नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के बीच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) दोनों फ्रैंचाइजी ने अपनी टीमों में दो बड़े बदलाव किए हैं. दोनों टीमों ने चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर हुए अपने खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट के रूप में दो युवा भारतीय खिलाड़ियों को अपनी टीम से जोड़ा है. आईपीएल 2025 में दोनों टीमों का अब तक का प्रदर्शन खराब रहा है. प्वाइंट्स टेबल में हैदराबाद और चेन्नई सबसे नीचे क्रमश: नौंवे और 10वें स्थान पर काबिज है.
CSK ने म्हात्रे को बनाया गायकवाड़ का रिप्लेसमेंट
चेन्नई सुपर किंग्स के नियमित कप्तान रुतुराज गायकवाड़ चोट के कारण आईपीएल के बचे हुए सीजन से बाहर हो गए हैं. 5 बार की चैंपियन सीएसके ने उनके रिप्लेसमेंट के रूप में युवा सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे को अपनी टीम ने शामिल किया है. घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए खेलने वाले म्हात्रे ने 9 प्रथम श्रेणी मैच और 7 लिस्ट ए गेम खेले हैं, जिसमें उन्होंने 962 रन बनाए हैं.
🚨LION ALERT ‼️
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 14, 2025
Mumbai youngster Ayush Mhatre drafted as a replacement for Ruturaj Gaikwad who had suffered an elbow fracture earlier. #WhistlePodu 🦁💛 pic.twitter.com/PGMDH12J9q
पिछले साल लिस्ट ए क्रिकेट में 150 से अधिक रन बनाने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज का यशस्वी जायसवाल का रिकॉर्ड तोड़ने वाले 17 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज को CSK ने 30 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा है. मुंबई से दूर विरार के रहने वाले म्हात्रे ने अभी तक प्रतिस्पर्धी टी20 क्रिकेट का कोई मैच नहीं खेला है. उन्होंने यूएई में 2024/25 पुरुष अंडर-19 एशिया कप में भारत के लिए 3 मैचों में 176 रन बनाए हैं.
SRH ने स्मरण रविचंद्रन को किया साइन
वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद ने चोटिल ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जम्पा की जगह स्मरण रविचंद्रन को चुना है. बेंगलुरु से ताल्लुक रखने वाले युवा बल्लेबाज रविचंद्रन 7 प्रथम श्रेणी मैच, 10 लिस्ट ए मैच और 6 टी20 खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने कुल 1100 से अधिक रन बनाए हैं.
Welcome aboard, Smaran. 🔥
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) April 14, 2025
He joins our squad as the replacement of Adam Zampa, who is ruled out due to injury. #PlayWithFire | #TATAIPL2025 pic.twitter.com/YC6Xl6u8Kv
21 वर्षीय बाएं हाथ का यह बल्लेबाज घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक के लिए खेलता है. इस साल की शुरुआत में विजय हजारे ट्रॉफी में टीम के विजयी अभियान में उन्होंने 516 रन बनाए थे. रविचंद्रन भी 30 लाख रुपये में सनराइजर्स हैदराबाद में शामिल हुए हैं.