ETV Bharat / sports

DC vs GT: दिल्ली को मिली 10 विकेट से हार और तीन टीमों को मिल गया प्लेऑफ का टिकट - GUJARAT BEAT DELHI

DC vs GT मैच में दिल्ली की हार से GT, RCB और PBKS को प्लेऑफ का टिकट मिलने का जानें पूरा समीकरण

गुजरात ने दिल्ली को मिली 10 विकेट से हाराया
गुजरात ने दिल्ली को मिली 10 विकेट से हाराया (IANS PHOTO)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : May 18, 2025 at 11:53 PM IST

3 Min Read

हैदराबाद: आईपीएल 2025 के 60वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 10 विकेट से हरा दिया है. 200 रनों के लक्ष्य को गुजरात बिना कोई विकेट खोए 19 ओवर में ही हासिल कर लिया.

शुभमन गिल 93 और साईं सुदर्शन 108 रनों की शानदार पारी खेलकर ना सिर्फ अपनी टीम को प्लेऑफ में पहुंचा दिया है बल्कि बेंगलुरु और पंजाब को भी प्लेऑफ का टिकट मिल गया है.

इस जीत के साथ गुजरात के 18 अंक हो गए हैं और वो अंक तालिका (IPL 2025 Points Table) में पहले स्थान पर पहुंच गई है, जबकि आरसीबी और पंजाब 17-17 अंकों के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं. अब प्लेऑफ के एक स्थान के लिए मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स रेस में हैं.

दिल्ली की हार से तीन टीमों को मिला प्लेऑफ (IPL 2025 playoff) का टिकट

दिल्ली कैपिटल्स के हारने की वजह से जहां गुजरात टाइटंस (GT) सीधे प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर गई, वहीं रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) को भी प्लेऑफ का टिकट मिल गया. अब प्लेऑफ की रेस में तीन टीमें हैं मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स हैं.

लखनऊ के तीन मैच बचे हैं और वो यहां से अधिकतम 16 अंकों तक पहुंच सकती है. जबकि मुंबई और दिल्ली के दो-दो मैच बचे हैं और एक मुकाबला दोनों को एक-दूसरे से खेलने हैं. इस हिसाब से मुंबई या दिल्ली ही अब 17 या 18 अंक तक पहुंच सकती है.

मुंबई अगर दोनों मैच जीत जाती है तो उसके 18 अंक होंगे, जबकि दिल्ली अगर अपने दोनों मैच जीत जाती है तो उसके 17 अंक ही होंगे. इस लिए 17 अंकों के साथ आरसीबी और पंजाब ने भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है.

DC vs GT मैच की हाइलाइट्स

मैच की बात करें तो अरुण जेटली स्टेडियम में गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 199 रन बनाए. जिसमें राहुल के नाबाद 112 रन शामिल थे. उसके बाद गुजरात ने शभमन गिल और साई सुदर्शन की दम पर 200 रनों के लक्ष्य को आसानी के साथ बिना कोई विकेट खोए 19 ओवर में ही हासिल कर लिया. गिल ने 53 गेंदों में 93 रनों की पारी खेली, जिसमें 7 छक्के और 3 चौके शामिल थे जबकि सुदर्शन ने 61 गेंदों पर 108 रनों की पारी खेली, जिसमें 4 छक्के और 12 चौके शामिल थे.

ये भी पढ़ें

DC vs GT: केएल राहुल ने रचा इतिहास, विराट कोहली को छोड़ा पीछे, ऐसा कारनामा करने वाले बने भारत के पहले बल्लेबाज

हैदराबाद: आईपीएल 2025 के 60वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 10 विकेट से हरा दिया है. 200 रनों के लक्ष्य को गुजरात बिना कोई विकेट खोए 19 ओवर में ही हासिल कर लिया.

शुभमन गिल 93 और साईं सुदर्शन 108 रनों की शानदार पारी खेलकर ना सिर्फ अपनी टीम को प्लेऑफ में पहुंचा दिया है बल्कि बेंगलुरु और पंजाब को भी प्लेऑफ का टिकट मिल गया है.

इस जीत के साथ गुजरात के 18 अंक हो गए हैं और वो अंक तालिका (IPL 2025 Points Table) में पहले स्थान पर पहुंच गई है, जबकि आरसीबी और पंजाब 17-17 अंकों के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं. अब प्लेऑफ के एक स्थान के लिए मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स रेस में हैं.

दिल्ली की हार से तीन टीमों को मिला प्लेऑफ (IPL 2025 playoff) का टिकट

दिल्ली कैपिटल्स के हारने की वजह से जहां गुजरात टाइटंस (GT) सीधे प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर गई, वहीं रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) को भी प्लेऑफ का टिकट मिल गया. अब प्लेऑफ की रेस में तीन टीमें हैं मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स हैं.

लखनऊ के तीन मैच बचे हैं और वो यहां से अधिकतम 16 अंकों तक पहुंच सकती है. जबकि मुंबई और दिल्ली के दो-दो मैच बचे हैं और एक मुकाबला दोनों को एक-दूसरे से खेलने हैं. इस हिसाब से मुंबई या दिल्ली ही अब 17 या 18 अंक तक पहुंच सकती है.

मुंबई अगर दोनों मैच जीत जाती है तो उसके 18 अंक होंगे, जबकि दिल्ली अगर अपने दोनों मैच जीत जाती है तो उसके 17 अंक ही होंगे. इस लिए 17 अंकों के साथ आरसीबी और पंजाब ने भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है.

DC vs GT मैच की हाइलाइट्स

मैच की बात करें तो अरुण जेटली स्टेडियम में गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 199 रन बनाए. जिसमें राहुल के नाबाद 112 रन शामिल थे. उसके बाद गुजरात ने शभमन गिल और साई सुदर्शन की दम पर 200 रनों के लक्ष्य को आसानी के साथ बिना कोई विकेट खोए 19 ओवर में ही हासिल कर लिया. गिल ने 53 गेंदों में 93 रनों की पारी खेली, जिसमें 7 छक्के और 3 चौके शामिल थे जबकि सुदर्शन ने 61 गेंदों पर 108 रनों की पारी खेली, जिसमें 4 छक्के और 12 चौके शामिल थे.

ये भी पढ़ें

DC vs GT: केएल राहुल ने रचा इतिहास, विराट कोहली को छोड़ा पीछे, ऐसा कारनामा करने वाले बने भारत के पहले बल्लेबाज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.