ETV Bharat / sports

इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया ए टीम का ऐलान, अभिमन्यु ईश्वरन बने कप्तान, ईशान किशन और करुण नायर भी स्क्वाड में शामिल - INDIA VS ENGLAND

इंग्लैंड दौरे के लिए भारत ए टीम के 20 सदस्यीय दल का ऐलान हो गया है. जिसका उपकप्तान ध्रुव जुरेल को बनाया गया है.

India A squad Announced for England
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी (IANS)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : May 16, 2025 at 10:18 PM IST

3 Min Read

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम 20 जून से इंग्लैंड के साथ उन्हीं के घर में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली हैं. उससे पहले इंडिया ए टीम इंग्लैंड में जलवा बिखेरेगी. ऐसे में इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की ए टीम का ऐलान हो गया है. टीम की कप्तानी अभिमन्यु ईश्वरन को सौंपी गई है. इसके साथ ही टीम में ईशान किशन और करुण नायर को भी शामिल किया गया है. इतना ही नहीं बल्कि शुभमन गिल और साई सुदर्शन भी इंडिया ए टीम के साथ आईपीएल प्लेऑफ के बाद जुड़ेंगे.

जानिए कब और कहा होंगे मैच
बता दें कि, 30 मई से शुरू हो रहे इंग्लैंड दौरे के लिए भारत 'ए' टीम ऐलान कर दिया है. इसमें शामिल खिलाड़ियों को भारत की सीनियर टीम में जगह दी जाने की उम्मीद है. भारत ए को इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो मैच खेलने हैं. इसमें पहला मैच 30 मई-2 जून को कैंटरबरी में और दूसरा मैच 6-9 जून को नॉर्थम्प्टन में खेला जाएगा. इसके अलावा सीनियर भारतीय टेस्ट टीम के खिलाफ इंडिया ए एक इंट्रा-स्क्वाड मैच खेलेगी जो 13-16 जून को बेकेनहैम में खेला जाएगा.

गिल और सुदर्शन भी जुड़ेंगे टीम के साथ
दरअसल, इंडिया ए की टीम में कुल 20 खिलाड़ियों को जगह दी गई है. 18 सदस्यीय टीम की घोषणा करते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कहा कि, शुभमन गिल और बी साई सुदर्शन 3 जून को आईपीएल 2025 के समाप्त होने के बाद इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दूसरे मैच से पहले भारत 'ए' टीम में शामिल होंगे.

दिसंबर 2016 में चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक लगाने वाले करुण नायर ने विदर्भ की रणजी ट्रॉफी जीतने वाले 2024/25 सीजन में 53.93 की औसत से 863 रन बनाए और टूर्नामेंट के चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने. उन्होंने पिछले दो सीजन में डिवीजन 1 काउंटी चैंपियनशिप में नॉर्थम्पटनशायर के लिए भी खेला और 14 पारियों में, उन्होंने 56.61 की औसत से 736 रन बनाए जिसमें दो शतक और नाबाद 202 रन का उच्चतम स्कोर शामिल है. अब उनकी वापसी हो चुकी है.

इन खिलाड़ियों को भी मिला मौका
भारत 'ए' टीम का उपकप्तान ध्रुव जुरेल को बनाया गया है. उनके अलावा टीम में यशस्वी जायसवाल, नीतीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा और सरफराज खान जैसे खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है. टीम में मानव सुथार, तनुश कोटियन, अंशुल कंबोज, हर्ष दुबे जैसे अनकैप्ड खिलाड़ियों को भी जगह मिली है. भारतीय ए टीम के खिलाड़ियों को 25 मई को इंग्लैंड के लिए रवाना होना है.

इंग्लैंड दौरे के लिए भारत ए टीम: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल (उपकप्तान और विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, तनुष कोटियन, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, रुतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, तुषार देशपांडे, हर्ष दुबे.

नोट: शुभमन गिल और साई सुदर्शन दूसरे मैच से पहले टीम में शामिल होंगे.

ये खबर भी पढ़ें : वानखेड़े में रोहित शर्मा स्टैंड का हुआ अनावरण, सीएम देवेंद्र फडणवीस ने किया बड़ा वादा

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम 20 जून से इंग्लैंड के साथ उन्हीं के घर में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली हैं. उससे पहले इंडिया ए टीम इंग्लैंड में जलवा बिखेरेगी. ऐसे में इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की ए टीम का ऐलान हो गया है. टीम की कप्तानी अभिमन्यु ईश्वरन को सौंपी गई है. इसके साथ ही टीम में ईशान किशन और करुण नायर को भी शामिल किया गया है. इतना ही नहीं बल्कि शुभमन गिल और साई सुदर्शन भी इंडिया ए टीम के साथ आईपीएल प्लेऑफ के बाद जुड़ेंगे.

जानिए कब और कहा होंगे मैच
बता दें कि, 30 मई से शुरू हो रहे इंग्लैंड दौरे के लिए भारत 'ए' टीम ऐलान कर दिया है. इसमें शामिल खिलाड़ियों को भारत की सीनियर टीम में जगह दी जाने की उम्मीद है. भारत ए को इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो मैच खेलने हैं. इसमें पहला मैच 30 मई-2 जून को कैंटरबरी में और दूसरा मैच 6-9 जून को नॉर्थम्प्टन में खेला जाएगा. इसके अलावा सीनियर भारतीय टेस्ट टीम के खिलाफ इंडिया ए एक इंट्रा-स्क्वाड मैच खेलेगी जो 13-16 जून को बेकेनहैम में खेला जाएगा.

गिल और सुदर्शन भी जुड़ेंगे टीम के साथ
दरअसल, इंडिया ए की टीम में कुल 20 खिलाड़ियों को जगह दी गई है. 18 सदस्यीय टीम की घोषणा करते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कहा कि, शुभमन गिल और बी साई सुदर्शन 3 जून को आईपीएल 2025 के समाप्त होने के बाद इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दूसरे मैच से पहले भारत 'ए' टीम में शामिल होंगे.

दिसंबर 2016 में चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक लगाने वाले करुण नायर ने विदर्भ की रणजी ट्रॉफी जीतने वाले 2024/25 सीजन में 53.93 की औसत से 863 रन बनाए और टूर्नामेंट के चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने. उन्होंने पिछले दो सीजन में डिवीजन 1 काउंटी चैंपियनशिप में नॉर्थम्पटनशायर के लिए भी खेला और 14 पारियों में, उन्होंने 56.61 की औसत से 736 रन बनाए जिसमें दो शतक और नाबाद 202 रन का उच्चतम स्कोर शामिल है. अब उनकी वापसी हो चुकी है.

इन खिलाड़ियों को भी मिला मौका
भारत 'ए' टीम का उपकप्तान ध्रुव जुरेल को बनाया गया है. उनके अलावा टीम में यशस्वी जायसवाल, नीतीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा और सरफराज खान जैसे खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है. टीम में मानव सुथार, तनुश कोटियन, अंशुल कंबोज, हर्ष दुबे जैसे अनकैप्ड खिलाड़ियों को भी जगह मिली है. भारतीय ए टीम के खिलाड़ियों को 25 मई को इंग्लैंड के लिए रवाना होना है.

इंग्लैंड दौरे के लिए भारत ए टीम: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल (उपकप्तान और विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, तनुष कोटियन, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, रुतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, तुषार देशपांडे, हर्ष दुबे.

नोट: शुभमन गिल और साई सुदर्शन दूसरे मैच से पहले टीम में शामिल होंगे.

ये खबर भी पढ़ें : वानखेड़े में रोहित शर्मा स्टैंड का हुआ अनावरण, सीएम देवेंद्र फडणवीस ने किया बड़ा वादा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.