नई दिल्ली : इंडियन प्रीमीयर लीग (IPL) के 18वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है. इससे पहले गुरुवार को मुंबई में सभी 10 टीमों के कप्तानों की बैठक आयोजित की गई. इस मीटिंग में कई बड़े फैसले लिए गए और कई नियमों में बदलाव के साथ-साथ कई नए नियम जोड़े गए.
गेंद पर लार के इस्तेमाल से हटा बैन
कोविड-19 महामारी के लगभग 5 साल बाद गुरुवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आगामी आईपीएल 2025 में गेंद पर लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध हटा दिया. यह कदम आगामी सीजन की शुरुआत से पहले आईपीएल के कप्तानों की बैठक के बाद उठाया गया. अधिकांश कप्तान आईपीएल समिति के प्रस्ताव पर सहमत हुए, जिससे यह कोविड-19 महामारी के बाद इस प्रतिबंध को हटाने वाली पहली बड़ी क्रिकेट प्रतियोगिता बन गई.
🚨 BIG BREAKING FOR IPL 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 20, 2025
- Bowlers can use Saliva in IPL, BCCI has lifted the ban. [Bharat Sharma from PTI] pic.twitter.com/K8XQWL0qN0
बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने पीटीआई को बताया, 'लार पर प्रतिबंध हटा लिया गया है. अधिकांश कप्तान इस कदम के पक्ष में थे. कुछ को इसे फिर से लागू करने पर संदेह था, कुछ ने इस पर अपनी सहमति नहीं जताई, लेकिन अधिकांश ने इस कदम का समर्थन किया'.
कोरोना महामारी के दौरान लागू हुआ था ये नियम
बता दें कि, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने कोविड-19 महामारी के दौरान एहतियात के तौर पर गेंद को चमकाने के लिए लार लगाने की सदियों पुरानी प्रथा पर प्रतिबंध लगा दिया था क्योंकि महामारी के दौरान डॉक्टरों ने सख्त स्वच्छता प्रोटोकॉल और शारीरिक दूरी की वकालत की थी. 2022 में, आईसीसी ने इस बैन को स्थायी कर दिया. महामारी के बाद आईपीएल ने भी अपनी खेल शर्तों में आईसीसी के इस प्रतिबंध को शामिल किया था.
𝗖𝗮𝗽𝘁𝗮𝗶𝗻𝘀 𝗖𝗮𝘁𝗰𝗵-𝘂𝗽 🫡
— IndianPremierLeague (@IPL) March 20, 2025
The 🔟 skippers gather for the #TATAIPL 2025 Captains’ Meet. pic.twitter.com/x987lO15Ew
इम्पैक्ट प्लेयर रूल पर हुई चर्चा
कप्तानों की बैठक के एजेंडे में विवादास्पद इम्पैक्ट प्लेयर रूल भी था जिसे बीसीसीआई ने पहले ही कम से कम 2027 तक बढ़ा दिया है. रोहित शर्मा और हाल ही में हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ियों ने खेलने की रणनीति पर अपनी आपत्ति व्यक्त की है. अधिकारी ने कहा, 'हालांकि कुछ लोगों ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम पर आपत्ति जताई है, लेकिन इससे अनकैप्ड बल्लेबाजों और गेंदबाजों को फायदा हुआ है, जिन्हें अन्यथा खेलने का मौका नहीं मिलेगा'.
🚨 IMPACT PLAYER RULE STAYS. 🚨
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 20, 2025
- The BCCI has decided to continue with the Impact Player Rule. (Gaurav Gupta). pic.twitter.com/Baae6P4mFO
वाइड गेंद के लिए डीआरएस में बदलाव
बीसीसीआई ने ऊंचाई वाली वाइड और ऑफ स्टंप के बाहर की वाइड के लिए डीआरएस के इस्तेमाल को भी मंजूरी दे दी है. अधिकारी ने कहा, 'ऑफ स्टंप के बाहर की वाइड और ऊंचाई वाली वाइड के बारे में फैसला करने के लिए हॉक आई और बॉल ट्रैकिंग का इस्तेमाल किया जाएगा'.
🚨 TWO BALLS IN THE SECOND INNINGS IN IPL 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 20, 2025
- The 2nd ball will come into play after the 11th over of the 2nd innings in an IPL match, this is to counter the dew factor. [Vijay Tagore from Cricbuzz] pic.twitter.com/hKhivzSKVG
दूसरी पारी में बदली जाएगी एक गेंद
बैठक में यह भी तय किया गया कि शाम के खेल की दूसरी पारी में 11वें ओवर के बाद ओस के कारण एक गेंद बदली जाएगी. एक अधिकारी ने कहा, 'यह नियम में बदलाव नहीं है, यह टीमों और अंपायरों के बीच इस साल के लिए एक समझ है. बदली गई गेंद में घिसावट होगी ये गेंद पुरानी ही होगी'.
UPDATES ON 2ND BALL RULE:
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 20, 2025
- It'll be used in the 2nd innings.
- It'll come into play after the 11th over.
- The umpire will determine whether the ball needs to be changed.
- It'll be decided on the presence of dew.
- Unlikely to be used in the afternoon matches. (Cricbuzz). pic.twitter.com/XyO2jqGRMx