नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली को सबसे ज्यादा फिटनेस के प्रति सजग खिलाड़ी माना जाता है. जिम में घंटों बिताने वाला यह फिट खिलाड़ी अपने खान-पान को लेकर काफी सजग है. विराट कोहली की फिटनेस के चर्चे पूरी दुनिया में होते हैं. क्या आप जानते हैं कि इस दिग्गज ने एक बार लंच के दौरान कॉकरोच खाने की गलती करने वाले थे? विराट कोहली ने खुद इस बात को सभी के साथ शेयर किया.
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतकर टी20I फॉर्मेट को अलविदा कहने वाले विराट कोहली अब बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू मैदान पर टेस्ट सीरीज की तैयारी में जुटे हैं. पहला टेस्ट मैच 19 सितंबर से चेन्नई में खेला जाएगा. और अब पूरी भारतीय टीम चेन्नई पहुंच चुकी है. इस सीरीज से पहले हम आपको एक ऐसी घटना के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में ज्यादातर लोग नहीं जानते. साल 2016 में विराट कोहली ने बताया था कि वह एक बार गलती से कॉकरोच खा लेने वाले थे.
विराट कोहली कॉकरोच खा लेते
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने साल 2016 में इस घटना का जिक्र किया था. उन्होंने अपने क्लोथिंग ब्रांड 'wrogn' के लॉन्च के दौरान यह मजेदार घटना सुनाई थी. विराट कोहली ने बताया कि जब वह मलेशिया दौरे पर गए थे, तो वह एक बहुत बड़ी गलती करने वाले थे, लेकिन सही समय पर रुक गए. एक रेस्टोरेंट में लंच के दौरान वह आम का अचार समझकर कॉकरोच खाने वाले थे. फिर किसी ने उन्हें बताया कि वह कॉकरोच खाने जा रहे हैं. यह जानकर विराट एकदम हैरान रह गए, क्योंकि उन्हें लगा था कि वह अचार है.
यह जानकर हर कोई हैरान रह जाएगा कि विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ी के खाने में ऐसी गलती हो सकती है. वह अचार की जगह एक बहुत बड़ा कॉकरोच खा लेते. लेकिन किसी ने उन्हें यह गलती करने से रोक दिया.