हैदराबाद: आईपीएल 2025 के 60वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 10 विकेट से हरा दिया है. 200 रनों के लक्ष्य को गुजरात बिना कोई विकेट खोए 19 ओवर में ही हासिल कर लिया.
शुभमन गिल 93 और साईं सुदर्शन 108 रनों की शानदार पारी खेलकर ना सिर्फ अपनी टीम को प्लेऑफ में पहुंचा दिया है बल्कि बेंगलुरु और पंजाब को भी प्लेऑफ का टिकट मिल गया है.
- MUMBAI vs DELHI.
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 18, 2025
- May 21st.
- Wankhede Stadium.
ITS GOING TO BE CLASSIC..!!!! 💪 pic.twitter.com/KX3x6IJTNb
इस जीत के साथ गुजरात के 18 अंक हो गए हैं और वो अंक तालिका (IPL 2025 Points Table) में पहले स्थान पर पहुंच गई है, जबकि आरसीबी और पंजाब 17-17 अंकों के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं. अब प्लेऑफ के एक स्थान के लिए मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स रेस में हैं.
दिल्ली की हार से तीन टीमों को मिला प्लेऑफ (IPL 2025 playoff) का टिकट
दिल्ली कैपिटल्स के हारने की वजह से जहां गुजरात टाइटंस (GT) सीधे प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर गई, वहीं रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) को भी प्लेऑफ का टिकट मिल गया. अब प्लेऑफ की रेस में तीन टीमें हैं मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स हैं.
IPL POSTER FOR SHREYAS IYER MAGIC IN PUNJAB KINGS 👊 pic.twitter.com/PdNU6S9lly
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 18, 2025
लखनऊ के तीन मैच बचे हैं और वो यहां से अधिकतम 16 अंकों तक पहुंच सकती है. जबकि मुंबई और दिल्ली के दो-दो मैच बचे हैं और एक मुकाबला दोनों को एक-दूसरे से खेलने हैं. इस हिसाब से मुंबई या दिल्ली ही अब 17 या 18 अंक तक पहुंच सकती है.
IPL POSTER FOR RCB...!!! 🏆✅ pic.twitter.com/9VOjOIrSYP
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 18, 2025
मुंबई अगर दोनों मैच जीत जाती है तो उसके 18 अंक होंगे, जबकि दिल्ली अगर अपने दोनों मैच जीत जाती है तो उसके 17 अंक ही होंगे. इस लिए 17 अंकों के साथ आरसीबी और पंजाब ने भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है.
𝗡𝗲𝘅𝘁 𝗦𝘁𝗼𝗽: 𝗣𝗹𝗮𝘆𝗼𝗳𝗳𝘀 📍
— IndianPremierLeague (@IPL) May 18, 2025
Led by Shubman Gill, the 𝙂𝙪𝙟𝙖𝙧𝙖𝙩 𝙏𝙞𝙩𝙖𝙣𝙨 have made it to their third Top 4️⃣ finish in four years 🔥#GT fans, 2️⃣nd title loading? 🤔#TATAIPL | #DCvGT | @gujarat_titans pic.twitter.com/uJSCIFt9ub
DC vs GT मैच की हाइलाइट्स
मैच की बात करें तो अरुण जेटली स्टेडियम में गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 199 रन बनाए. जिसमें राहुल के नाबाद 112 रन शामिल थे. उसके बाद गुजरात ने शभमन गिल और साई सुदर्शन की दम पर 200 रनों के लक्ष्य को आसानी के साथ बिना कोई विकेट खोए 19 ओवर में ही हासिल कर लिया. गिल ने 53 गेंदों में 93 रनों की पारी खेली, जिसमें 7 छक्के और 3 चौके शामिल थे जबकि सुदर्शन ने 61 गेंदों पर 108 रनों की पारी खेली, जिसमें 4 छक्के और 12 चौके शामिल थे.
An exhibition of class and supremacy 😍
— IndianPremierLeague (@IPL) May 18, 2025
For his scintillating unbeaten 𝙏𝙊𝙉, Sai Sudharsan is the Player of the Match 🔥
Relive his impactful performance ▶️ https://t.co/NKTW0zjiMh #TATAIPL | #DCvGT | @gujarat_titans | @sais_1509 pic.twitter.com/G4k2JUbjOe