in 𝙎𝙏𝙔𝙇𝙀 😎
— IndianPremierLeague (@IPL) March 24, 2025
Ashutosh Sharma, take a bow! 🙇♂️
A #TATAIPL classic in Vizag 🤌
Updates ▶ https://t.co/aHUCFODDQL#DCvLSG | @DelhiCapitals pic.twitter.com/rVAfJMqfm7
आशुतोष शर्मा रहे जीत के हीरो
दिल्ली कैपिटल्स की इस शानदार जीत के हीरो दाएं हाथ के युवा बल्लेबाज आशुतोष शर्मा रहे. जिन्होंने 31 गेंद में 5 छक्के और इतने ही चौके की मदद से 66 रनों की तूफानी नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. दूसरी छोर से विकेट गिर रहे थे. लेकिन आशुतोष ने अपना नेचुरल गेम जारी रखा और अपनी टीम को जीत दिला दी. इस शानदार पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार से नवाजा गया.
Never gave up hope 💪
— IndianPremierLeague (@IPL) March 24, 2025
Never stop believing 👊
A special knock and match to remember for the ages 🥳#DC fans, how's the mood? 😉
Scorecard ▶ https://t.co/aHUCFODDQL#TATAIPL | #DCvLSG | @DelhiCapitals pic.twitter.com/la32ij2BDw
विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीता और लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. लखनऊ ने निर्धारित 20 ओवर में (209/8) का स्कोर बनाया.
A win for the ages 💙❤️ pic.twitter.com/DmeAgPoGES
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) March 24, 2025
दिल्ली का टॉप ऑर्डर पूरी तरह हुआ फेल
लखनऊ से जीत के लिए मिले 210 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए दिल्ली की ओर से पारी की शुरुआत जेक फ्रेजर-मैकगर्क और फाफ डु प्लेसिस ने की. लेकिन दिल्ली की शुरुआत किसी बुरे सपने की तरह रही और उन्होंने शार्दुल ठाकुर के पहले ही ओवर में दो विकेट गंवा दिए. शार्दुल ने पहले जेक फ्रेजर-मैकगर्क को 1 और फिर अभिषेक पोरेल को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया. इसके बाद समीर रिजवी को 4 रन के निजी स्कोर पर मणिमारन सिद्धार्थ ने पवेलियन भेज दिया.
Came in as impact sub, left as a match-winner! Top knock, Ashutosh Sharma! 🔥
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 24, 2025
WHAT. A. MATCH! 😍
PS. This was DC's highest-ever run chase! #IPLonJioStar 👉 #GTvPBKS, TUE, 25th MAR, 6:30 PM on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi & JioHotstar! pic.twitter.com/xdvUhbfkW2
दिल्ली की टीम एक समय पर 1.4 ओवर में 7 रन पर 3 विकेट गंवा चुकी थी. इसके बाद कप्तान अक्षर पटेल ने फाफ डु प्लेसिस के साथ मिलकर टीम का स्कोर 50 तक पहुंचा. लेकिन अक्षर दिग्वेश राठी की गेंद पर पूरन को कैच थमा बैठे. अक्षर ने 11 बॉल में 3 चौके और 1 छक्के के साथ 22 रन बनाए. अक्षर के बाद डु प्लेसिस भी 18 बॉल में 3 चौके और 2 छक्कों के साथ 29 रन बनाकर रवि बिश्नोई की गेंद पर मिलर को कैच थमा बैठे. इसके बाद दिल्ली के लिए बतौर इम्पैक्ट प्लेयर क्रीज पर आशुतोष शर्मा आए.
We are in for a show, folks 🍿
— IndianPremierLeague (@IPL) March 24, 2025
Spirited fightback from @DelhiCapitals 💪#DC need 3⃣9⃣ runs off 1⃣8⃣ deliveries
Updates ▶ https://t.co/aHUCFODDQL#TATAIPL | #DCvLSG pic.twitter.com/5QEvVcnmuW
ट्रिस्टन स्टब्स ने आशुतोष शर्मा के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया लेकिन वह 22 बॉल में 1 चौके और 3 छक्के के साथ 34 रन बनाकर मणिमारन सिद्धार्थ की बॉल पर 13वें ओवर की तीसरी बॉल बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखा दी. इसके बाद विप्रज निगम ने बल्ले के साथ तूफानी पारी खेली और दिल्ली को मैच में वापस ला दिया. उन्होंने 15 बॉल में 5 चौके और 2 छक्कों के साथ 39 रन बनाए.
लखनऊ के लिए मार्श और पूरन ने लगाए तूफानी अर्धशतक
इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए पारी की शुरुआत एडेन मार्कराम और मिशेल मार्श ने की और इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 46 रन जोड़े. लखनऊ को पहला झटका मार्कराम के रूप में लगा, जब वह 15 रन के निजी स्कोर पर विप्रज निगम का शिकार बने. इसके बाद मार्श के साथ मिलकर निकोलस पूरन ने टीम का स्कोर 133 रन तक पहुंचा दिया. लखनऊ के लिए दोनों बल्लेबाजों ने तूफानी पारी खेलीं और अर्धशतक लगाए.
FIFTY and going strong 💪
— IndianPremierLeague (@IPL) March 24, 2025
What an entertaining knock this has been so far from @NicholasPooran 😍
Updates ▶ https://t.co/aHUCFOD61d #TATAIPL | #DCvLSG | @LucknowIPL pic.twitter.com/h9GqktuB2B
लखनऊ के लिए मिशेल मार्श ने 36 बॉल में 6 तूफानी चौके और 6 गगनचुंबी छक्कों के साथ 72 रनों की पारी खेली. तो वहीं निकोलस पूरन ने भी बल्ले से तूफान मचा दिया. उन्होंने 30 बॉल में 6 धमाकेदार चौके और 7 आतिशी छक्के लगाए.
Innings break!
— IndianPremierLeague (@IPL) March 24, 2025
Mitchell Marsh and Nicholas Pooran guide @LucknowIPL to a competitive total of 209/8. 🔥
Will @DelhiCapitals be able to chase this total down? 🤔
Scorecard ▶ https://t.co/aHUCFODDQL#TATAIPL | #DCvLSG pic.twitter.com/n2tIIJrEIM
इन दोनों के अलावा लखनऊ के लिए डेविड मिलर ने 27, आयुष बदोनी ने 4, शाहबाज अहमद ने 9 रन बनाए, जबकि ऋषभ पंत, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, दिग्वेश राठी खाता भी नहीं खोल पाए. दिल्ली के लिए मिचेल स्टार्क ने 4 ओवर में 42 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए. कुलदीप यादव ने 2 और मुकेश कुमार व विप्रज निगम ने 1-1 विकेट हासिल किया.