नई दिल्ली: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए बलात्कार-हत्या मामले पर भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने आक्रोश व्यक्त किया है. इन दोनों क्रिकेटर्स ने इस मामले पर सोशल मीडिया पर लिखा है, जिससे साफ पता चलता है कि ये दोनों क्रिकेटर इस मामले से किताना ज्यादा निराश हैं.
अय्यर ने महिला ट्रेनी डॉक्टर के लिए की न्याय की मांग
इस मामले पर भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'इतने सालों में कुछ भी नहीं बदला है. ये जो बर्बर घटना हुई है, उससे हम पूरी तरह से स्तब्ध हैं. ये महत्वपूर्ण है कि इस मामले में हर अपराधी को दोषी ठहराया जाए और उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाए. हमें न्याय चाहिए'.
INSTAGRAM STORY OF SHREYAS IYER 🔥
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 15, 2024
- Justice for Women...!!!!! pic.twitter.com/NQsmittPcM
बुमराह भी चाहते हें ट्रेनी डॉक्टर के लिए इंसाफ
तो वहीं इस पूरे मामले के ऊपर भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा कि, 'महिलाओं को अपना रास्ता बदलने के लिए मत कहो, बल्कि रास्ते को ही बदलो. हर महिला इससे बेहतर की हकदार है'. आपको बता दें कि ये पोस्ट बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था, जिसे जसप्रीत बुमराह ने अपने स्टोरी पर लगाया है.
Jasprit Bumrah's Instagram story . 🙏 pic.twitter.com/xMf6lObHQq
— ` (@FourOverthrows) August 15, 2024
महिला ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हुई हत्या
आपको बता दें कि 9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ वीभत्स घटना को अजाम दिया गया, जहां महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या की घटना हुआ, अस्पताल के सेमिनार हॉल में अर्धनग्न अवस्था में महिला ट्रेनी डॉक्टर मृत पाई गई थी. इसके बाद से इस केस पर लोगों का गुस्ता फुट रहा है और सभी न्याय की मांग कर रहे हैं.